how to block upi id |
PAYTM UPI ID को ब्लॉक कैसे करें?
शुरुआत करते हैं देश में बड़े स्तर पर इस्तेमाल होने वाले पेटीएम से Paytm को ब्लॉक करने के लिए आपको Paytm payments के हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करना होगा इसके बाद इसके बाद फोन गुम होने या Lost phone का ऑप्शन चुनना होगा इसके बाद नया नंबर लिखने के ऑप्शन में जाकर खोए फोन का नंबर दर्ज कराना होगा फिर सभी डिवाइस से लॉगआउट का ऑप्शन आप को चुनना पड़ेगा इसके बाद आपको पेटीएम की वेबसाइट paytm.com पर जाकर आपको रिपोर्ट फ्रॉड के ऑप्शन में जाकर कैटेगरी चूस करनी होगी इसके बाद आपको अपना issue सेलेक्ट करना होगा इसके बाद आपको सबसे नीचे Massage Us का बटन दिखेगा इसके बाद आप उस पर क्लिक करें। इसके बाद आप उस अकाउंट के असली मालिक हैं आपको पेटीएम को यह भरोसा दिलाना होगा। इसके लिए आपको अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की लेनदेन की जानकारी देनी पड़ सकती है। यह प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद पेटीएम आपके खाते को ब्लॉक कर देगा। इसके बाद आप के खाते का कोई भी गलत इस्तेमाल नहीं हो पाएगा।
Google Pay, Phone Pay UPI ID कैसे ब्लॉक करें
Google Pay को ब्लॉक करने के लिए आपको उनकी हेल्पलाइन 18004190157 पर कॉल करके अपनी भाषा चुनना होगा जिसके बाद आपको कस्टमर केयर ऑपरेटर का ऑप्शन मिलेगा जो आपको आपके गूगल खाते को ब्लॉक करने में मदद करेगा जिससे कि आपके अकाउंट का कोई और इस्तेमाल ना कर पाए और आपके अकाउंट से कोई लेन-देन ना हो पाए!
Phone Pay UPI ID कैसे ब्लॉक करें |
इसी तरह यदि आप Phone Pay के यूजर हैं तो उसे भी आप आसानी से बंद करा सकते हैं Phone Pay यूजर्स को 08068727374, 02268727374 इन नंबर पर कॉल करना होगा इसके बाद आपको अपनी भाषा चुननी होगी इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने Phone Pay खाते मैं किसी समस्या की वजह से रिपोर्ट करना चाहते हैं। इसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा कंफर्मेशन के लिए आपके पास एक OTP भेजा जाएगा लेकिन आपको इसमें OTP नहीं मिलने का ऑप्शन सेलेक्ट करना पड़ेगा संभवत यह है कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फोन के साथ ही गुम गया होगा। इसके बाद आपको सिम या डिवाइस गुम होने के ऑप्शन को चुनना होगा फिर आप एक कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के साथ जुड़ेंगे। फिर आप उसे जैसे कि कुछ डिटेल्स mobile no. email id last location अन्य जानकारियां देनी होगी जिससे कि यह कंफर्म हो सके कि वह खोया हुआ खाता आपका ही है यह आपके Phone Pay खाते को ब्लॉक करने में आपकी मदद करेगा। जानकारियां प्राप्त होने के बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपके खाते को बंद कर देगा।