अमेरिकी शेयर बाजार में कोविड-19 के संक्रमण के चलते पिछले कुछ दिनों से मंदी छाई हुई है दुनिया के सबसे बड़े शेयर बाजार में पिछले कुछ सालों में सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली न्यूयॉर्क शेयर बाजार में DOW Jones 23723/13 फरवरी को ट्रेड कर रहा था जो कि 20 मार्च को 19173 पर ट्रेड करने लगा और मौजूदा समय में 23722/ 1 मई 2020 को यह ट्रेंड कर रहा है न्यूयॉर्क स्टॉक मार्केट लाइव चार्ट आप
वहीं दूसरी तरफ NASDAQ में भी जबरदस्त मंदी देखने को मिली NASDAQ 9717/ 19 फरवरी 2020 को ट्रेड कर रहा था और यह 20 मार्च 2020 को 6869 पर ट्रेड करने लगा और मौजूदा समय पर 8604 पर 1 मई को ट्रेड कर रहा है कोविड-19 के चलते दुनियाभर के तमाम शेयर मार्केट मंदी की गिरफ्त में आ गए हैं अमेरिकी शेयर बाजार सहित भारतीय शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली US stock market news
अमेरिका शेयर बाजार टुडे
अमेरिका के शेयर बाजार में तेजी मंदी से विश्व के कई शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है जिसका सीधा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिलता है अमेरिकी शेयर बाजार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय शेयर बाजार को सीधे प्रभावित करता है इसलिए ट्रेडिंग करते समय अमेरिका के शेयर बाजार पर नजर रखनी चाहिए और अमेरिका शेयर बाजार लाइव चार्ट today देखते रहना चाहिए क्योंकि यदि अमेरिका का NASDAQ और DOW Jones industrial average गिर गया तो निफ्टी और सेंसेक्स के भी गिरने के चांस ज्यादा रहते हैं
अमेरिका शेयर बाजार टुडे
न्यूयॉर्क स्टॉक मार्केट लाइव चार्ट यहां देखें www.nyse.com
अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में गूगल अमेजॉन जैसी महत्वपूर्ण कंपनियां लिस्टेड हैं
अमेरिकी शेयर बाजार के बारे में जानकारी
अमेरिका शेयर बाजार टुडे
न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज Manhattan न्यूयॉर्क सिटी यूनाइटेड स्टेट में स्थित है न्यूयॉर्क शेयर बाजार की मुद्रा डॉलर है NYSE EURO NEXT का स्वामित्व है न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज इसके खुलने का समय सोमवार से शुक्रवार 9:30 से 4:00 बजे तक है न्यूयॉर्क शेयर मार्केट न्यूयॉर्क लाइव शेयर मार्केट इस वेबसाइट पर देख सकते हैं www.nyse.com
अमेरिका शेयर बाजार टुडे
NASDAQ stock exchange लिबर्टी प्लाजा न्यूयॉर्क सिटी में स्थित है यह अमेरिकन स्टॉक एक्सचेंज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है इसका सूचकांक nasdoq है इसकी ट्रेडिंग डॉलर 8604 के आस-पास मौजूदा समय में ट्रेड कर रहा है अमेरिका शेयर बाजार टुडे
NASDAQ stock exchange की मुद्रा डॉलर है NASDAQ stock exchange में 3200 से अधिक कंपनियां लिस्टेड है इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम सबसे हाई है NASDAQ stock exchange स्थापना 8 फरवरी 1971 में हुई थी इस स्टॉक एक्सचेंज में गूगल अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनियां लिस्टेड है NASDAQ stock exchange की वेबसाइट nasdaqomx.com है अमेरिका शेयर बाजार टुडे
शेयर मार्केट की और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें अमेरिका शेयर बाजार टुडे