तमाम बड़ी-बड़ी ब्रोकर कंपनियां हमें अपने तरफ आकर्षित करने के लिए जैसे कि फ्री डीमैट अकाउंट ओपनिंग फीस और फ्री ब्रोकरेज साथ ही फ्लैट 30% आफ और सबसे बेस्ट 0% ब्रोकरेज इक्विटी डिलीवरी पे लेने का दावा करते है अब अपने कभी ये सोचा है कि ब्रोकर्स सिर्फ अकाउंट ऑपिनिग फीस और ब्रोकरेज से कमाई करते है तो वह 0% ब्रोकरेज डिलीवरी पर कैसे चार्ज करते हैं चलिए तो पहले ये समझ लेते हैं कि इंट्राडे और इक्विटी डिलीवरी में क्या अंतर होता है
समझे इंट्राडे और इक्विटी डिलीवरी में क्या अंतर होता है आसान भाषा में
इंट्राडे👇
इंट्राडे यदि हम उसी दिन खरीदारी और बिकवाली करते हैं जैसे कि अगर आज हमने रिलायंस का कोई शेयर खरीदा तो आज ही हमें इसे बेचना होगा वह भी बाजार बंद होने से पहले मतलब 3:15 तक अगर हमने नहीं सेल किया तो हमारी पोजीशन अपने आप सेल हो जाएगी!
डिलीवरी👇
अब डिलीवरी मतलब जब हम कोई शेयर खरीद रहे हैं और उसे हम कुछ दिन कुछ महीने या कुछ साल तक रखना चाहते हैं जब हम डिलीवरी में कोई शेयर लेते हैं तब हमें 2 दिन के बाद डिलीवर होते हैं
तो अब हम समझते हैं कि अगर आप कोई शेयर की खरीददारी कर रहे हैं तो आपका कितना अमाउंट ब्रोकरेजर हिडन चार्जेस में कट जाता है तो यह है कुछ ऐसे चार्जेस जो आप ब्रोकरेज के अलावा भी देते हैं चलिए समझते हैं इस चार्ट के माध्यम से
No. Of shares =1000. price of each share rs100 total transaction value rs1,00,00 image 👇
INTRADAY TRADING CHARGES |
No. Of shares =1000. price of each share Rs100 total transaction value Rs 1,00,00 image 👇
DELIVERY TRADING CHARGES |
यदि आप भी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना चाहते हैं या कर रहे हैं तो अपने ब्रोकर कंपनी के द्वारा लिए जाने वाले ब्रोकरेज शुल्क पर ध्यान दें और दूसरी ब्रोकरेज कंपनियों के द्वारा लिए जाने वाले शुल्क से कंपेयर करें कहीं ऐसा तो नहीं कि आप अपनी मेहनत की कमाई का सारा पैसा ब्रोकरेज कंपनियों पर लुटा रहे हैं अधिकतर यह देखा गया है कि छोटे ट्रेडर्स की कमाई का एक बड़ा हिस्सा ब्रोकरेज के रूप में चला जाता है
क्या करें
निवेशकों को चाहिए कि इस ऐसी ब्रोकरेज कंपनी का चुनाव करें जिसमें ब्रोकरेज शुल्क न्यूनतम हो और कोई भी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान ना करना पड़े इसलिए सभी ब्रोकरेज कंपनियों का ब्रोकरेज चर्ट अवश्य देखें यदि आपकी ब्रोकरेज कंपनी आपसे अन्य ब्रोकरेज कंपनियों से अधिक चार्ज ले रही है तो आपको यह अधिकार रहेगा कि आप दूसरा demat अकाउंट भी खोल सकते हैं
क्या ना करें
अत्यधिक ट्रेडिंग करने से परहेज करें एक ही सौदे को थोड़े से लाभ/हानि पार बार बार ना खरीदे/बेचें इस तरह की ट्रेडिंग करने से आपको अधिक ट्रेडिंग शुल्क का भुगतान करना पड़ता है