New LIC POLICY 2021 आज के दौर में लाइफ इंश्योरेंस सभी की जरूरत बन गया है यह मुसीबत के समय में लोगों को आर्थिक रूप से मदद करता है कोई अनहोनी होने पर भी लाइफ इंश्योरेंस आर्थिक सहायता देकर संकट से निकालने में मददगार साबित होता है खासतौर से कोरोना वायरस के दौर में लाइफ इंश्योरेंस का महत्व और भी बढ़ गया है आपकी लाइफ इंश्योरेंस की जरूरत को पूरा करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC ने बीमा ज्योति नाम से नई पॉलिसी बाजार में उतारी है बीमा ज्योति पॉलिसी लेने वाले ग्राहक को डबल फायदा होगा इसमें आपको बीमा के साथ-साथ बचत का ऑप्शन भी मिलेगा कुल मिलाकर एक बार फिर LIC ने ऐसी योजना पेश की है जो कि निवेशकों को मोटा फायदा देने का वादा करती है बीमा ज्योति योजना में निवेश करने पर MATURITY के बाद एक एकमुस्त पैसा मिलेगा इसके अलावा पॉलिसी धारक के असमय निधन पर उसके परिजनों को आर्थिक मदद भी मिलेगी पॉलिसी के ईयर के आखिर में बीमा कवर पर प्रति हजार 50 रुपए अतिरिक्त जुड़ेंगे यानी 1 साल रुपए की कवर पर हर साल ₹5000 का बोनस मिलेगा इसका मतलब यह हुआ कि ये पॉलिसी आपके लिए FIXED DEPOSIT से बेहतर साबित हो सकती है
*यहां आपको मिलेगा FIXED DEPOSIT से ज्यादा रिटर्न और वह भी TAX FREE*
इस वक्त FIXED DEPOSIT पर बैंक 6% के करीब ब्याज ऑफर कर रहे हैं FIXED DEPOSIT पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स कटेगा जबकि इंश्योरेंस प्रीमियम भुगतान पर आपको टैक्स छूट मिलेगी ऐसे में अगर लंबी अवधि के लिए निवेश का प्लान बना रहे हैं तो बीमा ज्योति योजना आपके लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकती है बीमा ज्योति पॉलिसी को 15 से 20 साल के लिए लिया जा सकता है 90 दिन के बच्चे से लेकर 60 साल तक के व्यक्ति को बीमा ज्योति पॉलिसी कवर करती है यानी इस पॉलिसी को बच्चों और माता-पिता दोनों के लिए खरीदा जा सकता है BIMA JYOTI POLICY को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं इसे खरीदने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए कम से कम 10 साल तक के PREMIUM का भुगतान करना होगा PREMIUM का भुगतान सालाना, छमाही और तिमाही आधार पर किया जा सकता है बीमा ज्योति योजना में कम से कम ₹100000 का बीमा मिलेगा हालांकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं रखी गई है पॉलिसी अवधि की तुलना में 5 वर्ष कम PREMIUM का भुगतान करना होगा अगर आप 15 साल के लिए पॉलिसी लेंगे तो प्रीमियम का भुगतान सिर्फ 10 साल के लिए करना होगा
उदाहरण से समझिए इस LIC POLICY को
इस स्कीम को हम एक उदाहरण देकर भी आप को समझाते हैं ताकि आपको अच्छे से समझ आ जाए इस पॉलिसी में निवेश पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा मान लीजिए अगर आपकी उम्र 30 साल है आप 15 साल के लिए 10 लाख का इंश्योरेंस कवर लेते हैं तो आपको सिर्फ 10 साल तक ही PREMIUM भरना होगा 10 साल का PREMIUM ₹82,545 रुपए होगा इस मामले में INSURED व्यक्ति को 15 साल तक अतिरिक्त ₹50000 रूप सालाना या MATURITY पर 7,50,000 रुपए मिलेंगे कुल मिलाकर पॉलिसी होल्डर को MATURITY पर 17,50,000 रुपए मिलेंगे इस तरह से आपको आपके निवेश पर 7% से ज्यादा ब्याज मिलेगा वो भी TAX FREE साथ इंश्योरेंस कवर भी मिलेगा यानी बीमा ज्योति योजना में आपको निवेश पर ट्रिपल फायदा मिलेगा!