what is e rupi |
दोस्तों आज इस लेख में हम बात करेंगे e-RUPI VOUCHER के बारे में जो कि माननीय श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज 2 अगस्त को लॉन्च करने वाले हैं। जानेंगे e-RUPI क्या है किस तरह से यह काम करता है और क्या इसके लाभ है क्या e-RUPI डिजिटल रुपया अन्य रुपयों से अलग है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज 2 अगस्त को एक वाउचर पर आधारित है डिजिटल पेमेंट सिस्टम e-RUPI लॉन्च करेंगे यह भारत में अपनी डिजिटल करेंसी के रूप में होगी। e-RUPI सिस्टम एक डिजिटल कैशलेस मनी ट्रांसफर प्रक्रिया है।
e-RUPI pripad e voucher क्या है |
E rupi VOUCHER के लाभ
आने वाले दिनों में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किसी भी सरकारी मदद के लिए अब लाभार्थी के खाते में के खाते में रुपए ट्रांसफर ना करके e - REPI voucher के माध्यम से पेमेंट करेगी ई रूपी का person and purpose उद्देश्य है
person and purpose अर्थात किस लाभार्थी को किस लिए मदद दी जा रही है और दी जाने वाली आर्थिक मदद उसी उद्देश्य से खर्च की जा रही है या नहीं यही है e RUPI VOUCHER वाउचर का उद्देश्य
किस लाभार्थी को और किस लिए सरकार द्वारा सहायता दी जा रही है और वह लाभार्थी दी गई धनराशि को उसी कार्य के लिए खर्च कर रहा है यह जानकारी यूपी वाउचर के माध्यम से सरकार को मिलती रहेगी लाभार्थी सिर्फ उसी कार्य के लिए इस अवसर का उपयोग कर सकता है जिसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने लाभार्थी को आर्थिक सहायता दी है
उदाहरण के तौर से यदि केंद्र सरकार कोविड-19 के टीके हेतु किसी को ई रूपी वाउचर दिया है तो वह लाभार्थी सिर्फ covid 19 टीके के लिए ही इस बाउचर का उपयोग कर सकता है जो प्राइवेट किसी भी हॉस्पिटल में इस ई वाउचर से पेमेंट कर करके टीका लगवा सकता है और किसी भी वस्तु या सेवाओं का लाभ ई रूपी वाउचर के माध्यम से नहीं ले सकता है
e-RUPI के फायदे
आगे आने वाले समय में केंद्र सरकार और राज्य सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ e rupi वाउचर के माध्यम से लाभार्थियों को देगी जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वह लाभार्थी सिर्फ उसी उद्देश्य से पैसे खर्च कर रहा है जिस उद्देश्य के लिए सरकार उसकी मदद कर रही है
Bank NGO भी कर सकेंगे e rupi voucher का उपयोग
यदि कोई एनजीओ या बैंक किसी व्यक्ति या समुदाय के लिए कर्ज या आर्थिक मदद किसी एक उद्देश्य के लिए करना चाहता है तो Bank , NGO ई रूपी वाउचर जारी करके सिर्फ उसी कार्य के लिए ही भुगतान की अनुमति देंगे जिस कार्य के लिए कर्ज या आर्थिक मदद दी गई थी
उदाहरण के तौर पर कोई एनजीओ किसी अनाथालय में बेडशीट और और बिस्तर के लिए अनाथालय के लिए ₹100000 आर्थिक मदद कर रहा है तो एनजीओ उस अनाथालय को ₹100000 का ई रूपी बाउचर जारी कर देगा जिसका उपयोग अनाथालय सिर्फ बेडशीट और बिस्तर आदि खरीदने के लिए ही कर सकता है
इस तरह जारी होंगे इलेक्ट्रॉनिक वाउचर e-RUPI pripad e voucher
e-RUPI System को एनपीसीआई ने अपने यूपीआई प्लेटफार्म पर बनाया है। और इसी के जरिए सभी बैंक e-RUPI जारी करेंगे। यह प्रक्रिया किसी भी सरकारी या कॉरपोरेट्स या किसी एजेंसी को किस उद्देश्य पर भुगतान किया जाना है, इस मध्य में सहयोगी सरकारी या निजी बैंक से संपर्क करना होगा। उपभोक्ता की पहचान बैंक में लिंक मोबाइल नंबर से होगी और सर्विस प्रोवाइडर को e-RUPI वाउचर आवंटित करना होगा जो किसी व्यक्ति के नाम पर आधारित होगा जो कि उसी व्यक्ति को ही मिलेगा।
सरकार के मुताबिक कल्याणकारी योजनाओं को e-RUPI के माध्यम से बिना किसी बाधा के सरलता पूर्वक चलाया जा सकेगा।
सरकार के मुताबिक निजी सेक्टर भी अपने एम्पलाई या कॉरपोरेट्स के लिए electronic voucher को इस्तेमाल में ला सकते हैं।
सरकार की अन्य योजनाओं में भी इसका इस्तेमाल बखूबी रूप से किया जा सकेगा जैसे कि आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, दवाइयां, खाद्य या सब्सिडी उपलब्ध कराने में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।
e-RUPI pripad e voucher की प्रमुख विशेषताएं
- कॅश लेश
- कॉन्टेक्ट लेश
- विश्वशनीय
यह लेख जानकारी मात्र के लिए है और अधिक जानकारी के लिए E-RUPI की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें