जब भी हम पैसे कमाने की बात करते हैं तो हमारे दिमाग में यही आता है किसी कंपनी या ऑफिस में 9:00 से 5:00 की जॉब हो या फिर या खुद का कोई बिजनेस लेकिन इंटरनेट के आ जाने से बहुत कुछ बदल गया है हालांकि कुछ लोगों को ऑफिस जॉब पसंद है होती है तो कुछ को Freelancing काम करना पसंद होता है आज घर बैठे ऑनलाइन काम हो रहे हैं और ऑनलाइन कमाई भी हो रही है इसके साथ ही लोग ऑनलाइन काम करके महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही ऑनलाइन हो काम बताएंगे जिसके जरिए आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं
1 - Blogger से पैसे कैसे कमाए
सबसे पहले ब्लॉगर की बात करते हैं ब्लॉगर से पैसे कमाने के लिए आपको blogger.com पर अपनी अपनी Gmail id से लॉगिन करके अपनी एक वेबसाइट बनानी होगी आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Blogger गूगल की फ्री सर्विस है जिस पर आप वेबसाइट बनाकर Blog के जरिए अपनी रूचि के अनुसार कुछ भी लिख सकते हैं Google Adsense यानी गूगल के Ad, Affiliate Marketing यानी फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, अमेजॉन जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट लिंक साथ ही किसी प्रोडक्ट का पेड रिव्यू लिखकर पैसे कमा सकते हैं
2 - YouTube से पैसे कैसे कमाए
एक रिसर्च के अनुसार एक यूजर औसतन YouTube पर हर महीने 60 घंटे बिताता है YouTube को हर महीने लगभग 92 मिलियन बार देखा जाता है अगर आप YouTube से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप YouTube पर एक चैनल बनाएं कोई भी मनपसंद टॉपिक चुन कर उस पर वीडियो बनाएं और अपलोड करें वीडियो को SEO यानी User-Friendly टाइटल दें और आंखों को लुभाने वाला Thumbnail चुने YouTube के शर्तों के मुताबिक जैसे ही गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलेगा उसी के साथ ही आप की कमाई होना शुरू हो जाएगी जैसे जैसे आप के वीडियो पर दर्शक बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी YouTube के साथ ही Affiliate Marketing Paid Review के जरिए पैसा बना सकते हैं अंतर सिर्फ वीडियो फॉर्मेट का है
3 - Online Selling से पैसे कैसे कमाए
अगले तरीके की बात करें तो वह है ऑनलाइन सेलिंग का ऑनलाइन सेलिंग में आप अपने शहर के किसी भी होलसेल दुकान से प्रोडक्ट ले सकते हैं और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उस प्रोडक्ट को बेंच सकते हैं इसके लिए आपको किसी से बर्गिनिग करने की जरूरत नहीं होती है पर आप ध्यान रखें कि आप उसी सामान को बेंच जो फेमस हो और उसकी डिमांड भी हो ऑनलाइन सेलिंग के लिए Amazon और Flipkart ज्यादा अच्छे हैं.
4 - Photo बेच कर पैसे कैसे कमाए
पैसा कमाने का यह तरीका थोड़ा इंटरेस्टिंग है अब आप अपने फोटोस बेंच कर पैसे कमा सकते हैं अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो यह तरीका आपके लिए किफायती है आप अपने फोटो को ImagesBazaar, Shutterstock, Adobe Stock, 500px, Alamy जैसी वेबसाइट पर बेंच सकते हैं इन सभी वेबसाइट पर फ्री में अकाउंट बन जाता है और यह काम आपके स्मार्टफोन से भी चल जाएगा
5 - Freelancing से पैसे कैसे कमाए
अब बात करते हैं Freelancing वर्क की सबसे पहले जानिए Freelancer होते कौन हैं Freelancer किसी एक या दो Field में माहिर होते हैं किसी भी एक कंपनी के बजाए अलग-अलग कंपनी या Employer के लिए काम करते हैं इनकी फीस घंटे के हिसाब से तय होती है Freelancer Writing, Editing, logo maker Data Entry, Artist, & Translation के काम करते हैं इसमें अनुभव के आधार पर इनकम भी बढ़ती जाती है आप किसी भी अपनी मनपसंद कंपनी के साथ एक Freelancing के तौर पर काम कर सकते हैं इंटरनेट से पैसे कमाना आज की दुनिया में सबसे ज्यादा आसान है जो कि पहले नहीं था अगर आप इंटरनेट पर सर्फिंग करते हैं अगर इंटरनेट को थोड़ा बहुत चलाना जानते हैं और फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं तो आप हर जगह से पैसे कमा सकते हैं! हां सभी तरीकों से पैसे कमाने में कुछ समय लग सकता है बस थोड़ा सा दिमाग और मेहनत की जरूरत है!