इस दीवाली आईपीओ बाजार में पैसा बनाने का बड़ा मौका है Nayka, पेटीएम और पॉलिसी बाजार जैसे दिग्गज स्टार्टअप्स कि आईपीओ बाजार में आ रहे हैं सबसे पहले गुरुवार को यानी आज नायका का IPO खुला है इस आईपीओ के लिए निवेशक 1 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं .
इस आईपीओ के जरिए Nykaa की 4723 करोड रुपए जुटाने की योजना है नायका के इसू का प्राइस बैंड 1085 से 1125 रुपए के बीच में है एक लोट में 12 शेयर है इसका मतलब एक lot में अप्लाई करने के लिए कम से कम ₹13500 निवेश करने होंगे एक निवेशक ज्यादा से ज्यादा 14 लॉट के लिए अप्लाई कर सकता है 14 लॉट के लिए ₹1,89000 निवेश करने होंगे
Nykaa को 2012 में इन्वेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी Nayak seru किया था वह पहले कोटक महिंद्रा बैंक में काम करती थी Nayak का मल्टी ब्रांड ब्यूटी और पर्सनल केयर platform जो फैशन और लाइफस्टाइल सेगमेंट में अपने पैर पसार रही है कारोबारी साल 2021 में Nykaa ko 2441 करोड रुपए की आय हुई जबकि 61 करोड़ 90 लाख का मुनाफा हुआ था
31 मार्च 2021 तक नायिका के 4 करोड़ 33 लाख ग्राहक थे। Nykaa की आय में मोबाइल एप्स के जरिए होने वाली खरीदारी का 86% से ज्यादा योगदान है ग्रे मार्केट में नायका के शेयर प्रीमियम पर चल रहे हैं ग्रे मार्केट में नायका के शेयर ₹1795 पर ट्रेड कर रहा है यानी की नायका share issue price के मुकाबले ₹670 ऊपर चल रहा है
ग्रे मार्केट के भाव को देखते हुए नायका का आईपीओ निवेशकों की कमाई करा सकता है हालांकि ग्रे मार्केट का भाव कोई पैमाना नहीं है कि आईपीओ की लिस्टिंग कैसी होगी माना जा रहा है कि Nykaa का आईपीओ निवेशकों की कमाई करा सकता है क्योंकि कंपनी के कारोबार में आगे ग्रोथ की काफी उम्मीद है साल 2025 तक ब्यूटी और पर्सनल केयर प्रोडक्ट कारोबार 12 फ़ीसदी सालाना ग्रोथ की उम्मीद है इसके अलावा फैशन कारोबार में 18% ग्रोथ का अनुमान है नायका दोनों कारोबार से जुड़ी है ऐसे में नायका को फायदा होना लाजमी है इसी को देखते हुए कई बड़े-बड़े ब्रोकर स्नेह Nykaa का को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।
जानिए Policy Bazaar के IPO का हाल
नायका के अलावा 1 नवंबर से पॉलिसी बाजार का भी आईपीओ मार्केट में आ रहा है इस आईपीओ के लिए 3 नवंबर तक अप्लाई किया जा सकता है आईपीओ के जरिए पॉलिसी बाजार की 5700 करोड रुपए जुटाने की योजना है इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹940 से ₹980 के बीच तय किया गया है ऑनलाइन इंश्योरेंस के कारोबार में पॉलिसी बाजार की इस वक्त बहुत बड़ी हिस्सेदारी है देश में बिकने वाली 93 फ़ीसदी ऑनलाइन इंश्योरेंस पॉलिसी पॉलिसी बाजार के जरिए ही बिकती है
आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कारोबार को आगे बढ़ाने में करेगी जिसमें से 1500 करोड़ रुपए नए ग्राहक को बढ़ाने पर खर्च किए जाएंगे 375 करोड रुपए कंपनी अपने ऑफलाइन इंश्योरेंस कारोबार को बढ़ाने के लिए खर्च करेगी कंपनी 600 करोड़ रुपए स्ट्रेटेजिक निवेश और अधिकरण पर इस्तेमाल करेगी इसके अलावा 375 करोड रुपए कंपनी ग्लोबल कारोबार पर निवेश करेगी
पॉलिसी बाजार की शुरुआत साल 2008 में हुई थी हाल ही में कंपनी ने बीमा ब्रोकर का लाइसेंस लिया है अब यह आधिकारिक तौर पर एक बीमा ब्रोकर बन गई है कंपनी में सॉफ्टबैंक, इंफोएज, टिमसेल, टाइगर ग्लोबल जैसे निवेशकों का मोटा पैसा लगा है पॉलिसी बाजार के फाइनेंसियल की बात की जाए तो कंपनी अभी घाटे में है लेकिन कंपनी की आय हर साल बढ़ रही है
कारोबारी साल 2020 में पॉलिसी बाजार को 218 करोड रुपए का घाटा हुआ था 515 करोड रुपए की आय रही थी कारोबारी साल 2019 में 213 करोड रुपए का घाटा हुआ और 310 करोड रुपए की आय रही इस हिसाब से देखा जाए तो कंपनी की आए सालाना आधार पर 2 गुना हो गई है करोना काल में तो इंश्योरेंस कारोबार वैसे भी तेजी से बढ़ा है मार्च 2021 तक पॉलिसी बाजार पर 4 करोड़ 80 लाख ग्राहक रजिस्टर्ड थे अब तक 1 करोड़ 90 लाख पॉलिसी पॉलिसी बाजार के जरिए बेची जा चुकी है कारोबारी साल 2021 में 12 करोड़ 65 लाख लोगों ने इंश्योरेंस खरीदने और जानकारी के लिए पॉलिसी बाजार पर विजिट किया है।
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अब आप आसानी से निर्णय ले सकते हैं इस दिवाली डिमांड वाली में किस आईपीएल से आप पैसा बनाना चाहते हैं।