Top 3 multibagger share 2021 |
शेयर बाजार में हजारों की तादात में एक्सचेंजेंस में शेयर लिस्टेड होते हैं लेकिन कुछ छोटी कंपनियों के शेयर आगे चलकर बहुत अच्छा मुनाफा अपने निवेशकों को देते हैं कई जानकारों का मानना है ऐसे शेयर आगे चलकर मल्टीबैगर शेयर साबित होते हैं। मल्टीबैगर शेयर कौन-कौन से हो सकते हैं? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो मैं आज इसके उत्तर में आपको कुछ ऐसे मल्टीबैगर शेयर बताऊंगा जिसमें आप निवेश करके अच्छा लाभ अर्जित कर सकते हैं .
Top 3 multibagger share कौन से हैं |
best multibagger stocks to buy now in 2021
1 HSCL
सबसे पहले हम बात करना चाहेंगे HSCL शेयर के बारे में यह एक यह है कि स्मॉल कैप की कंपनी है अगर इसका मार्केट कैपिटल लाइजेशन देखा जाए तो 2000 करोड़ का है और इस शेयर की अभी की कीमत ₹50 है अगर हम इस कंपनी का ऑल टाइम रिटर्न देखें तो इस कंपनी ने बहुत अच्छा रिटर्न दिया है इस कंपनी ने 5520% का मुनाफा अपने निवेशकों को दिया है अगर हम इस कंपनी के शेयर होल्डर्स की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 45% और थोड़े बहुत म्युचुअल फंड है और पब्लिक का निवेश 53.92% है यह शेयर आने वाले समय में मल्टीबैगर शेयर साबित हो सकता है
2 HSIL
दूसरा शेयर जो है वह है HSIL यह कंपनी बिल्डिंग प्रोडक्ट्स सेरेमिक और भी बहुत कुछ बनाती है और अभी इस कंपनी का शेयर ₹200 के आसपास ट्रेड कर रहा है अगर हम इस शेयर का ऑल टाइम रिटर्न देखे तो इस शेयर ने हमें 1475% का मुनाफा दिया है यह स्माल कैप की कंपनी है अगर चार्ट के अनुसार देखे तो यह कंपनी अपने लगातार हायर हाई को टच कर रही अगर आप अभी यहां पर निवेश करते हैं तो आने वाले समय में अच्छा मुनाफा अर्जित कर सकते हैं क्योंकि HSIL आने वाले समय में मल्टीबैगर शेयर साबित हो सकता है
3 RALLIS INDIA LIMITED
तीसरा शेयर रैलिस इंडिया लिमिटेड या शेयर टाटा ग्रुप का बहुत ही अच्छा शेयर है फर्टिलाइजर और एग्रो केमिकल सेक्टर की एक कंपनी है यह एक स्मॉलकैप की कंपनी है इसका मार्केट capitalisation 5000 करोड़ के आसपास है यह शेयर अभी ₹300 के आसपास ट्रेड कर रहा है अगर हम इसका ऑल टाइम रिटर्न देखे तो इस शेयर ने अपने निवेशकों को 2690% का मुनाफा दिया है इस कंपनी के फंडामेंटल भी अच्छे हैं कंपनी को चार्ट के अनुसार देखा जाए तो वे अपने हायर हाई को टच कर रही है आप इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं आने वाले समय में रैलिस इंडिया लिमिटेड एक मल्टीबैगर शेयर साबित हो सकता है
Top 3 multibagger share की पूर्ण जानकारी |
मल्टीबैगर शेयर किसे कहते हैं
ऐसे शेयर या स्टॉक जो अपनी लागत से कई गुना ज्यादा रिटर्न देते हैं उन्हें Multibaggers कहते है। ये ऐसे स्टॉक होते हैं जिनकी कीमत कम होती है और वह मजबूत कंपनी होती है। इस प्रकार यह शेयर शानदार निवेश का विकल्प होते हैं। Multibagger स्टॉक कंपनियां कॉर्पोरेट शासन में मजबूत होती हैं और ऐसे व्यवसाय करतीं हैं जो थोड़े समय के भीतर तेज ग्रोथ कर सकतीं हैं। इस तरह की कंपनियों के शेयर को मल्टीबैगर शेयर कहते हैं
शेयरों में निवेश करने से पहले इन 5 बातों का ध्यान रखें
- जोखिम का आकलन करें
- अपनी आय को नियमित करके निवेश करें
- अपने लक्ष्य को तय करें
- अपना risk or reward मैनेज करें
- चुनिंदा शेयरों पर नजर रखें
मल्टीबैगर शेयरों की सूची
- HSCL
- HSIL
- RALLIS INDIA LIMITED
इन शेयरों में अभी से लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करके आप आने वाले समय में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता हैं
Stock market subject to risk
यह लेख आपको सिर्फ जानकारी देने के लिए है निवेश करने के लिए आप अपने विवेक से स्वयं निर्णय लें क्योंकि इसमें वित्तीय जोखिम शामिल है