STOCK MARKET NEWS पिछले 2 दिनों से जिस प्रकार nifty50 और सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है इससे ऐसा लग रहा है कि क्रेता और विक्रेता अपनी अपनी जिद पर अड़े हैं अभी मार्केट में और भी महंगाई आएगी इसीलिए BUYERS खरीदारी कर रहे हैं वही दूसरी ओर यहां से मार्केट नीचे जाएगी यह सोचकर SELLER बाजार पर हावी हो जाते हैं पिछले 2 दिनों से यही देखने को मिल रहा है निफ़्टी फिफ्टी और सेंसेक्स में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है किंतु बाजार के आखिरी समय में निफ़्टी फिफ्टी और सेंसेक्स मात्र कुछ ही पॉइंट के उतार-चढ़ाव के बाद स्थिर हो जाते हैं
आज मार्केट हरे निशान में खुला निफ़्टी फिफ्टी 16327 पॉइंट पर ओपन हुई जो अगले 1 घंटे तक 16338 के आसपास ट्रेड करने लगी किंतु यहां से मार्केट पर सेलर हावी हो गए और nifty50 को 17170 पॉइंट के आसपास लेकर आ गए दोपहर 12:00 बजे के बाद निफ़्टी फिफ्टी एक बार फिर रिकवर होना शुरू हो गई जो 3:00 बजे के बाद दोबारा 17286 पॉइंट पर ट्रेड करने लगी
टाटा स्टील जेएसडब्ल्यू स्टील एलओसी एनटीपीसी हिंडाल्को आदि शेयर निवेशकों के विश्वास पर खरे उतरे इन शेयरों में आज अच्छी खरीदारी हुई टाटा स्टील शेयर आज 4 % की बढ़त के साथ सबसे अच्छा रिटर्न दिया वही आज शेयर बाजार में श्री सेम कोटक बैंक सन फार्मा बजाज ऑटो आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों की पिटाई हुई इन शेयरों में जमकर बिकवाली देखी गई है
मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव के साथ टाटा स्टील भारतीय Airtel एसबीआई एचडीएफसी बैंक और रिलायंस जैसे में हाई क्वालिटी में शेयर खरीदे और बेचे गए आज स्टॉक मार्केट में यह मोस्ट एक्टिव शेयर है
Bank Nifty के शेयर RBL Bank IDFC first bank IndusInd Bank SBI Bank इन बैंकों में आगे चलकर अच्छी मजबूती देखी जा सकती है निवेशक इन बैंकों के शेयरों में भरोसा जता रहे हैं
Kotak Bank federal Bank auBank icici bank HDFC Bank इन बैंकिंग शेयरों में आगे भी दबाव बना रह सकता है
Global stock market की यदि बात की जाए तो अब ग्लोबल संकेत भी ज्यादा पॉजिटिव नहीं रहेंगे एशियाई मार्केट सहित अमेरिकी स्टॉक मार्केट की भी चाल सुस्त हो गई है अब पहले जैसी तेजी इतनी जल्दी देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि Nifty 50 और sensex बढ़त के साथ बिकवाली शुरू हो जाती है इसीलिए मार्केट एक निश्चित दायरे के आसपास ट्रेड कर रहा है
निवेशकों के लिए सलाह
- मौका देख कर शेयरों में खरीदारी करें
- मार्केट के गिरने का इंतजार करें
- ओवरवेट शेयरों में निवेश ना करें
- Short term के लिए निवेश करें और मुनाफावसूली करते रहे
अब मार्केट से कमाई कैसे करें
Share market में भारी उतार-चढ़ाव के बीच कमाई करना आसान नहीं होता अब निवेशकों को चाहिए कि वह सही समय पर short term के लिए शेयरों में निवेश करें और समय आने पर मुनाफावसूली कर ले
उदाहरण के तौर पर पिछले कई हफ्तों से एसबीआई बैंक का शेयर ₹425 से ₹440 के आसपास ही ट्रेड कर रहा है इस समय शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करने वाले निवेशकों को अच्छा फायदा हो रहा है जो ₹425 - ₹430 में खरीदकर ₹435 - ₹440 में बेच देते हैं और फिर दोबारा शेयर को ₹425 से ₹430 के आसपास फिर से खरीदते हैं