बैंक एफडी कमाई की गारंटी एवं सुरक्षित निवेश |
किसी भी बैंक में फिक्स डिपॉजिट करना आज भी एक सुरक्षित निवेश माना जाता है बैंक fixed deposit, मैचुअल फंड शेयर मार्केट या अन्य निवेशों से काफी सुरक्षित है पिछले कुछ दिनों से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का चलन काफी बढ़ गया है लोग शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं किसी बैंक के शेयर खरीदना मैचुअल फंड खरीदना बॉन्ड खरीदना या ऑनलाइन गोल्ड खरीद कर निवेश कर रहे हैं
किन्तु आज भी fixed deposit 100% एक विश्वसनीय निवेश है यदि आपको आने वाले कुछ समय में पैसे की बहुत ही जरूरत है और अपनी जमा पूंजी पर किसी भी प्रकार का जोखिम लेना नहीं चाहते हैं तो आपके लिए फिक्स डिपाजिट FD एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है
Bank FD |
बैंक में फिक्स डिपॉजिट करने के फ़ायदे
सुरक्षित निवेश
पूर्व निर्धारित ब्याज दर
Fixed deposit पर कर्ज की सुविधा
शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव की चिंता नहीं
बैंक में FD फिक्स डिपाजिट कैसे करें
किसी भी बैंक में फिक्स डिपॉजिट करने के लिए आपको उस बैंक का अकाउंट होल्डर होना आवश्यक है बैंक में फिक्स डिपॉजिट करने के लिए अब आपको बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे घर बैठे आप ऑनलाइन तरीके से बैंक एफडी कर सकते हैं
ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से अब आप अपने सेविंग अकाउंट से फिक्स डिपाजिट आसानी से कर सकते हैं
निर्धारित समय पर यह समय से पहले आप बैंक एफडी से पैसे निकाल भी सकते हैं किंतु निर्धारित समय से पहले एफडी तोड़ने पर आपको दिए जाने वाले ब्याज में भारी कटौती की जा सकती है
कुछ प्रमुख बैंकों की फिक्स डिपाजिट दर
FD interest rate
SBI Bank 5.30%
Axis Bank 5.40%
ICICI Bank 5.35%
PNB Bank 5.10%
HDFC Bank 5.15 %
एकमुश्त जमा धनराशि पर 3 वर्षों+1 दिन के लिए ब्याज दर (उपरोक्त बैंकों के fixed deposit rate में भिन्नता हो सकती है) बैंक समय-समय पर फिक्स डिपाजिट ब्याज दर में परिवर्तन करती रहती हैं
fixed deposit या share निवेश के लिए क्या है बेहतर
बैंक में फिक्स डिपाजिट करना या स्टॉक मार्केट से शेयर खरीदना दोनों के अपने अलग-अलग फायदे हैं और कुछ नुकसान भी हैं उदाहरण के तौर पर यदि आप बैंक में फिक्स डिपॉजिट करते हैं तो अगले 3 वर्षों के लिए आपको 5 % से ऊपर की व्याज दर आप की जमा पूंजी पर दी जाएगी किंतु यदि शेयर मार्केट में उसी बैंक के शेयरों में निवेश किया जाए तो इससे काफी अच्छा रिटर्न मिल सकता है किंतु शेयर में फिक्स डिपाजिट की तरह कमाई की 100% गारंटी नहीं होती है
मौजूदा समय में फिक्स डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली बैंक
एसबीआई बैंक एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक और भी कई प्रमुख बैंक हैं जो FD पर सबसे ज्यादा interest rate दे रही हैं
Fixed deposit एक सुरक्षित एवं विश्वसनीय निवेश है निवेश के अन्य विकल्पों के साथ साथ लोग बैंक में फिक्स डिपॉजिट भी करते हैं