भारतीय शेयर बाजार में आज निवेशकों को चौतरफा नुकसान हुआ है 4 मई 2020 के बाद बाजार में इतनी तेज गिरावट पहली बार देखी गई है पिछले 9 महीने में बाजार में निवेशकों के बीच ऐसा हाहाकार कभी नहीं देखा गया इस तरह की बिकवाली पिछले साल लॉकडाउन के ऐलान के वक्त भी की गई थी इस बार बाजार में गिरावट के पीछे घरेलू से ज्यादा ग्लोबल कारण जिम्मेदार रहे SENSEX 1939 अंक गिरकर 49100 पर बंद हुआ वहीं NIFTY 568 अंक गिरकर 14529 पर बंद हुआ BSE के 1059 शायरों में बढ़त, और 1855 में गिरावट देखी गई आज बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई जैसे-जैसे दिन का कारोबार बढ़ता गया गिरावट और गहरी होती गई गिरावट इतनी गहरी थी कि MARKET CAP के लिहाज से 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 का MARKET CAP करीब ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा कम हो गया!
सबसे ज्यादा मार बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली
ITC, FMCG, REAL ESTATE, AUTO, METAL. सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों की बात करें तो उनमें
ONGC
JINDAL STEEL
HERO MOTO CORP
MAHINDRA AND MAHINDRA
KOTAK MAHINDRA
GEL
AXIS BANK
HDFC BANK
ICICI BANK
इन सभी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी गई हालांकि आज फर्टिलाइजर शेयर में थोड़ी खरीदारी देखने को जरूर मिली है!
ये रहे बढ़त वाले शेयर
NATIONAL FERTILIZER
RICE INDUSTRIES
RASHTRIYA CHEMICAL
MMTC
HIND COPPER
के शेयर शामिल रहे इसके अलावा RAILTEL के IPO की लिस्टिंग 11 फीसदी प्रीमियम पर हुई
आज बाजार गिरने के 3 सबसे बड़े कारण
बाजार के आज गिरने के पीछे 3 बडे कारण जिम्मेदार रहे पहला अमेरिका की सीरिया पर बमबारी दूसरा अमेरिका में बॉन्ड यील्ड का बढ़ना और तीसरा भारत में कोरोना के केस का बढ़ना इसके अलावा तीसरी तिमाही में GDP आंकड़ों को लेकर भी बाजार में चिंता देखी गई है बॉन्ड यील्ड बढ़ने का असर भारत ही नहीं एशिया और यूरोपियन बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है आमतौर पर देखा गया है कि जब जब बॉन्ड यील्ड में उछाल आता है तो इक्विटी मार्केट में कमजोरी देखी जाती है ऐसा इसलिए होता है कि बांड में निवेश पर निवेशकों को ज्यादा ब्याज मिलता है इसके वजह से निवेशक इक्विटी से पैसा निकालकर बांड बाजार में निवेश करने लगते हैं कुछ ऐसा ही आलम भारतीय बाजारों में आज देखने को मिला निवेशकों में डर पैदा हो गया कि कहीं बॉन्ड यील्ड बढ़ने से भारतीय बाजार से पैसा निकालकर बॉन्ड मार्केट के तरफ ना रुक कर ले खैर बाजार में गिरावट हमेशा खरीदारी का मौका होती है बाजार में कुछ अच्छे शेयरों की वैल्यूएशन काफी ऊंची हो गई थी अब इन शेरों की वैल्यूएशन घट गई है और इनके दाम काफी आकर्षक हो गए हैं ऐसे में नए निवेशकों के लिए अच्छी कंपनी में पैसा लगाने का यह काफी अच्छा मौका है क्योंकि बाजार गिरता है तो बढ़ता भी है!