सत्ता पक्ष और विपक्ष की तनातनी के रोज कोई न कोई नए मुद्दे आते रहते हैं पीएम की फोटो को लेकर विपक्ष के विरोध का यह ताजा मुद्दा है कांग्रेस पार्टी ने Covid certificate और राशन के थैले पर पीएम की फोटो छापने का विरोध किया है
Covid certificate पर और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मिलने वाले अनाज के थैले पर पीएम का फोटो होने से कुछ राजनीतिक दल विरोध जता रहे
वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो छाप देने से जागरूकता नहीं आएगी, उसके लिए सरकार को पहले खुद कोविड-19 एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करना होगा। वो जागरूकता ना तो पहली लहर के दौरान दिखाई दी और ना ही दूसरी लहर के दौरान। pic.twitter.com/KkqAkS5yLU
— Congress (@INCIndia) August 11, 2021
वहीं दूसरी ओर कोविड टीकाकरण हो या प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मुफ्त अनाज वितरण हो या उज्जवला योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों में मुफ्त एलपीजी सिलेंडर वितरण हो सरकार अपनी उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है
उज्ज्वला योजना ने देश की जितनी महिलाओं, जितने लोगों का जीवन रोशन किया है, वो अभूतपूर्व है।
— BJP (@BJP4India) August 10, 2021
ये योजना 2016 में उत्तर प्रदेश के बलिया से, मंगल पांडे जी की धरती से शुरू हुई थी।
आज #PMUjjwala2 भी उत्तर प्रदेश के ही महोबा की वीर भूमि से शुरू हो रही है।
- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/7os0J1dsqE
Covid certificate पर और पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत निशुल्क बांटे जाने वाले अनाज के थैले पर प्रधानमंत्री जी का फोटो छपा होने के कारण कांग्रेस पार्टी ट्वीट करके अपना विरोध जता रही है
विपक्षी पार्टियां आए दिन सरकार को महंगाई बेरोजगारी और कई राजनीतिक मुद्दों पर सरकार को घेरती रहती हैं सपा हो या बसपा आम आदमी पार्टी हो या तृणमूल कांग्रेस आरोप-प्रत्यारोप में कोई किसी से कम नहीं है
उज्जवला योजना पर तंज कसते हुए कांग्रेस पार्टी ने कहा कि जब उज्ज्वला योजना का नाम नहीं था तब गैस सिलेंडर के दाम इतने कम थे कि आम आदमी को सिलेंडर भरवाने में कोई दिक्कत नहीं होती थीजब उज्ज्वला योजना का नाम नहीं था, उस समय गैस सिलेंडर के दाम इतने कम थे कि आम आदमी को भरवाने में कोई दिक्कत नहीं होती थी। उज्ज्वला योजना को लेकर मोदी सरकार ने बड़े दावे किए हैं, लेकिन हकीकत यह है कि मोदी सरकार के दौरान गैस सिलेंडर के दामों में दोगुने से ज्यादा की वृद्धि हुई है। pic.twitter.com/mDXrqlU0yn
— Congress (@INCIndia) August 11, 2021