IRCTC STOCK SPLIT |
IRCTC share latest news रेल चल पड़ी है लॉकडाउन के बाद भारतीय रेल पटरी पर वापस आती दिख रही है IRCTC इंडियन रेलवे टूरिज्म एंड कैटरिंग कॉरपोरेशन के पहली तिमाही के नतीजे इसकी साफ झलक दिखा रहे हैं सिर्फ Railwey के भरोसे चलने वाली सरकारी कंपनी ने अप्रैल से जून के बीच ₹87 करोड़ 22 लाख रुपए का मुनाफा कमाया है जबकि पिछले साल इन्हीं तीन महीनों में उसे करीब ₹25 करोड़ का घाटा हुआ था लेकिन इस नतीजे से बड़ी खबर यह है कि कंपनी के शेयर होल्डर के पास जितने शेयर हैं अब वह 5 गुना हो जाएंगे।
STOCK SPLIT |
आयिए जानते हैं कि IRCTC के एक शेयर के बदले 5 शेयर कैसे मिलेंगे
आईआरसीटीसी के बोर्ड ने स्टॉक स्पिलड यानी शेयरों को तोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है इसे शेयरों का विभाजन या बंटवारा भी कह सकते हैं
उदाहरण के तौर पर
होगा ये कि अभी कंपनी का 1 शेयर ₹10 का है उसे 5 टुकड़ों में बांट दिया जाएगा और इस बंटवारे के बाद कंपनी का 1 शेयर ₹2 का हो जाएगा अर्थात ₹10 का शेयर 2-2 रुपए के पांच टुकड़ों में बट जाएगा और कंपनी के कुल 25 करोड़ शेयर हैं अभी यह अब 125 करोड़ हो जाएंगे लेकिन कंपनी का कारोबार मुनाफा कमाई हैसियत वहीं रहेगी।
what is Stock split |
शेयर Split से क्या होता है ( stock split )
अब आप सोच रहे होंगे कि यह सब तो वही रहेगा जो अभी तो फिर इस बंटवारे से होगा क्या तो इससे होगा यह कि बाजार में कंपनी के शेयरों की गिनती बढ़ जाएगी और उनका दाम comparativly कम दिखने लगेगा अगर आपके पास कंपनी के 100 शेयर थे अभी तो आप उन्हें बेचने से पहले कई बार सोचते कि मान लो बेच दिया तो फिर हाथ में क्या रह जाएगा और बलकी 100 मै पुराने जमाने की बात कर रहा हूं जब 100 की लॉट होती थी आज की तारीख में आपके पास 1 शेयर भी हो सकता है और इसी तरह जिनके पास शेयर नहीं थे लेकिन वह खरीदना चाह रहे थे तो आज जो यह ऐलान हुआ है इसके पहले भी यह शेयर करीब 2500 रुपए का मिल रहा था। अब 1 शेयर तो कोई खरीदता नहीं है 10 शेयर खरीदे तो ₹25000 लगे तो और इस ऐलान के बाद शेयर उछला और 2700-2800 रुपए की नई ऊंचाई तक गया।
benefit of stock splits |
शेयर Split के फायदे
IRCTC के शेयर के अगर 5 टुकड़े हो जाएंगे तो यह शेयर रहा 2500 का तो 500 हो जाएगा टूटने के बाद 500-600 के बीच आपको यह मिल जाएगा यानी नए लोगों के लिए खरीदना आसान हो जाएगा 10 शेयर खरीदने तो 5000 या 6000 में मिल जाएंगे इससे होता ये है कि बाजार में उत्साह बढ़ जाता है ज्यादा लोग शेयर खरीद सकते हैं और आमतौर पर इसके बाद भाव भी बड़ते हुए दिखाई देते हैं हालांकि अभी इस प्रस्ताव को शेयर होल्डरों की मंजूरी मिलनी बाकी है।
बोर्ड की मंजूरी के बाद शेयर होल्डर इस को मंजूर करते हैं लेकिन इस कंपनी का सबसे बड़ा शेयर होल्डर है रेलवे या रेल मंत्रालय ही है तो यह माना नहीं जा सकता है कि बोर्ड ने उपर से पहले बात करके मंजूरी लिए बिना ही प्रस्ताव पास किया होगा । IRCTC के शेयर जिनके पास है उनके लिए खुशखबरी आ गई है 1 के 5 होने वाले वाले हैं आप अपनी मर्जी के मुताबिक उसमें से एक रखिए दो रखिए या तीन या दो-तीन बेच भी सकते हैं तो आपके लिए यह एक तरह से कहें आसान हो गया है शेयरों में से कुछ रखना कुछ निकालना लेकिन आमतौर पर कंपनियां split करती हैं बोनस देती हैं इस तरह से शेयरों की संख्या बढ़ाती हैं। और अगर वह कंपनी लंबे समय के मुनाफे वाले काम में है जैसे कि आईआरसीटीसी है तो यह शेयर रखना ही फायदेमंद होता है।