1 DRREDDY
2 CIPLA
कोविड-19 के कारण जहां सभी कंपनियों के शेयरों दबाव देखने को मिला वहीं फार्मा सेक्टर की कंपनियों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली फार्मा क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में 40% से 50 % तक की वृद्धि देखने को मिली pharma सेक्टर की प्रमुख कंपनियां जैसे कि अजंता फार्मा सिपला डॉ रेड्डीज लैब लूपिन आईपीसीए लैब्स कैडिला हेल्थकेयर अलेमबिक फार्मा आदि कंपनियों के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला यदि मौजूदा समय में भी फार्मा सेक्टर में निवेश किया जाए तो अभी आगे और कमाई के मौके हैं यदि आप फार्मा सेक्टर की कंपनियों के शेयर खरीदते हैं तो आने वाले दिनों में कमाई के मौके बन सकते हैं क्योंकि कोविड-19 अभी पूर्ण रुप से खत्म नहीं हुआ है कोविड-19 की वजह से दवा कंपनियों के शेयरों के मूल्य में वृद्धि हुई है यदि आप फार्मा कंपनियों के शेयर खरीदना चाहते हैं तो इन कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं
- AJANTA PHARMA
- ALEMBIC PHARMA
- CADILA HEALTHCARE
- DIVIS LABORATORIES
- LUPIN
- SUN PHARMA
- AUROBINDO PHARMA
बैंकिंग शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिली है एसबीआई का शेयर जो ₹300.00 का हुआ करता था वह अभी ₹427.60 में है इसके साथ एक्सिस बैंक आईसीआईसीआई बैंक एचडीएफसी बैंक कोटक बैंक आदि टॉप बैंक भी यदि मौजूदा समय में इन्वेस्ट किया जाए और लंबे समय का नजरिया बनाया जाए तो मुनाफे का चांस 100% है.
यदि आप मौजूदा समय में इन्वेस्ट करते हैं तो अगले कुछ महीनों के बाद हालात सामान्य होने पर आपको इस जोखिम का लाभ मिलेगा म्यूचुअल फंड में भी इन्वेस्ट किया जा सकता है मौजूदा समय में आपने यदि फार्मा सेक्टर के शेयर खरीदते हैं तो अगले 2 MONTH के बाद एक शेयर की कीमत में जबरजस्त इजाफा होने का अनुमान है
यदि आप बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में निवेश करना चाहते हैं तो प्रमुख बैंक के जैसे एसबीआई आईसीआईसीआई बैंक एचडीएफसी बैंक कोटक महिंद्रा बैंक आदि मजबूत बैंकों के शेयरों में निवेश करें.
- एचडीएफसी बैंक
- आईआरसीटीसी
- एसबीआई बैंक
- एक्सिस बैंक
- कोटक महिंद्रा बैंक
- सन फार्मा
- भारती एयरटेल
- आईसीआईसी बैंक
sbi bank share price |
यदि आज फार्मा सेक्टर के शेयर खरीद कर चले तो अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है अनुमान लगाया जा रहा है कि 2023 में फार्मा कंपनियों के शेयरो में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता हैं
- WIPRO
- INFOSYS
- BHARTI AIRTEL
- ADANI PORTS
- BAJFINANCE
- HDFC BANK
- CIPLA
- JSWSTEEL
किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले निवेशकों को चाहिए कि कंपनी का रिकॉर्ड चेक करें जैसे कि कंपनी पर कितना कर्ज है कंपनी की तिमाही प्रॉफिट क्या है कंपनी का पिछले 1 साल से शेयर मूल्य में कितना उतार-चढ़ाव हो रहा है कंपनी डिविडेंड कितना दे रही है आदि सभी बातों को ध्यान में रखकर ही किसी भी कंपनी के शेयरों को खरीदना चाहिए
इस समय banking शेयर खरीद कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है