आज हम बात करेंगे इंडियन कमोडिटी मार्केट के विषय में कमोडिटी मार्केट का अर्थ भारतीय वस्तु बाजार या भारतीय वायदा बाजार होता है! दोस्तों यह पोस्ट उन लोगों के लिए जो कमोडिटी मार्केट में नए निवेशक है या जो कमोडिटी मार्केट में निवेश करने की इच्छा रखते हैं
कमोडिटी बाजार में क्या खरीदा और बेचा जाता है
दोस्तों जैसे शेयर बाजार में शेयर की खरीदी और बिकवाली होती है उसी प्रकार कमोडिटी बाजार में भी खरीद और बिक्री होती लेकिन कमोडिटी बाजार में शेयर की खरीदी या बिकवाली नहीं होती कमोडिटी मार्केट में प्राथमिक अर्थव्यवस्था की वस्तुएं खरीदी और बेंची जाती है जैसे कि गेंहू, सोयाबीन, मक्का, जैसे कृषि उत्पाद और खनन से प्राप्त वस्तुएं जैसे सोना, चांदी, कच्चा तेल, गैस आदि का व्यापार होता है .
कमोडिटी मार्केट के मुख्य एक्सचेंज कौन से हैं
दोस्तों भारत में मुख्य रूप से कमोडिटी मार्केट 2 बड़े एक्सचेंज हैं
1 MCX मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज
2 NCDX नेशनल कमोडिटी & डेरिवेटिव्स एक्सचेंज
भारत में कमोडिटी की सॉफ्टवेयर बेस्ट ट्रेडिंग की शुरुआत MCX में नवंबर 2003 और NCDX 15 दिसंबर 2003 में हुई थी दोस्तों MCX में खनन से उत्पन्न वस्तुओं का व्यापार होता है इसमें मुख्य रूप से शामिल हैं सोना, चांदी, कोपर, कच्चा तेल और नेचुरल गैस और NCDX में कृषि उत्पादों का व्यापार होता है जैसे कि सोयाबीन, मक्का, गेहूं, चना, चीनी सोयाबीन तेल, सरसों, जीरा आदि
कमोडिटी बाजार का खुलने और बंद होने का समय क्या है
अभी जो 2021 में MCX का जो मार्केट ट्रेडिंग टाइम सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से रात 11:30 से 11:55 तक का टोटल 14:30 से 15:00 घंटे और NCDX का ट्रेडिंग है सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे का टोटल 8 घंटे MCX और NCDX में एक समानता है कि यह दोनों फ्यूचर मार्केट है इसमें ज्यादातर ट्रेडिंग कुछ प्रतिशत के मार्जिन पर की जाती है यदि कमोडिटी मार्केट के बारे में अनुभव हैं तो इस मार्केट से भी कमाई की जा सकती हैं
कमोडिटी बाजार में खरीद और बिक्री के क्या नियम है
जैसे कि आपको सोना खरीदना है जो सोने का कॉन्ट्रैक्ट है छोटे वाला वह 10 ग्राम का उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं कि सोना 30,000 पर ट्रेड कर रहा है और आज का मार्जिन 15% तो आपको अपने अकाउंट में ट्रेड लेने से ट्रेड क्लोज करने तक कम से कम 4500 रुपए रखने होंगे
इक्विटी और कमोडिटी बाजार में क्या अंतर होता है
जहां इक्विटी में हम शेयर बाजार में लिस्टेड बड़ी-बड़ी कंपनियों में ट्रेड करते हैं मुख्य रूप से यहां दो बड़े स्टॉक एक्सचेंज हैं एनएससी और बीएससी जिसे सेबी रेगुलेट करती है। इक्विटी बाजार में किसी भी कंपनी का 1 शेयर या उससे अधिक शेयर खरीदा और बेचा जाता है वही शेयर का ऑप्शन और फ्यूचर की खरीदारी और बिकवाली होती है!
वहीं दूसरी तरफ कमोडिटी बाजार में दो बड़े एक्सचेंज उपलब्ध है MCX और NCDX यहां पर हम प्राथमिक अर्थव्यवस्था की वस्तुएं खरीदारी और बिकवाली करते है जैसे कि गेंहू, सोयाबीन, मक्का, जैसे कृषि उत्पाद और खनन से प्राप्त वस्तुएं जैसे सोना, चांदी, कच्चा तेल, गैस आदि का व्यापार होता है।
कमोडिटी मार्केट से कमाई
कमोडिटी मार्केट के बारे में संपूर्ण जानकारी