GAS COMPANY SHARE |
शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से गैस कंपनियों के शेयरों में भी अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली है और अनुमान यह लगाया जा रहा है कि यह बढ़त आने वाले कुछ दिनों तक बनी रह सकती है गैस कंपनियों के शेयरों में अभी भी निवेश के मौके हैं वर्ष 2021 की आखिरी तिमाही और वर्ष 2022 की पहली तिमाही में इन की कंपनियों में निवेश करके अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है आइए एक नजर डालते हैं गैस कंपनियों के शेयरों की विस्तृत जानकारी पर
गैस कंपनी शेयर सूची GAS COMPANY SHARE LIST
- GAIL
- IGL
- GUJRAT GAS
- MAHANAGAR GAS
- REFEX INDUSTRIES
- BOMBAY OXYGEN
- BHAGWATI OXYGEN
- KABSONS INDUSTRIES
- GAGAN GASES LTD
- ONGC
इन गैस कंपनियों के अतिरिक्त भारत में और भी कई महत्व पूर्ण गैस कम्पनियाँ है
2 GAIL ( गेल इंडिया लिमिटेड)
GAIL भारत में गैस उत्खनन करने वाली प्रमुख तकनीकी कंपनी है किस कंपनी की स्थापना अगस्त 1984 में नई दिल्ली में की गई थी भारत सरकार के अधीनस्थ यह कंपनी भारतवर्ष में गैस उत्खनन का कार्य करती है long term के लिए इस कंपनी में निवेश किया जा सकता है भारत सरकार के अधीनस्थ इस कंपनी के शेयरों में लोगों का विश्वास है GAIL India limited share price target ₹220 आने वाले कुछ दिनों में इस कंपनी के शेयरों में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिल सकती है अनुमान यहां लगाया जा रहा है कि अगले 6 महीनों का नजरिया रखकर यदि इस कंपनी में निवेश किया जाए तो ₹220 तक के स्तर मिल सकते हैं इस समय इस शेयर की कीमत ₹163.00 के आसपास है
गुजरात गैस gujrat gas
गैस कंपनियों में गुजरात गैस का प्रमुख स्थान हैं Gujarat state petronet ग्रुप की इस कंपनी का मुख्यालय अहमदाबाद में है इसकी स्थापना 2012 में की गई थी मौजूदा समय में गुजरात गैस शेयर प्राइस ₹605 है यदि पिछले 6 महीनों में इस शहर पर नजर डालें तो इस शहर में ₹245 की बढ़त बनाई है फरवरी 2021 को इस शेयर की कीमत ₹380 के आसपास थी जो अब ₹605 पर ट्रेड कर रहा है अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 6 महीने में इस शेयर की कीमतों में ₹255.00 की बढ़त देखी जा सकती है रु 860.00 का नजरिया बनाकर इस गैस कंपनी के शेयर में निवेश किया जा सकता है
3 Mahanagar Gas
महानगर गैस महाराष्ट्र सरकार का एक उद्यम है इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है Mahanagar Gas की स्थापना वर्ष 1995 में की गई थी यह एक भारतीय प्राकृतिक गैस वितरण कंपनी है प्रमुख गैस कंपनियों में इस कंपनी का भी महत्वपूर्ण स्थान है निवेश की दृष्टि से इस कंपनी के शेयरों में निवेश बिल्कुल सही है महाराष्ट्र सरकार के अधीनस्थ इस कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में ₹153 के आसपास बढ़त हुई है और आने वाले समय में यदि गैस कंपनियों के शेयरों में तेजी आई तो इस कंपनी के शेयर में भी अच्छी खासी बढ़त देखने को मिल सकते हैं मौजूदा समय में इस कंपनी के शेयर 1229.00 रुपए के आसपास है
इन कंपनियों के अतिरिक्त और भी कई महत्वपूर्ण गैस कंपनियां हैं जिनके शेयरों में निवेश किया जा सकता है
उपयुक्त गैस कंपनियों के शेयरों के टारगेट प्राइस अनुमानित हैं निवेशकों को चाहिए कि अपने विवेक से काम लें