रूस यूक्रेन युद्ध का नहीं पड़ा इन शेयरों पर कोई भी असर |
पिछले 25 दिन से भी अधिक समय से शेयर मार्केट में रुस यूक्रेन युद्ध का असर दिख रहा है
International market और घरेलू बाजार में गिरावट देखी गई है शुरुआत में rus Ukraine war के कारण शेयर मार्केट में अत्याधिक गिरावट हो गई थी लकिन समय के साथ साथ जैसे जैसे दिन बढ़ते जा रहे हैं निफ़्टी फिफ्टी और सेंसेक्स में भी मजबूती आ रही है क्योंकि लोगों को जो डर शुरुआती दौर में था शायद वह अब कम हो गया है इसी वजह से शेयर मार्केट में अचानक से हुई गिरावट अब मजबूती पकड़ रही है
Nifty 50 16000 पॉइंट के आस पास पहुंच गई थी जो रिकवर को कर 17000 के ऊपर मजबूती से टिकी हुई है हालांकि पिछले एक-दो दिन में निफ़्टी फिफ्टी में गिरावट देखी गई है
जब एक देश दूसरे देश पर आक्रमण करता है तो उनकी आर्थिक स्थिति खराब होती ही है साथ ही दुनिया के समस्त देशों पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इसका प्रभाव पड़ता है जो कि स्टॉक मार्केट के लिए बिल्कुल ही सही नहीं है रसिया यूक्रेन वार के चलते शेयर मार्केट में अभी भी दबाव बना हुआ है
रूस यूक्रेन युद्ध का स्टॉक मार्केट पर असर |
इस समय share market में बिकवाली करें या खरीदारी करें
मौजूदा समय में मार्केट नाजुक दौर से गुजर रहा है शेयर मार्केट में मंदी जब छा जाती है तब खरीदारी का भी सही समय हो जाता है क्योंकि जिन शेयरों के भाव में 5 या ₹10 का उतार-चढ़ाव चलता है उन शेयरों में 40 से ₹50 तक का उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है
रूस यूक्रेन वार के चलते जहां अन्य शेयरों के भाव में अत्याधिक उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है वही कुछ ऐसे शेयर भी हैं जो इस विपरीत परिस्थिति में मजबूती से खड़े हैं |
रूस यूक्रेन के वार के चलते इस मंदी में भी जो निवेशक भरोसा बनाए रखते हैं तो ऐसे निवेशकों को आने वाले समय में इसका लाभ अवश्य मिलता है किंतु मार्केट में सही समय में खरीदारी करना और बड़ी गिरावट होने से पहले बिकवाली करने वाले निवेशक ही इस समय उतार-चढ़ाव वाली मार्केट में टिक पाएंगे
रूस यूक्रेन युद्ध का नहीं पड़ा इन शेयरों पर कोई भी असर
आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे शेयरों की जो गिरते हुए मार्केट में भी मजबूत स्थिति में है जो पिछले 1 महीने में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है जहां एक तरफ रूस यूक्रेन वार के चलते शेयर मार्केट की ऐसी की तैसी हो गई है किंतु इन शेयरों में लगातार बढ़त देखी जा रही है
1 INFY
2 SUN PHARMA
3 UPL
4 TITAN
स्टॉक मार्केट में ऐसे ही और कई स्टॉक है जिन पर रूस यूक्रेन युद्ध का कोई असर नहीं पड़ा है इन शेयरों के भाव अन्य शेयरों के अपेक्षा कम प्रभावित हुए हैं बल्कि पिछले 1 महीने में इन शेयरों के भाव में अच्छी खासी मजबूती देखने को मिली है और अनुमान यह लगाया जा रहा है आगे भी इन कंपनियों के शेयरों में मजबूती बनी रहेगी