What is the meaning of revoke Demat account?
revoke demat के बारे में पूर्ण जानकारी जैसे कि revoke demat account क्या है कैसे काम करता है revoke demat के बारे में पूर्ण रूप से समझने के लिए आपको डीमैट अकाउंट में पावर ऑफ अटॉर्नी POAको समझना होगा
what is revoke demat account
पावर ऑफ अटॉर्नी आपके डीमैट अकाउंट को खोलते समय ब्रोकर कंपनियों को आप की तरफ से यह अधिकार दिया जाता है कि आपके होल्डिंग शेयरों को ब्रोकर कंपनियां कभी भी बेच सकती है पावर ऑफ अटॉर्नी डिमैट अकाउंट में इस प्रकार काम करती हैं जैसे कि आपने अपने बैंक अकाउंट का यूजर आईडी पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड को किसी व्यक्ति को दिया है और उसको पिन भी बता दिया है अब आपको उसके विश्वास पर ही अपना बैंक अकाउंट छोड़ना होगा ठीक उसी प्रकार आपके डीमेट अकाउंट में पावर ऑफ अटॉर्नी कार्य करती है यदि आप ब्रोकर (poa)को देते हैं तो वह आपकी होल्डिंग में से कभी भी वह आपकी होल्डिंग में से कभी भी शेयरों को बेच सकता है
revoke demat के बारे में पूर्ण जानकारी जैसे कि revoke demat account क्या है कैसे काम करता है revoke demat के बारे में पूर्ण रूप से समझने के लिए आपको डीमैट अकाउंट में पावर ऑफ अटॉर्नी POAको समझना होगा
what is revoke demat account
पावर ऑफ अटॉर्नी आपके डीमैट अकाउंट को खोलते समय ब्रोकर कंपनियों को आप की तरफ से यह अधिकार दिया जाता है कि आपके होल्डिंग शेयरों को ब्रोकर कंपनियां कभी भी बेच सकती है पावर ऑफ अटॉर्नी डिमैट अकाउंट में इस प्रकार काम करती हैं जैसे कि आपने अपने बैंक अकाउंट का यूजर आईडी पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड को किसी व्यक्ति को दिया है और उसको पिन भी बता दिया है अब आपको उसके विश्वास पर ही अपना बैंक अकाउंट छोड़ना होगा ठीक उसी प्रकार आपके डीमेट अकाउंट में पावर ऑफ अटॉर्नी कार्य करती है यदि आप ब्रोकर (poa)को देते हैं तो वह आपकी होल्डिंग में से कभी भी वह आपकी होल्डिंग में से कभी भी शेयरों को बेच सकता है
revoke demat account इसी कड़ी का अगला हिस्सा है कि revoke demat के माध्यम से आप अपनी ब्रोकर कंपनियों से आपने जो पावर ऑफ अटॉर्नी दिया है वह वापस मांग सकते हैं आसान शब्दों में रीवॉक डीमेट को पावर ऑफ अटॉर्नी के अधिकार को वापस मांगना कह सकते हैं यदि आपने ब्रोकर कंपनी को पावर ऑफ अटॉर्नी दिया है तो आप revoke demat की मदद से POA को खारिज कर सकते हैं निवेशक की डीमैट अकाउंट की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीडीएसएल ने अब एक नया टीपन जारी किया है इस t pin की मदद से CDSL निवेशक के अकाउंट में जमा होल्डिंग्स को बेचने के लिए निवेशक की सहमति को प्रमाणित करता है
CDSL T PIN की जानकारी
revoke demat account opption काम कैसे करता है
यदि आपने अपने ब्रोकर को पावर ऑफ अटॉर्नी का अधिकार दे दिया है और अब आप पावर ऑफ अटॉर्नी ब्रोकर के पास से वापस लेना चाहते हैं तो रीवॉक ऑप्शन का प्रयोग करके अपने पावर ऑफ अटॉर्नी वापस ले सकते हैं
revoke demat के लाभ
रीवॉक के लाभ इस प्रकार है हाल में ही कुछ ब्रोकर कंपनियों पर अपने ग्राहको के डीमेट अकाउंट में धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है जिन व्यक्तियों ने अपने डीमैट अकाउंट में पावर ऑफ अटॉर्नी ब्रोकर कंपनियों को नहीं दिया था उन निवेशकों के शेयर सीडीएसएल के अकाउंट में सुरक्षित जमा है क्योंकि बिना पावर ऑफ अटॉर्नी के ब्रोकर कंपनियां सीडीएसएल के अकाउंट से आपकी जमा होल्डिंग निकाल नहीं सकती है
यदि आपकी ब्रोकर कंपनी रीबॉक डीमेट के जरिए पावर ऑफ अटॉर्नी वापस करने में आनाकानी कर रही है तो आप सीडीएसएल की वेबसाइट पर जाकर सीडीएसएल टी पिन जरनेट कर ले आपके डीमेट अकाउंट में जमा होल्डिंग को बेचने के लिए आप की सहमति का होना आवश्यक है जब तक आप सीडीएसएल को T PIN के माध्यम से अपनी सहमति दर्ज नहीं करेंगे तब तक सीडीएसएल आपके डीमैट अकाउंट में होल्डिंग शेयरों को बाजार में नहीं बेचेगा यदि आप CDLS T PIN जरनेट नहीं करते हैं तो आपके डीमैट अकाउंट में जमा होल्डिंग आपकी ब्रोकर कंपनियां (पावर ऑफ अटॉर्नी के अनुबंध के अनुसार )कभी भी बेच सकती है
रिबॉक डिमैट अकाउंट के बारे में जानकारी revoke demat account in hindi