शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3 में आज हम चर्चा करेंगे शेयर कैसे खरीदे और बेचे ट्रेडिंग क्या है ट्रेडिंग कैसे करें शेयर बाजार के ऑर्डर how to learn stock market part 3 शेयर बाजार कैसे सीखे हिंदी में
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
शेयर कैसे खरीदे और बेचे
शेयर खरीदने और बेचने के लिए आपको अपने डीमैट अकाउंट क्या आवश्यकता पड़ती है पिछले लेख में शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 2 में डिमैट अकाउंट के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई है
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
शेयर खरीदने और बेचने के लिए ब्रोकर या बैंक द्वारा प्रदान किए गए डीमैट अकाउंट का उपयोग करते हैं डीमैट अकाउंट के प्लेटफार्म से ही आप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज आदि स्टॉक एक्सचेंज में ऑनलाइन शेयरों को खरीद और बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
शेयर बाजार में एक ही शेयर पर 2 व्यक्तियों की सोच अलग-अलग होती है जिस शेयर को आप महंगा होने के लिए खरीद रहे हैं उसी शेयर को दूसरा व्यक्ति या सोचकर बेच रहा है कि आगे जाकर यह शेयर सस्ता हो जाएगा व्यक्तियों की अलग सोच की वजह से ही शेयर मार्केट में ट्रेडिंग शेयरों की खरीदारी बिकवाली चलती रहती हैं आपकी कमाई इस पर निर्भर करती है कि आपका लिया गया फैसला कितना सही है
शेयर मार्केट से कमाई कैसे होती है
शेयर मार्केट में भी आपको मोबाइल से आर्डर करने की सुविधा उपलब्ध है इसलिए आप कहीं भी घर में ऑफिस में बाजार में कहीं भी आसानी से शेयर खरीद और बेच सकते हैं और कमाई कर सकते हैं आप कुछ कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें जिन कंपनियों के शेयर निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हो और शेयर की कीमत बढ़ने का अनुमान हो उन कंपनियों के शेयर खरीद लीजिए
मान लीजिए आपने एसबीआई का शेयर ₹185 में 100 शेयर खरीद लिया और भाव बढ़ने पर उसे ₹190 में बेच दिया तो आपकी ₹500 की कमाई हो जाएगी
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
किस कंपनी के शेयर खरीदे
शुरुआती दिनों में आप बैंकिंग सेक्टर फार्मा सेक्टर एसबीआई पीएनबी एक्सिस बैंक एयरटेल आदि कंपनियों के शेयर खरीदे क्योंकि इन शेयरों में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहता इसीलिए नुकसान की संभावनाएं काफी कम रहती हैं समय के साथ साथ जैसे ही आपका अनुभव बड़े पूंजी भी बढ़ाते रहना ठीक रहेगा
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
शेयर बाजार की शुरुआत कितने रुपए से करनी चाहिए
शेयर बाजार में बाजार में शुरुआती निवेश ₹1000 से ₹5000 के बीच में करना चाहिए क्योंकि शुरुआती निवेश में आपको नुकसान होने के चांसेस ज्यादा रहते हैं जैसे ही समय बिता जाएगा आप अनुभव लेते जाएंगे और शेयर बाजार से कमाई कर सकते हैं मौजूदा समय में प्रोफेशनल ट्रेडर लाखों रुपए की प्रतिदिन की कमाई शेयर मार्केट से करते हैं किंतु वहां तक आपको पहुंचने के लिए अनुभव की आवश्यकता और समय लगेगा
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
ट्रेडिंग किसे कहते हैं
शेयरों की खरीद और बिक्री ही ट्रेडिंग कहलाती है और जिसे अकाउंट के माध्यम से आप ट्रेडिंग करते करते हैं उसे ट्रेडिंग अकाउंट कहते हैं
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
इंट्राडे ट्रेडिंग किसे कहते हैं
शेयर बाजार में सुबह पैसे लगाओ और शाम तक मुनाफा कमाओ की ट्रिक को इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं इंट्राडे ट्रेडिंग करने का उद्देश्य सिर्फ पैसे कमाना होता है ना कि निवेश करना इंट्राडे ट्रेडिंग और सामान्य ट्रेडिंग में कुछ भी अंतर नहीं होता है खरीदने और बेचने का तरीका वही रहता है बस इंट्राडे शेयर खरीदने पर आपको मार्जन दिया जाता है मान लो यदि आपके पास ₹10000 वायलेट में है तो सामान्य ट्रेडिंग में आप सिर्फ ₹10000 के शेयर खरीद सकते हैं किंतु इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको ₹10000 में कई गुना ज्यादा रुपए के शेयर आपको 1 दिन के लिए खरीदने और बेचने का अधिकार मिल जाता है उदाहरण के लिए एसबीआई के शेयर का भाव ₹180 है तो इंट्राडे ट्रेडिंग में यह शेयर आपको ₹32 का 1 दिन के लिए खरीदने और बेचने का अधिकार दे दिया जाता है नए निवेशकों को शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग करने से परहेज करना चाहिए जब तक शेयर बाजार में आपको कुछ समय ना बीत जाए इंट्राडे ट्रेडिंग ना करें
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
शेयर बाजार के आर्डर
जब आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करेंगे तो आपको अपने डिमैट अकाउंट में शेयर खरीदने और बेचने के लिए आर्डर लगाने पड़ते हैं जैसे कि stop-loss , square of order , trigger price , Cass on carry , mic order इंट्राडे ट्रेडिंग इक्विटी और कमोडिटी , ऑप्शन और फ्यूचर आदि
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
Stop loss क्या है
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
शेयर कैसे खरीदे और बेचे
शेयर खरीदने और बेचने के लिए आपको अपने डीमैट अकाउंट क्या आवश्यकता पड़ती है पिछले लेख में शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 2 में डिमैट अकाउंट के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई है
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
शेयर खरीदने और बेचने के लिए ब्रोकर या बैंक द्वारा प्रदान किए गए डीमैट अकाउंट का उपयोग करते हैं डीमैट अकाउंट के प्लेटफार्म से ही आप नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज आदि स्टॉक एक्सचेंज में ऑनलाइन शेयरों को खरीद और बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
शेयर बाजार में एक ही शेयर पर 2 व्यक्तियों की सोच अलग-अलग होती है जिस शेयर को आप महंगा होने के लिए खरीद रहे हैं उसी शेयर को दूसरा व्यक्ति या सोचकर बेच रहा है कि आगे जाकर यह शेयर सस्ता हो जाएगा व्यक्तियों की अलग सोच की वजह से ही शेयर मार्केट में ट्रेडिंग शेयरों की खरीदारी बिकवाली चलती रहती हैं आपकी कमाई इस पर निर्भर करती है कि आपका लिया गया फैसला कितना सही है
शेयर मार्केट से कमाई कैसे होती है
शेयर मार्केट में भी आपको मोबाइल से आर्डर करने की सुविधा उपलब्ध है इसलिए आप कहीं भी घर में ऑफिस में बाजार में कहीं भी आसानी से शेयर खरीद और बेच सकते हैं और कमाई कर सकते हैं आप कुछ कंपनियों के शेयरों पर नजर रखें जिन कंपनियों के शेयर निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हो और शेयर की कीमत बढ़ने का अनुमान हो उन कंपनियों के शेयर खरीद लीजिए
मान लीजिए आपने एसबीआई का शेयर ₹185 में 100 शेयर खरीद लिया और भाव बढ़ने पर उसे ₹190 में बेच दिया तो आपकी ₹500 की कमाई हो जाएगी
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
किस कंपनी के शेयर खरीदे
शुरुआती दिनों में आप बैंकिंग सेक्टर फार्मा सेक्टर एसबीआई पीएनबी एक्सिस बैंक एयरटेल आदि कंपनियों के शेयर खरीदे क्योंकि इन शेयरों में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहता इसीलिए नुकसान की संभावनाएं काफी कम रहती हैं समय के साथ साथ जैसे ही आपका अनुभव बड़े पूंजी भी बढ़ाते रहना ठीक रहेगा
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
शेयर बाजार की शुरुआत कितने रुपए से करनी चाहिए
शेयर बाजार में बाजार में शुरुआती निवेश ₹1000 से ₹5000 के बीच में करना चाहिए क्योंकि शुरुआती निवेश में आपको नुकसान होने के चांसेस ज्यादा रहते हैं जैसे ही समय बिता जाएगा आप अनुभव लेते जाएंगे और शेयर बाजार से कमाई कर सकते हैं मौजूदा समय में प्रोफेशनल ट्रेडर लाखों रुपए की प्रतिदिन की कमाई शेयर मार्केट से करते हैं किंतु वहां तक आपको पहुंचने के लिए अनुभव की आवश्यकता और समय लगेगा
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
ट्रेडिंग किसे कहते हैं
शेयरों की खरीद और बिक्री ही ट्रेडिंग कहलाती है और जिसे अकाउंट के माध्यम से आप ट्रेडिंग करते करते हैं उसे ट्रेडिंग अकाउंट कहते हैं
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
इंट्राडे ट्रेडिंग किसे कहते हैं
शेयर बाजार में सुबह पैसे लगाओ और शाम तक मुनाफा कमाओ की ट्रिक को इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं इंट्राडे ट्रेडिंग करने का उद्देश्य सिर्फ पैसे कमाना होता है ना कि निवेश करना इंट्राडे ट्रेडिंग और सामान्य ट्रेडिंग में कुछ भी अंतर नहीं होता है खरीदने और बेचने का तरीका वही रहता है बस इंट्राडे शेयर खरीदने पर आपको मार्जन दिया जाता है मान लो यदि आपके पास ₹10000 वायलेट में है तो सामान्य ट्रेडिंग में आप सिर्फ ₹10000 के शेयर खरीद सकते हैं किंतु इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको ₹10000 में कई गुना ज्यादा रुपए के शेयर आपको 1 दिन के लिए खरीदने और बेचने का अधिकार मिल जाता है उदाहरण के लिए एसबीआई के शेयर का भाव ₹180 है तो इंट्राडे ट्रेडिंग में यह शेयर आपको ₹32 का 1 दिन के लिए खरीदने और बेचने का अधिकार दे दिया जाता है नए निवेशकों को शेयर बाजार में इंट्राडे ट्रेडिंग करने से परहेज करना चाहिए जब तक शेयर बाजार में आपको कुछ समय ना बीत जाए इंट्राडे ट्रेडिंग ना करें
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
शेयर बाजार के आर्डर
जब आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करेंगे तो आपको अपने डिमैट अकाउंट में शेयर खरीदने और बेचने के लिए आर्डर लगाने पड़ते हैं जैसे कि stop-loss , square of order , trigger price , Cass on carry , mic order इंट्राडे ट्रेडिंग इक्विटी और कमोडिटी , ऑप्शन और फ्यूचर आदि
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
Stop loss क्या है
मान लीजिए कोई भी शेयर आपने ₹100 प्रति शेयर के हिसाब से खरीदा और वह ₹100 से नीचे ट्रेड करने लगा तो आपको जाहिर है नुकसान होने लगेगा इसी नुकसान को रोकने के लिए stop-loss का आर्डर लगाते हैं जैसे आपने ₹100 प्रति शेयर खरीदा है तो stop-loss का आर्डर अपनी समर्थ अनुसार ₹95 के आसपास लगाकर ऑर्डर कर देते हैं इस आर्डर में आपके शेयर बिकेंगे नहीं जब तक आपका शेयर ₹95 पर नहीं आ जाएगा और जैसे ही सर आपका ₹100 से 95 के भी नीचे ₹80 ₹75 में चला जाएगा तो आपको stop-loss ऑर्डर के वजह से ₹95 में ही बिक जाएगा और ₹5 पर शेयर के हिसाब से आपका नुकसान फिक्स हो जाएगा जबकि मौजूदा शेयर की कीमत ₹80 प्रति शेयर पहुंच चुकी होगी
और यहीं शर्त सेल करने पर भी लागू होगी मान लो कोई भी शेयर ₹100 पर शेयर के हिसाब से आप सेल करते हैं और वह शेयर 101/ 102 रुपए में पहुंच जाता है तो आपको लॉस होने लगेगा उसी लॉस को रोकने के लिए मान लीजिए आप ने ₹105 में stop-loss लगा दिया है यदि ₹105 से ऊपर अगर शेर जाएगा तो आपको ₹5 पर शेयर का स्टॉपलॉस बुक हो जाएगा अब वहां से 110/ 115 में जाने से भी आपका ₹5 पर शेयर के हिसाब से लॉस बुक हो जाएगा
स्टॉप लॉस लगाने से आपको ज्यादा नुकसान की संभावनाएं कम हो जाती है
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
स्क्वायर ऑफ क्या है
और यहीं शर्त सेल करने पर भी लागू होगी मान लो कोई भी शेयर ₹100 पर शेयर के हिसाब से आप सेल करते हैं और वह शेयर 101/ 102 रुपए में पहुंच जाता है तो आपको लॉस होने लगेगा उसी लॉस को रोकने के लिए मान लीजिए आप ने ₹105 में stop-loss लगा दिया है यदि ₹105 से ऊपर अगर शेर जाएगा तो आपको ₹5 पर शेयर का स्टॉपलॉस बुक हो जाएगा अब वहां से 110/ 115 में जाने से भी आपका ₹5 पर शेयर के हिसाब से लॉस बुक हो जाएगा
स्टॉप लॉस लगाने से आपको ज्यादा नुकसान की संभावनाएं कम हो जाती है
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
स्क्वायर ऑफ क्या है
स्क्वायर ऑफ आर्डर का मतलब होता है कोई भी शेयर आपने buy किया है तो sell पर चला जाएगा और अगर sell किया है तो वह buy पर आ जाएगा इसको order का यही अर्थ होता है मान लीजिए एसबीआई का शेयर अपने खरीदें जैसे ही आप उसको स्क्वायर ऑफ कर देंगे वैसे ही वह बिक्री के लिए ऑर्डर तैयार हो जाएगा और शेयर बेच दिया है और स्क्वायर आफ करेंगे तो वह बाय के लिए आर्डर तैयार हो जाएगा
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
ट्रिगर प्राइस क्या है
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
ट्रिगर प्राइस क्या है
टिकट प्राइस स्टॉप लॉस का एक सहायक आर्डर है जैसे आपने ₹100 का कोई शेर खरीदा है और वह खरीदे भाव से नीचे ट्रेड करने लगा तो कम नुकसान उठाने के लिए आप स्टॉपलॉस का आर्डर लगाएंगे कि ₹5 से ज्यादा पर शेर का नुकसान मैं नहीं उठा सकता तो ₹95 का स्टॉपलॉस लगा देंगे स्टॉपलॉस लगाते समय एक दूसरे विकल्प में ट्रिगर प्राइस का भी ऑप्शन आता है स्टॉप लॉस में आपने ₹95 लगाए हैं तो ट्रिगर प्राइस में आप को ₹95 से ऊपर का रेट डालना पड़ेगा जैसे 95 रुपए 50 पैसा का trigger प्राइस लगाएंगे
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
कैश एंड कैरी ऑर्डर
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
कैश एंड कैरी ऑर्डर
कैश एंड कैरी ऑर्डर में आपके वॉलेट में जितने रुपए होंगे उसी के हिसाब से आपको शेयर मिलेंगे और आप उन शेयरों को होल्ड पर रख सकते हैं उनको 1 साल 2 साल बाद भी बेच सकते हैं
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
mic order किसे कहते हैं
एमआईसी ऑर्डर इंट्राडे ट्रेनिंग के लिए होता है एमआईसी आर्डर में आपको अपने वैलेट में मौजूदा रकम से कई गुना ज्यादा तक के शेयर खरीदने का मौका दिया जाता है जैसे आपके वॉलेट में ₹1000 हैं तो आपको कई गुना तक शेयर खरीद और बेच सकते हैं यह आर्डर सिर्फ 1 दिन के लिए ही वैध होता है एमआईसी आर्डर में आप शेयरों को होल्ड नहीं कर सकते
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
इक्विटी और कमोडिटी बाजार
जब हम किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो इक्विटी शेयर कहलाता है जैसे एसबीआई बैंक के शेयर सन फार्मा के शेयर या अन्य किसी भी कंपनियों के कोई शेयर खरीदते हैं तो यह इक्विटी शेयर कहलाते हैं इक्विटी शेयरों से जुड़े हुए फंड को इक्विटी फंड कहते हैं इक्विटी शेयरों की खरीद और बिक्री नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से की जाती है इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग और भी कई स्टॉक एक्सचेंज में है
लेकिन जब हम सोना चांदी पीतल कच्चा तेल सोयाबीन चना आदि खरीदते हैं तो हमें कमोडिटी बाजार में ट्रेड करना होता है जिसे कमोडिटी ट्रेडिंग या कमोडिटी बाजार कहते हैं कमोडिटी बाजार में हम गेहूं सोयाबीन कच्चा तेल आदि के मौजूदा भाव को अगले निर्धारित समय तक के लिए अदा करने के लिए बाध्य हो जाते हैं
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
एक डीमैट अकाउंट से आप इक्विटी और कमोडिटी बाजार में ट्रेडिंग कर सकते हैं लेकिन कमोडिटी बाजार की ट्रेडिंग के लिए आपको कमोडिटी बाजार का अकाउंट खोलना पड़ेगा एक डीमेट अकाउंट से इक्विटी और कमोडिटी दोनों ही बाजारों में एक साथ ट्रेड कर सकते हैं
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
mic order किसे कहते हैं
एमआईसी ऑर्डर इंट्राडे ट्रेनिंग के लिए होता है एमआईसी आर्डर में आपको अपने वैलेट में मौजूदा रकम से कई गुना ज्यादा तक के शेयर खरीदने का मौका दिया जाता है जैसे आपके वॉलेट में ₹1000 हैं तो आपको कई गुना तक शेयर खरीद और बेच सकते हैं यह आर्डर सिर्फ 1 दिन के लिए ही वैध होता है एमआईसी आर्डर में आप शेयरों को होल्ड नहीं कर सकते
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
इक्विटी और कमोडिटी बाजार
जब हम किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो इक्विटी शेयर कहलाता है जैसे एसबीआई बैंक के शेयर सन फार्मा के शेयर या अन्य किसी भी कंपनियों के कोई शेयर खरीदते हैं तो यह इक्विटी शेयर कहलाते हैं इक्विटी शेयरों से जुड़े हुए फंड को इक्विटी फंड कहते हैं इक्विटी शेयरों की खरीद और बिक्री नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से की जाती है इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग और भी कई स्टॉक एक्सचेंज में है
लेकिन जब हम सोना चांदी पीतल कच्चा तेल सोयाबीन चना आदि खरीदते हैं तो हमें कमोडिटी बाजार में ट्रेड करना होता है जिसे कमोडिटी ट्रेडिंग या कमोडिटी बाजार कहते हैं कमोडिटी बाजार में हम गेहूं सोयाबीन कच्चा तेल आदि के मौजूदा भाव को अगले निर्धारित समय तक के लिए अदा करने के लिए बाध्य हो जाते हैं
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
एक डीमैट अकाउंट से आप इक्विटी और कमोडिटी बाजार में ट्रेडिंग कर सकते हैं लेकिन कमोडिटी बाजार की ट्रेडिंग के लिए आपको कमोडिटी बाजार का अकाउंट खोलना पड़ेगा एक डीमेट अकाउंट से इक्विटी और कमोडिटी दोनों ही बाजारों में एक साथ ट्रेड कर सकते हैं
शेयर बाजार कैसे सीखे पूरी सीरीज पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 1
( शेयर क्या है शेयर बाजार के बारे में जानकारी )
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 2
( डीमैट अकाउंट क्या है डिमैट अकाउंट कैसे खोलें)
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
( शेयर कैसे खरीदे और बेचे)
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 4
( शेयर बाजार की शब्दावली)
बाजार कैसे सीखे पार्ट 5
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 1
( शेयर क्या है शेयर बाजार के बारे में जानकारी )
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 2
( डीमैट अकाउंट क्या है डिमैट अकाउंट कैसे खोलें)
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
( शेयर कैसे खरीदे और बेचे)
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 4
( शेयर बाजार की शब्दावली)
बाजार कैसे सीखे पार्ट 5