जब तक शेयर पर भरोसा है तब तक पोजीशन बनाए रखें शेयर मार्केट टिप्स
नवंबर 15, 2020
0
शेयर मार्केट से कमाई करना बेहद ही आसान होता है यदि आप शेयर मार्केट में अच्छे शेयरों में निवेश करेंगे तो अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं शेयर मार्केट में भरोसेमंद शेयरों में ट्रेडिंग करें और जब तक खरीदे गए शेयरों पर भरोसा है तब शेयरों में पोजीशन बनाकर रखें अधिकतर होता यह है कि निवेशक मार्केट के जरा से उतार-चढ़ाव पर परेशान होकर शेयर बेचने का मन बना लेते हैं जो बिल्कुल ही गलत है निवेशकों को यह चाहिए कि खरीदे गए शेयरों पर विश्वास रखें और जरा सी मार्केट ऊपर नीचे होने पर घबराए नहीं यदि खरीदे गए शेयरों में घाटा भी होने लगे तब भी शेयरों में होल्डिंग बनाए रखें क्योंकि अधिकतर यह देखा जाता है कि मार्केट डाउन होने पर कुछ निवेशक शेयरों को कम कीमत पर बेच देते हैं और शेयर बेचने के एक-दो दिन के बाद ही शेयर में रिकवरी होने के साथ-साथ बाउंस भी देखने को मिलने लगता है
इस परिस्थिति में निवेशक के पास पछतावे के अतिरिक्त और दूसरा कोई रास्ता नहीं होता है इसलिए मजबूत कंपनियों के शेयरों में निवेश करें और खरीदे गए शेयरों पर भरोसा करें
भरोसेमंद शेयरों का चुनाव कैसे करें
यदि आप शेयर मार्केट से 100% प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो आपको चाहिए कि शेयर मार्केट में जिस सेक्टर के शेयरों में निवेश करना चाहते हैं उस सेक्टर की टॉप कंपनियों में निवेश करें जैसे कि मान लीजिए आप बैंकिंग सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं तो आपको एसबीआई बैंक आईसीआईसीआई बैंक एचडीएफसी बैंक आदि प्रमुख बैंकों के शेयरों में निवेश करें टॉप कंपनियों के शेयरों में निवेश करने का फायदा रहता है कि कभी भी आपको यह शेयर अत्यधिक नुकसान नहीं पहुंचाते यदि मान लीजिए आपने शेयर खरीदा और शेयर खरीदते ही शेयर के भाव में गिरावट देखने को मिली तो यह गिरावट अगले कुछ हफ्तों में रिकवर हो जाएगी और आपके नुकसान की भरपाई आसानी से हो जाती है
यह लेख आप WWW.HIGHRETURN.IN पर पढ़ रहे हैं
शेयर बाजार में एक कहावत है ज्यादा प्रॉफिट ज्यादा लॉस इसका मतलब यह हुआ कि शेयर बाजार में यदि आप ज्यादा प्रॉफिट लेने की सोचेंगे तो ज्यादा लॉस भी हो सकता है जैसे किसी ऐसी कंपनी के शेयर आपने खरीदें जिस कंपनी के शेयरों के मूल्य का उतार-चढ़ाव अत्याधिक है तो आपको अधिक फायदा होने के साथ-साथ अधिक नुकसान भी हो सकता है किंतु मजबूत कंपनियों के शेयरों में अत्याधिक उतार चढ़ाव नहीं रहता है इसीलिए आपको प्रॉफिट भले ही कम मिले किंतु इन शेयरों से 100 % कमाई के चांस रहते हैं.
बढ़ते हुए शेयरों में पोजीशन बनाएं
कभी-कभी यह होता है कि किसी शेयर को हम खरीदना चाहते हैं किंतु वह शेयर पहले से ही बढ़त पर चल रहा है तो ऐसे शेयरों में हम पोजीशन बनाने से घबराते हैं यह सोचते हैं कि यह शेयर पहले से ₹4 या ₹5 बढ़ चुका है तो शायद अब इससे ऊपर ना जाए और उस शेयर को गिरने का इंतजार करने लगते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है और शेयर वहां से भी और ऊपर डांस करने लगता है इसीलिए बढ़ते हुए शेयरों में पोजीशन बनानी चाहिए क्योंकि ऐसे शेयरों में अधिकतर तुरंत गिरावट नहीं आती है
यह कोई जरूरी नहीं है कि शेयर मार्केट में किसी शेयर को फिक्स टारगेट पर ही बेचा जाए nifty50 और सेंसेक्स को ध्यान में रखते हुए होल्डिंग शेयरों को तय किए गए अनुमानित मूल्य से पहले भी बेचना उचित लगता हो तो बेच देना चाहिए
जिन शेयरों के घटते बढ़ते भाव को आप लंबे समय से देखते आ रहे हैं उन्हीं शेयरों में ही निवेश करना फायदे का सौदा होता है क्योंकि उस शेयर को आप लंबे समय से देखते आ रहे हैं उसके भाव से आप अधिक परिचित हो जाते हैं कि कब यह शेयर बढ़ता है और कब घटता है इसलिए शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए निवेशकों को चाहिए कि वह जिस शेयर को खरीदने जा रहे हैं उस शेयर के घटते बढ़ते भाव को अच्छी तरह पहचान लें
निवेशकों को चाहिए कि वह लोंग टर्म शॉर्ट टर्म इंट्राडे आदि सभी प्रकार के ट्रेड में हाथ आजमाएं लेकिन जो ट्रेड आपको पसंद हो जिस ट्रेडिंग में आपको महारत हासिल हो केवल उसी ट्रेड में अधिक पूंजी का निवेश करें
Tags