Share IPO mutual fund सबसे ज्यादा कमाई कहां होगी |
शेयर बाजार से कमाई की बात की जाए तो आईपीओ हो म्यूचुअल फंड या शेयर कमाई डिपेंड करती है सही सेक्टर के चुनाव पर. यह कोई जरूरी नहीं है कि म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने से 100% प्रॉफिट ही होगा या आईपीओ हो या शेयर हो सौ फ़ीसदी कमाई की गारंटी नहीं होती है यदि आप सही स्टॉक को चुनते करते हैं तो प्रॉफिट का प्रतिशत बढ़ जाता है
आइए नजर डालते हैं शेयर ,आईपीओ या म्यूचुअल फंड में सबसे बेहतर कौन है
शेयर ,आईपीओ और म्यूचुअल फंड में सबसे बेहतर कौन है |
Share यदि आप शेयर मार्केट में लंबे समय से ट्रेडिंग करते आ रहे हैं और शेयर मार्केट के बारे में अच्छी खासी जानकारी रखते हैं तो आप शेयरों की खरीद बिक्री करके मुनाफा कमा सकते हैं यह उन लोगों के लिए थोड़ा कठिन होता है जो हाल में ही शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना स्टार्ट किया है शेयर बाजार में शेयर की खरीद बिक्री में अच्छी कमाई के लिए मार्केट का अनुभव जरूरी है स्टॉक मार्केट में लगभग 90% निवेशक शेयरों की खरीद बिक्री करके मुनाफा कमाते हैं स्टॉक मार्केट में शेयर खरीदना और बेचना निवेशकों की प्रथम पसंद है इसके बाद आईपीओ या म्यूचुअल फंड में निवेशक रुचि रखते हैं
आईपीओ में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है |
IPO किसी नई कंपनी में आईपीओ के माध्यम से निवेश करना शेयर मार्केट से कमाई करने के बेहतरीन तरीकों में से एक है आईपीओ में निवेश करने के लिए बहुत ज्यादा फंडामेंटल की आवश्यकता नहीं होती है कोई भी नया निवेशक आसानी से किसी भी नई कंपनी में आईपीओ के माध्यम से आसानी से निवेश करके कमाई कर सकता है यहां शेयर खरीदने और बेचने जितना और फंडामेंटल कैंडल चार्ट आदि की ज्यादा जरूरत नहीं होती है मजबूत कंपनियों के आईपीओ में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है
म्यूचुअल फंड में निवेश करके अच्छी कमाई कर सकते हैं |
Mutual fund यदि आपका नॉलेज स्टॉक मार्केट में 0% है तो आप म्यूचुअल फंड में निवेश करके अच्छी कमाई कर सकते हैं म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए आपको शेयर मार्केट की ज्यादा जानकारी होना आवश्यक नहीं है आप बहुत ही आसानी से मैचुअल फंड में वन टाइम या एसआईपी के माध्यम से निवेश करके शेयर मार्केट से कमाई कर सकते हैं
म्यूच्यूअल फंड और long term investment करना चाहिए |
Stock market से कमाई करने के लिए अनुभव और पूंजी की आवश्यकता होती है जिसके पास जितना अनुभव और पूंजी है उसी प्रकार से वह स्टॉक मार्केट से कमाई करता है यदि आप स्टॉक मार्केट में नए हैं और शेयर बाजार के बारे में अच्छी जानकारी नहीं है तो आप को म्यूच्यूअल फंड और long term investment करना चाहिए जैसे-जैसे शेयर बाजार में अनुभव बढ़ता जाए निवेशकों को चाहिए वह इंट्राडे ट्रेडिंग और शॉर्ट टर्म निवेश करना आरंभ कर दें
और इसके विपरीत यदि आप स्टॉक मार्केट में नए निवेशक हैं और शेयर मार्केट के बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं है तो इंट्राडे ट्रेडिंग और वायदा कारोबार से परहेज करना चाहिए
IPO हो mutual fund या शेयरों की खरीद बिक्री शेयर बाजार से इन तीनों तरीकों से कमाई की जा सकती है यहां यह कहना मुश्किल होगा कि आईपीओ से बेहतर म्युचुअल फंड है और म्यूचुअल फंड से बेहतर शेयरों की खरीद बिक्री है शेयर बाजार से कमाई करने के मामले में इन तीनों सेक्टरों की अलग-अलग भूमिका है एक सफल निवेशक अपने पोर्टफोलियो को मैचुअल फंड शेयर और आईपीओ में निवेश करके मजबूत बनाता है सच तो यह है यदि शेयर मार्केट से कमाई करनी है तो आईपीओ मैचुअल फंड और शेयरों की खरीद बिक्री इन तीनों तरीकों को अपनाना चाहिए मार्केट में जैसा समय चल रहा हो उसी प्रकार मार्केट में निवेश करें