आखिर क्यों गिर रहा है IRCTC का शेयर |
Indian Railway catering and Tourism Corp Ltd यानी आईआरसीटीसी इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है रिटर्न के मामले में इस कंपनी ने कई बड़ी-बड़ी दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है कल यानी 19 अक्टूबर से IRCTC के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव हो रहा है कारोबार के दौरान आईआरसीटीसी 19 अक्टूबर को 6390 के ऊपर पहुंच गया था लेकिन अचानक 2:30 बजे के बाद से इस शेयर में लगातार तेज गिरावट देखने को मिल रही है आज के कारोबारी दिन में IRCTC का शेयर 18.71% टूट कर 4434.35 पर बंद हुआ इस गिरावट से निवेशकों का लगभग 50000 करोड़ रूपया डूब गया आईआरसीटीसी का भाव all-time हाई पर पहुंचने के बाद कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ पार हो गया था यह 9वी सरकारी कंपनी बन गई थी जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार पहुंच गया था लेकिन इस गिरावट मैं कंपनी का मार्केट कैप 70 हजार करोड़ पर आ गया है। अब सवाल इस बात का है कि अचानक आईआरसीटीसी के शेयर में गिरावट क्यों आई
IRCTC share price |
आईआरसीटीसी के शेयर में गिरावट क्यों आई
आईआरसीटीसी के शेयर में गिरावट की बड़ी वजह Rail India Technical and Economic Service Limited यानी RITES की रिपोर्ट है रिटिश की रिपोर्ट के अनुसार रेलवे में रेगुलेटर नियुक्त करने की सलाह दी गई है प्राइवेट ट्रेनों के लिए भी रेगुलेटर की सिफारिश की गई है पैसेंजर ट्रेन भी रेगुलेटर के दायरे में ही आएगी रिटिश की रिपोर्ट के बाद अब कैबिनेट नोट्स बनाएगी माना जा रहा है इसी रिपोर्ट के बाद आईआरसीटीसी के शेयर में तेज गिरावट आई वैसे इस वक्त कई कंपनियों के शेयर काफी बढ़ चुके हैं ऐसे में निवेशक को को हमेशा स्टॉप लॉस के साथ ट्रेडिंग करनी चाहिए ताकि बड़े नुकसान से बचा जा सके।
IRCTC SHARE LATEST NEWS |
बाजार के बड़े जानकार मानते हैं कि आईआरसीटीसी कुछ महीनों में काफी तेजी से चढ़ा है ऐसे में शेयर में उतार-चढ़ाव आगे भी देखने को मिल सकते हैं शेयर पर मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिल सकता है आईआरसीटीसी का शेयर निवेशकों को सोने का अंडा देने वाली मुर्गी साबित हुई है
IRCTC के पिछले रिटर्न की सूची कुछ इस प्रकार
IRCTC पिछले 30 दिन में 35% का रिटर्न
IRCTC पिछले 6 महीने में 204% का रिटर्न
IRCTC पिछले 1 साल में 275% का रिटर्न
IRCTC पिछले 2 साल में 541% का रिटर्न