यही है अभिषेक बच्चन की नई फिल्म द बिग बुल की कहानी जहां अभिषेक बच्चन हर्षद मेहता का किरदार निभा रहे हर्षद मेहता ये वही नाम है जिसने कभी प्रधानमंत्री आवास से लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तक की नींद हराम कर दी और अब हर्षद मेहता की जिंदगी पर फिल्म आ रही है The Big Bull स्टॉक मार्केट की दुनिया में हर्षद मेहता को अमिताभ बच्चन कहा जाता था लेकिन हर्षद मेहता ने एक ऐसा घोटाला किया जिसका हिसाब लगाने में RBI के भी होश फाख्ता हो गए ये घोटला करीब 4000 करोड़ रुपए का था हर्षद खुद मुंबई में रहता था लेकिन जब घोटाले का पर्दाफाश हुआ तो इसकी जद में दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास भी आ गया ये बात तो सिर्फ शेयर बाजार के एक Big Bull की है लेकिन आज हम आपको आज के जमाने की उन 5 BIG BULL के बारे में बताएं जो शेयर बाजार से जमकर दौलत कमा रहे हैं
जिसमें पहले नंबर पर है राकेश झुनझुनवाला
1 - राकेश झुनझुनवाला
राकेश झुनझुनवाला देश के सबसे बड़े व्यक्तिगत निवेशक हैं इन्हें आज का बिग बुल कहा जाता है फोर्ब्स के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला की नेटवर्थ 4.3 अरब डॉलर यानी 32.19 हजार करोड की है
झुनझुनवाला ने शेयर बाजार निवेश की शुरुआत $100 से की थी खास बात यह है तब सेंसेक्स इंडेक्स 150 पॉइंट पर था जो 50 हजार के स्तर पर कारोबार कर रहा है झुनझुनवाला के पिताजी इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी रहे हैं उन्होंने कॉलेज के दिनों से ही शेयर बाजार में निवेश की शुरुआत कर दी थी राकेश झुनझुनवाला ने मार्केट से करोड़ों की कमाई की है वह अक्सर अपने पोर्टफोलियो में सीजन और सेंटीमेंट के साथ बदलाव करते रहते हैं उनके बदलाव को भी बाजार में फॉलो किया जाता है झुनझुनवाला जिस शेयर में निवेश कर देते हैं उस शेयर को खरीदने में निवेशकों की होड़ लग जाती है राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार का जादूगर कहा जाता है। भारत के सबसे बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला है
इसके बाद नंबर आता है राधाकृष्ण दमानी का
2 - राधाकृष्ण दमानी
राधाकृष्ण दमानी जाने-माने निवेशक हैं राधाकृष्ण दमानी ने शेयर बाजार में अपनी शुरुआत 1980 के दशक में की थी फोर्ब्स के मुताबिक दमानी भारत के चौथे सबसे अमीर इंसान हैं उनकी कुल नेटवर्थ 16.5 अरब डॉलर यानी 1.23 लाख करोड़ रुपए है एवेन्यू सुपरमार्ट जिसे हम D MART के नाम से जानते हैं वह इन्हीं की कंपनी है देश में D MART के करीब 221 शॉपिंग स्टोर है 21 मार्च 2017 की सुबह जब राधाकृष्ण दमानी की कंपनी का आईपीओ जब शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था तो उनकी संपत्ति कई अमीर घरानों से ज्यादा हो गई दमानी हमेशा सफेद कपड़े पहनते हैं और वह शेयर मार्केट के दिग्गज निवेशकों के बीच है दमानी के पोर्टफोलियो मैं भारत की दिग्गज कंपनियों में हिस्सेदारी है
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं ब्रोकिंग कंपनी मोतीलाल ओसवाल के CO. FOUNDER और JOINT MD रामदेव अग्रवाल
3 - रामदेव अग्रवाल
रामदेव अग्रवाल निवेशकों के बीच काफी चर्चित हैं बतौर सफल निवेशक रामदेव अग्रवाल ने अपने करियर की शुरुआत 1987 से की थी फोर्ब्स के 2018 में जारी आंकड़ों के मुताबिक इनकी नेटवर्थ $1 अरब डॉलर यानी 7492 करोड़ों रुपए की है रामदेव अग्रवाल छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले हैं रामदेव अग्रवाल का मानना है कि कम गलती करना कमाई का सबसे बड़ा मंत्र है
शेयर बाजार के चौथे बिगबुल हैं पोरिंजू वेलियाथ
4 - पोरिंजू वेलियाथ
पोरिंजू वेलियाथ को स्मॉलकैप शेयरों का शहंशाह माना जाता है इन्हे छोटे शेयरों से ज्यादा रिटर्न कमाने के लिए जाना जाता है ऑनलाइन वेबसाइट trendline के मुताबिक जून 2020 में इनकी नेटवर्थ 17.5 करोड रुपए की है वेलियाथ फंड मैनेजमेंट कंपनी EQUITY INTELLIGENT INDIA PRIVATE LIMITED के ऑनर हैं ऐसा नहीं है कि भारत के शेयर बाजार में सिर्फ पुरुष ही बिगबुल है शेयर बाजार से मोटा मुनाफा कमाने वाली डॉली खन्ना निवेशकों की दुनिया में तहलका मचा रही हैं
5 - डॉली खन्ना
इन्होंने अपनी शुरुआत शेयर बाजार में 1996 में की थी आईटी मद्रास से ग्रेजुएशन करने वाली डॉली खन्ना शुरुआती दिनों में मैन्युफैक्चरिंग टेक्सटाइल और केमिकल सेक्टर में निवेश किया trendline के मुताबिक डॉली खन्ना की नेटवर्थ जून 2020 में ₹65 करोड़ रुपए रही डॉली ने पति राजीव के साथ मिलकर आइसक्रीम बनाने वाली फैक्ट्री क्वालिटी मिल्क प्रोडक्ट की शुरुआत की थी जिसे 1995 में हिंदुस्तान युनिलीवर को बेच दिया इस डील से मिली रकम से इन्होंने शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू की डॉली निवेश के लिए शुरू मे छोटी कीमत के शेयर चुनती है उनकी सफलता के कारण दलाल स्ट्रीट पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या काफी बड़ी है
Constitutional warning संवैधानिक चेतावनी
कहते हैं शेयर बाजार में पैसों की बारिश होती है लेकिन इसमें कोई तर जाता है तो कोई डूब जाता है दूर से लुभावना लगने वाला यह धंधा असल में कितना गहरा है इसकी समझ बनाने में शायद बरसों बीत जाए लेकिन धैर्य और समझ के साथ किया गया निवेश आपको अच्छा मुनाफा जरूर दे सकता है