high return stocks 2021 |
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों में आज ONGC Bharti Airtel NESTLEIND HINDALCO GRASIM शीर्ष स्थान पर रहे इन शेयरों में आज मजबूती दिखाई दी आज ओएनजीसी के शेयरों में 2.39% की बढ़त देखने को मिली वहीं आज एसबीआई लाइफ़ के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली सबसे ज्यादा एसबीआई लाइफ़ मे 3.77% की गिरावट दर्ज़ की गई
Oil and natural gas corporation ONGC के शेयरों में 3.20 रूपए की बढ़त के साथ ओएनजीसी का शेयर आज ₹ 122.15 पर बंद हुआ पिछले 1 महीनों में इस share की कीमतों में ₹7 से भी अधिक की बढ़त हुई है यह शेयर 20 अगस्त 2021 को ₹110 के आसपास ट्रेड कर रहा था जो अब बढ़कर ₹122 से भी ऊपर पहुंच गया है इस शेयर का टारगेट ₹135 के आसपास पहुंचने की उम्मीद है
एनएससी में लिस्टेड शीर्ष 50 शेयरों में आज 30 शेयरों में खरीदारी और 20 शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई है
Nifty 50 15.75 point की बढ़त के साथ 17669.25 Point पर बंद हुई
शेयर बाजार की खबर
आरबीआई ने जीडीपी दर और शेयर मार्केट की विपरीत परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्टॉक मार्केट के निवेशकों को सादा सावधानी से ट्रेड करने की सलाह दी है
यदि आप इस वर्ष 2021 में शेयर मार्केट से अच्छा खासा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो मौजूदा समय में ही कम कीमत के मजबूत कंपनियों के शेयर खरीद कर आप होल्ड कर ले. मजबूत कंपनियों के शेयर में निवेश करें जिससे कि आपको सबसे ज्यादा रिटर्न मिल सके.
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर 2021
1 एसबीआई बैंक
2 एक्सिस बैंक
3 आईसीआईसीआई बैंक
4 एचडीएफसी बैंक
5 कोटक महिंद्रा बैंक
6 रिलायंस
7 आईआरसीटीसी
8 महिंद्रा एंड महिंद्रा
9 भारतीय एयरटेल
10 बजाज फाइनेंस
इन शेयरों को आप यदि होल्ड करते हैं तो आपको अच्छा खासा मुनाफा मिल सकता है ।
इस वर्ष फाइनेंस क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों और बैंकिंग सेक्टर की कुछ प्रमुख बैंकों एवं टेलीकॉम सेक्टर की कुछ कंपनियों में निवेश किया जाए तो इस वर्ष 2021 में अच्छी कमाई की जा सकती है.
यदि आप उपरोक्त शेयरों की खरीदारी करते हैं तो आपको इस वर्ष 2021 में अन्य कंपनियों की तुलना में सबसे ज्यादा मुनाफा मिल सकता है
शेयर मार्केट से सबसे ज्यादा रिटर्न कमाने के लिए आपको चाहिए कि मजबूत कंपनियों के शेयरों का चुनाव करें जो आपको सबसे ज्यादा रिटर्न दे सकें.
- Bajaj Finance Ltd
- Indusind bank
- L&T
- Bajaj finserv
- SBI BANK
- TATA STEEL
ओवरवेट शेयरों को ना खरीदें. यदि कोई भी शेयर अपने लाइफटाइम हाई पर ट्रेड कर रहा हो तो मुमकिन है वह शेयर नीचे भी आ सकता है निवेशकों को चाहिए कि मजबूत कंपनियों के शेयरों में निवेश करें.
- ONGC
- NTPC
- TATA MOTORS
- GAIL
- SBI BANK
- INFY
- BAJAJ FINANCE
- RVNL
- WIPRO