sbi salary loan online apply 1 |
एसबीआई बैंक सैलेरी लोन के बारे में जानकारी
एसबीआई बैंक भी अन्य बैंकों की तरह अपने ग्राहकों को सैलरी अकाउंट पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा देती है यदि आपका सैलरी अकाउंट एसबीआई बैंक में है तो आप एसबीआई सैलेरी लोन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं एसबीआई सैलेरी लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने करने के लिए बहुत ही कम कागजातों की आवश्यकता पड़ती है एसबीआई सैलेरी लोन का ब्याज दर अन्य पर्सनल लोन की अपेक्षा कम होता है
sbi salary loan online apply 2 |
एसबीआई सैलेरी अकाउंट पर लोन लेने के लिए पात्रता की शर्तें इस प्रकार है
- एसबीआई बैंक में सैलरी अकाउंट रखने वाला व्यक्ति
- जिसकी न्यूनतम मासिक आय ₹15000 होनी चाहिए
- 50% से कम EMI/NMI होनी चाहिए
- कार्यरत कर्मचारी
- केंद्र सरकार राज्य सरकार एवं अर्थ सरकारी कर्मचारी
- केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम एवं लाभकारी सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम के कर्मचारी
- राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा प्राप्त शैक्षणिक संस्थान
- बैंक के साथ संबंध रखने वाले या ना रखने वाले कुछ मुख्य कारपोरेट
sbi salary loan online apply 3 |
एसबीआई सैलेरी ओवरड्राफ्ट लोन अमाउंट
- न्यूनतम ऋण 5 लाख रुपए
- अधिकतम ऋण 20 लाख/ NMI का 24 गुना
- दूसरे ऋण के लिए पात्रता की शर्तें
- पहले ऋण की किस्त की नियमित चुनौती की शर्त पर ही दूसरी बार लोन प्राप्त किया जा सकता है
sbi salary loan online apply 4 |
एसबीआई सैलेरी लोन प्राप्त करने के लिए क्या करें
एसबीआई सैलेरी लोन 20 लाख तक अपने सैलरी खाता धारकों को बैंक दे सकती है यह लोन अन्य पर्सनल लोन से कम ब्याज दर पर उपलब्ध है एसबीआई सैलेरी लोन के आवेदन के लिए बहुत ही कम प्रक्रिया शुल्क और न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है एसबीआई सैलेरी ओवरड्राफ्ट के लिए कोई भी गारंटी या एफडी शेयर आदि को गिरवी रखने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है SBI salary loan पर द्वितीय ऋण का भी प्रावधान होता है एसबीआई सैलेरी अकाउंट पर लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है SBI salary loan in hindi
sbi salary loan online apply 5 |
मौजूदा समय में एसबीआई सैलेरी अकाउंट ओवरड्राफ्ट के अतिरिक्त और भी कई प्रकार के लोन अपने ग्राहकों को प्रदान करती है जैसे कि एसबीआई बिजनेस लोन एसबीआई एजुकेशन लोन एसबीआई होम लोन एसबीआई कार लोन एसबीआई पर्सनल लोन आदि sbi loan ki jankari in hindi
यह लेख जानकारी मात्र के लिए लिखा गया है पाठकों से अनुरोध है एसबीआई सैलेरी अकाउंट ओवरड्राफ्ट ऋण संबंधित कोई भी कदम उठाने से पहले एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट का अवलोकन करें .