शेयर बाजार में कौन से शेयर खरीदे और शेयर कब खरीदे
शेयर बाजार में लाभ कमाने का यही मूल मंत्र है किसी भी शेयर के मूल्य में उतार-चढ़ाव हर समय बना रहता है शेयर का मूल्य स्थित नहीं होता है और इसी उतार-चढ़ाव के बीच शेयर कब खरीदना चाहिए और कब बेचना चाहिए शेयर बाजार में निवेश को की सफलता इसी बात पर निर्भर करती है
इस प्रकार शेयर खरीदे
2 शेयर बाजार में गिरावट का इंतजार करें
3 शेयर के न्यूनतम भाव का अनुमान लगाएं
4 और सही समय पर शेयर खरीदे और बेचे
निवेशकों को चाहिए कि मजबूत कंपनी के शेरों का चुनाव करके शेयर के फंडामेंटल चार्ट आदि बातों का अध्ययन करें और बाजार में गिरावट का इंतजार करें और सही समय आने पर शेयर में निवेश करें शेयर खरीदने में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी ना करें
शेयर खरीदने का समय इस बात पर भी निर्भर करता है कि आगे चलकर बाजार में बढ़त आएगी या नहीं यदि बाजार में आगे बढ़त दिखाई दे रही हो तो मौजूदा दामों पर भी कोई भी शेयर खरीदा जा सकता है
कौन से शेयर खरीदे
यदि आप शेयर बाजार में नए निवेशक है तो आपको चाहिए कि मजबूत कंपनियों के शेयरों में खरीददारी करें
जिस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी करना चाहते हैं उस सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में ही निवेश या खरीदारी करें
मजबूत कंपनियों के शेयरों में निवेश करने पर जोखिम कम रहता है
मान लीजिए आप बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी करना चाहते हैं तो बैंकिंग सेक्टर की प्रमुख बैंक के जैसे
एसबीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक
एचडीएफसी बैंक
एक्सिस बैंक आदि प्रमुख बैंकों के शेयरों में निवेश या खरीदारी करें नए निवेशकों को यह सलाह है कि खबरों के दम पर उठने वाले शेयरों से दूर रहें
खबरों के दम पर उठने वाले शेयर अपने भाव से बहुत ही नीचे आ सकते हैं जो कि ऐसा प्रमुख कंपनियों के शेयरों में नहीं होता है
शेयर बाजार में जितना महत्वपूर्ण किसी शेयर को सही भाव पर खरीदना है उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि उस शेयर को सही भाव पर बेचना भी है शेयर के अधिकतम मूल्य का अनुमान लगा कर सही समय पर शेयर बेचकर मुनाफा वसूली करना चाहिए