HOW TO LEARN STOCK MARKET PART 5 |
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 5 शेयर बाजार में कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए शेयर बाजार की गलतियां स्टॉक मार्केट में सावधानी stock market mistakes आदि मुद्दों पर चर्चा की जाएगी
यदि आप शेयर बाजार में निवेशक हैं या शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको सावधानी बरतनी होगी क्योंकि शेयर बाजार में सारे निवेशक पैसे कमाने की सोचते हैं जो कि असंभव है अधिकतर एक निवेशक का घाटा ही दूसरे निवेशक को नफा पहुंचाता है स्टॉक मार्केट में गलतियां करने वाले निवेशक ही अधिकतर नुकसान उठाते हैं आपका सही कदम ही आपको शेयर बाजार से कमाई करा सकता है इसलिए शेयर मार्केट में कभी भी ये गलतियां ना करें
शेयर बाजार में कभी ना करें ये गलतियांशेयर बाजार में कभी ना करें ये गलतियां
किसी भी ब्रोकर कंपनी में बिना जांच पड़ताल के डीमेट अकाउंट खोलना.
शेयर बाजार कैसे सीखें part-5 |
डीमेट अकाउंट खोलने से पहले आप उस कंपनी के ब्रोकर्स के बारे में पता करें कहीं ट्रेडिंग चार्जेस महंगा तो नहीं पड़ रहा है 1 वर्ष का डीमेट अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज क्या है कंपनी सेबी रजिस्टर्ड है या नहीं हाल में ही कुछ कंपनियों पर धोखाधड़ी की भी शिकायतें सामने आई है इसलिए डीमैट अकाउंट खोलने से पहले ब्रोकरेज कंपनी की जांच पड़ताल करना आवश्यक है
शुरुआती दिनों में अधिक पूंजी का निवेश करना
यदि आप शेयर बाजार में नए निवेशक हैं तो पहले आपको कम पूंजी से निवेश करना चाहिए समय और अनुभव बढ़ने के साथ-साथ पूंजी भी बढ़ाए नए निवेशक अधिकतर यही गलती करते हैं ज्यादा प्रॉफिट के लालच में वह ज्यादा पूंजी लगा देते हैं और अनुभव की कमी के कारण अत्याधिक नुकसान उठाना पड़ता है इसलिए शुरुआती दिनों में आप कम पूंजी का निवेश करें बाजार में कुछ समय बीत जाने पर और अनुभव बढ़ जाने पर आप पूंजी भी बढ़ा सकते हैं
शेयर बाजार में कभी ना करें ये गलतियां
अफवाहों पर ध्यान देना
अधिकतर निवेशक खबरों के दम पर उठने वाले शेयरों में निवेश कर बैठते हैं उन शेरों का फंडामेंटल चार्ट सही नहीं होता फिर भी अधिकतर निवेशक इन शेयरों में निवेश करते करने की गलती करते हैं किसी भी कंपनी के शेयर खरीदते समय उस कंपनी की तिमाही आय सालाना आय कंपनी पर कर्ज आदि के बारे में पूरी जानकारी किए बिना किसी किसी भी शेयर में इन्वेस्ट ना करें और अफवाहों पर ध्यान ना दे
किसी भी टिप प्रोवाइडर कंपनी के कहने पर ट्रेडिंग करना
नए निवेशक अक्सर यह गलती करते रहते हैं कि वह किसी भी ट्रिप प्रोवाइडर कंपनी के करने पर ट्रेडिंग करने की गलती करते हैं और नुकसान उठाते हैं यह एक शेयर बाजार में नुकसान उठाने की बहुत बड़ी गलती है क्योंकि आपको अपने शेयर पर नुकसान तो उठाना ही पड़ता है और उसके उपरोक्त टिप प्रोवाइडर कंपनी को भी आपको पैसे देने पड़ते हैं कुल मिलाकर डबल घाटा होता है ऐसी गलतियां आप कभी भी ना करें टिप प्रोवाइडर कंपनी की जांच करें कि सेबी रजिस्टर्ड है या नहीं
शेयर बाजार में कभी ना करें ये गलतियां
उधारी या ब्याज से पैसे लेकर शेयर मार्केट में लगाना
शेयर मार्केट में कमाई के चक्कर में अधिकतर लोग उधार या ब्याज से पैसे लेकर शेयर मार्केट में लगा देते हैं यह गलती लोगों को बिल्कुल ही नहीं करनी चाहिए क्योंकि यदि आपको घाटा हो जाता है तो आपकी पूरी पूंजी जाएगी और हर महीने पूंजी का ब्याज भी आपको भरना पड़ेगा जिससे आप की माली हालत खराब हो जाएगी इस हालत से उबरना इतना आसान नहीं होगा इसीलिए कोई भी ब्याज का पैसा लेकर शेयर मार्केट में ना लगाएं
शेयर बाजार में कभी ना करें ये गलतियां
शॉर्ट टर्म के लिए इन्वेस्ट करना
यदि आप नए निवेशक हैं तो शॉर्ट टर्म का इन्वेस्टमेंट आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है नए निवेशक इंट्राडे ट्रेडिंग से दूर रहें लंबी अवधि के शेयरों में प्रॉफिट के चांस ज्यादा रहते हैं यदि आपको लॉस भी हो जाता है तो कुछ दिनों में लंबी अवधि के शेयरों में नुकसान की भरपाई हो जाती है
शेयर बाजार कैसे सीखें part-5 |
किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदना
निवेश या ट्रेडिंग के लिए किसी भी शेर को खरीदना आपके लिए घाटे का सौदा हो सकता है शेयर खरीदने से पहले शेयर कंपनी का फंडामेंटल चार्ट पिछले 3 महीनों का प्राइस चार्ट कंपनी पर लोन कंपनी का प्रॉफिट आदि के बारे में जानकारी किए बिना किसी भी शेर को ना खरीदें
शेयर बाजार में एक ही शेयर पर दो व्यक्तियों का नजरिया अलग अलग रहता है जिस व्यक्ति से आप शेयर खरीद रहे हैं उस व्यक्ति को उस शेयर पर आगे चलकर घाटा नजर आ रहा है इसीलिए वह शेयर बेचना चाहता है और आपको उस शेयर पर आगे चलकर लाभ नजर आ रहा है शेयर बाजार में कमाई का तरीका इस बात पर निर्भर है कि आपके द्वारा उठाया गया कदम कितना सही है
शेयर बाजार कैसे सीखे पूरी सीरीज पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 1
( शेयर क्या है शेयर बाजार के बारे में जानकारी )
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 2
( डीमैट अकाउंट क्या है डिमैट अकाउंट कैसे खोलें)
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
( शेयर कैसे खरीदे और बेचे)
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 4
( शेयर बाजार की शब्दावली)
बाजार कैसे सीखे पार्ट 5
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 1
( शेयर क्या है शेयर बाजार के बारे में जानकारी )
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 2
( डीमैट अकाउंट क्या है डिमैट अकाउंट कैसे खोलें)
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 3
( शेयर कैसे खरीदे और बेचे)
शेयर बाजार कैसे सीखे पार्ट 4
( शेयर बाजार की शब्दावली)
बाजार कैसे सीखे पार्ट 5
जिस व्यक्ति को शेयर बाजार से घाटा हो जाता है वह व्यक्ति शेयर बाजार की बुराइयां करने लगता है लेकिन अपनी गलतियों पर ध्यान नहीं देता है आप भी जागरूक निवेशक बनी दूसरों की गलती को देखकर सबक लें और शेयर बाजार से कमाई करते रहे शेयर बाजार में अनुभवी ट्रेडर लाखों रुपए कमाते हैं यदि आप भी शेयर बाजार में निवेशक हैं या निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह गलतियां ना करें शेय
र बाजार में कभी ना करें ये गलतियां