Dr reddys ने आज कोविड-19 की वैक्सीन लांच की है रूस की इस वैक्सीन नाम Sputnik V है इसकी एक डोज की कीमत ₹995 है vaccine launch के बाद डॉक्टर रेड्डीज के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है
फार्मा सेक्टर की इस कंपनी में अभी भी निवेश के मौके हैं यदि पिछले 1 महीने पर मैं डॉ रेड्डीज लैब के शेयरों पर नजर डालें तो लगभग ₹1200 से ऊपर बढ़त बनाकर यह शेयर अभी भी मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है आज जबकि इस कंपनी ने कोविड-19 की वैक्सीन लांच कर दी है तो इस share की कीमतों में और भी मजबूती का अनुमान लगाया जा रहा है इसके साथ आज ही डॉ रेड्डीज लैब ने अपने तिमाही मार्च 2021 का फाइनेंसियल रिजल्ट भी घोषित कर दिया है
Dr reddys की कोविड-19 की वैक्सीन Sputnik v की एक डोज की कीमत ₹995 है यह जल्द ही मार्केट में उपलब्ध हो जाएगी
भारत सरकार ने रूस की कोविड-19 की वैक्सीन इस वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है अब भारत में तीन तरह के कोविड-19 वैक्सिंग के टीके उपलब्ध है
रूस की इस वैक्सीन को भारत में ऑल आपातकालीन प्रयोग के लिए डॉ रेड्डीज लैब के द्वारा भारत में उपलब्ध कराया जाएगा केंद्र सरकार ने भी इस वैक्सीन को आपातकालीन प्रयोग के लिए अनुमति दे दी है
Dr reddys launch covid-19 vaccine