शेयर बाजार से कम समय में अधिक प्रॉफिट कमाने के चक्कर में छोटे निवेशक अक्सर फ्यूचर ऑप्शन में ट्रेडिंग का रुख अपनाते हैं अधिक प्रॉफिट कमाने के चक्कर में नए निवेशकों को वायदा कारोबार में अत्यधिक नुकसान सहना पड़ सकता है नए निवेशकों को चाहिए कि वह जब तक शेयर मार्केट में कुछ समय ना बिता लें तब तक वायदा कारोबार में ट्रेनिंग ना करें
क्यों ना करें फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेडिंग
सामान्य तरीके से शेयरों में निवेश करना और फ्यूचर या ऑप्शन में ट्रेडिंग करने में जमीन और आसमान का अंतर होता है बाजार का यह अंतर समझने में निवेशकों को थोड़ा समय लगता है बाजार में बिना अनुभव के वायदा कारोबार से कमाई करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है
What is future and option trading |
क्या है फ्यूचर ट्रेडिंग (वायदा कारोबार)
आने वाले निर्धारित समय में किसी भी शेयर की कीमत क्या होगी इस बात का अनुमान लगाकर उस शेयर कि लॉट को खरीदा या बेचा जाता है फ्यूचर ट्रेडिंग में क्रेता और विक्रेता के डिमैट अकाउंट में उस कंपनी के शेयर जमा नहीं होते हैं future में trading करने के लिए लॉट को खरीदा और बेचा जाता है एक लॉट में 1000 से 5000 या 6000 या उससे भी अधिक शयरो की क्वांटिटी होती है इसी क्वांटिटी की वजह से फ्यूचर ट्रेडिंग में नफा और नुकसान अत्याधिक होता है
फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेडिंग करके अच्छी कमाई कैसे की जा सकती है
Nifty 50 या Bank nifty या किसी शेयर का मूल्य आगे आने वाले निर्धारित समय में कहां तक जाएगा यदि इस बात का अनुमान आपको है तब आप फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेडिंग करके कमाई कर सकते हैं यदि आपको विश्वास है कि अगले 15 दिन में निफ़्टी फिफ्टी 16350 से ऊपर जाएगी तब आपको 16600 का निफ़्टी ऑप्शन खरीदना चाहिए और यदि आपका अनुमान सही निकला और निफ्टी 16600 पर पहुंच गई तो आपके द्वारा खरीदे गए लॉट की कीमत कई गुना तक बढ़ सकती है और यदि इसके विपरीत आपका अनुमान गलत निकला तब आपके द्वारा खरीदे गए लाट की कीमत शून्य भी हो सकती है
Future और option में trading करने से पहले मार्केट का घनन अध्ययन करना आवश्यक है फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेडिंग करने वाले निवेशक सामान्य निवेशकों से अधिक प्रॉफिट कमाते हैं और उनको नुकसान भी ज्यादा होता है