निफ्टी न्यूज़ |
शेयर बाजार के लिए एक बार फिर मंगलवार का दिन मंगलमय हुआ है। आज बाजार ने तेजी का नया रिकॉर्ड बनाया है Nifty ने पहली बार 16000 के ऐतिहासिक स्तर को पार किया। 1 महीने से निवेशकों को निफ्टी के 16000 के स्तर को पार करने का इंतजार था। Nifty 120 ट्रेडिंग सेशन के बाद 16 हजार के स्तर को पार कर पाया है आज बाजार में शुरुआत से ही अच्छी खरीदारी का माहौल रहा। सेंसेक्स 873 अंक चढ़कर 53,823 पर बंद हुआ। वहीं Nifty 245 अंक बढ़त के साथ 16,130 पर बंद हुआ।
Sensex के 30 में से 27 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। बाजार को आज एफएमसीजी, फार्मा, ऑटो आईटी शेयरों से जबरदस्त सपोर्ट मिला। Nifty index के यह सभी शेयर लगभग 1% से ऊपर की तेजी के साथ बंद हुए।
Today Nifty 50 news |
अब इन शेयरों में होगी कमाई
TITAN
HDFC
INDUSIND BANK
NESTLE
SBI
सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
JSW STEEL
SHREE CEMENT
BAJAJ AUTO
TATA STEEL
NTPC
निफ्टी में आज 10 हफ्तों की सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली डाबर इंडिया के अच्छे नतीजों का असर एफएमसीजी शेयरों पर भी बखूबी देखने को मिला पहली तिमाही में सभी एफएमसीजी कंपनियों के नतीजे शानदार रहे। एशियाई बाजार से मिले कमजोर इशारों को भी भारतीय बाजार ने दरकिनार कर दिया। बैंकों में भी आज जोरदार खरीदारी का माहौल रहा।
बाजार में नई तेजी का कारण है
बाजार में जोश भरने का काम जुलाई के आर्थिक आंकड़ों ने किया है। जुलाई 2021 GST COLLECTION. 1.16 लाख करोड़ रुपए रहा। जो पिछले साल की जुलाई के मुकाबले 33% ज्यादा है। Core sector का आउटपुट जून में सालाना आधार पर 8.9% बढ़ा लॉकडाउन के बावजूद भी जून तिमाही में शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के नतीजे दमदार रहे
एक तिहाई से ज्यादा कंपनियों ने जून तिमाही में उत्पादन बढ़ाने की बात कही। जुलाई में बेरोजगारी दर घटकर 6.19% रही। जो जून में 9.17% थी। इन्हीं आंकड़ों ने बुल्स में आज जोश भर दिया और यह बेयर पर भारी पड़े। अब बाजार को इंतजार है Nifty के 17000 के स्तर को पार करने का।
आने वाले समय में बाजार गिरने के दो मुख्य कारण हो सकते हैं
वैसे माना जा रहा है कि यहां से बाजार में नई तेजी देखी जा सकती है लेकिन बाजार की इस तेजी में अभी 2 कारण बाधा बन सकते हैं।
1 करोना की तीसरी लहर की आशंका
2 महंगाई का बढ़ना
यह 2 वजह बाजार की नई तेजी पर ग्रहण लगा सकती हैं। माना जा रहा है कि महंगाई को नियंत्रित करने के लिए अगर RBI कोई फैसला लेती है तो इसका सीधा असर बाजार पर देखने को मिल सकता है। अभी बाजार लंबी अवधि के लिए आउटपुट पॉजिटिव दिखा रहा है। हालांकि शार्ट में बाजार में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है
निवेशकों के लिए सलाह
निवेशक अच्छी कंपनियों का चुनाव करके लंबी अवधि के लिए खरीदारी कर सकते हैं फिलहाल निवेशकों को हर गिरावट पर थोड़ी-थोड़ी खरीदारी की रणनीति बनानी चाहिए। THANKYOU
निफ़्टी फिफ्टी 16000 के पार जाने अब किन शेयरों में होगी कमाई