शेयर बाजार में कोई भी व्यक्ति बिना डीमैट अकाउंट के शेयर खरीद और बेंच नहीं सकता है डीमेट डीमेट अकाउंट आपके बैंक अकाउंट जैसा ही होता है बैंक अकाउंट में आप रुपए का
लेना-देना करते हैं उसी प्रकार डीमेट अकाउंट में आपके shares को डेबिट और क्रेडिट किया जाता है डीमैट अकाउंट आपके द्वारा खरीदे गए ऑनलाइन शेयर क्रेडिट एंड डेबिट किए जाते हैं
सेबी ऑनलाइन आपके खाते में जमा निकासी पर नजर रहती है आपके डीमेट अकाउंट में शेयर एवं प्रतिभूतियां इलेक्ट्रिक रूप से जमा की जाती हैं आपको भौतिक रूप से अपने पास रखने की कोई भी जरूरत नहीं है शेयर एवं प्रतिभूतियों को आप ऑनलाइन बाय सेल करके अपने डीमेट अकाउंट में जमा निकासी कर सकते हैं पहले किसी कंपनी के शेयर खरीदने पर आपको स्टांप की तरह पेपर टोकन दिया जाता था जिसको आप अपने साथ में रखते थे और बेचने पर वह बॉन्ड या स्टांप आपको वापस करना पड़ता था लेकिन अब यह सब इलेक्ट्रिक और ऑनलाइन हो गया है किसी भी शेयर के कोई भी बॉन्ड की आवश्यकता नहीं है बस ऑनलाइन ही आपके डीमैट अकाउंट में जमा निकासी किया जाता है शेयर बाजार में खरीद बिक्री को ट्रेडिंग कहा जाता है इसीलिए डिमैट अकाउंट को ट्रेडिंग अकाउंट भी कहते हैं
👉 डीमैट अकाउंट कैसे खोलें डीमैट .
यह लेख आप www.highreturn.in पर पढ़ रहे हैं |
अकाउंट खोलने के लिए शीर्ष बैंकों में यह सेवा उपलब्ध है जैसे आईसीआईसी बैंक एसबीआई बैंक पंजाब नेशनल बैंक एचडीएफसी बैंक आदि डीमेट अकाउंट की सुविधा प्रदान करती हैं और प्राइवेट में बहुत सारी कंपनियां डीमेट अकाउंट की सुविधा प्रदान करते हैं सेबी रजिस्टर्ड ब्रोकरेज कंपनियां डीमैट अकाउंट ऑनलाइन खुलती है इसमें आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं रहती है डीमैट अकाउंट खोलने वाली कंपनियां जरोदा एंजल ब्रोकिंग सेमको 5paisa आदि कंपनियां डीमेट अकाउंट खोलती है यह लेख आप www.highreturn.in पर पढ़ रहे हैं
👉 डीमैट अकाउंट क्यों आवश्यक है .
शेयर बाजार में बिना डिमैट अकाउंट के आप कोई भी शेयर खरीद या बेच नहीं सकते हैं ट्रेडिंग करने के लिए आपको डीमैट अकाउंट की जरूरत पड़ेगी क्योंकि आपके द्वारा खरीदे गए शेरों को इलेक्ट्रिक तौर पर आपके डीमेट अकाउंट में ही जमा किया जाता है और भविष्य में जब उन शेयरों को आप बेचते हैं तो आपके अकाउंट से क्रेडिट कर दिए जाते हैं इसीलिए बिना डीमेट अकाउंट के आप शेयर मार्केट में कोई भी ट्रेड नहीं कर सकते डीमैट अकाउंट शेयर मार्केट में आपकी पहचान बताता है.
👉 डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक कागजात
demat account खोलने के लिए आपके पास पैन कार्ड आधार कार्ड कैंसिल चेक बुक और एक बैंक खाता जिसमें ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध हो पासपोर्ट साइज दो फोटो इन डॉक्यूमेंट की जरूरत डीमैट अकाउंट खोलने में पड़ती है डिमैट अकाउंट आधे घंटे में ऑनलाइन ओपन हो जाता है और उसको वेरिफिकेशन करने में कुछ समय लग सकता है वेरिफिकेशन के बाद आपको स्पीड पोस्ट से कंपनी द्वारा भेजे गए कुछ फॉर्म पर साइन करके फोटो चिपका के आधार कार्ड पैन कार्ड फोटोकॉपी और कैंसिल चेक को कंपनी के पते पर पोस्ट करना पड़ता है
👉 डीमैट अकाउंट का उपयोग कैसे करते हैं
जिस कंपनी के द्वारा आपका DEMAT ACCOUNT खोला गया है वह कंपनी अपना सॉफ्टवेयर या मोबाइल एप आपको प्रदान करता है यूजर आईडी पासवर्ड के माध्यम से सॉफ्टवेयर या मोबाइल ऐप में आप लॉगिन करके शेयर मार्केट में शेयरों की खरीदऔर बिक्री कर सकते हैं शेयर बाजार में शेयरों की खरीद और बिक्री करने के लिए आपको अपने Demat account के वॉलेट में पहले पैसे जमा करने होंगे
👉 डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए कितना शुल्क पड़ता है
मौजूदा समय में डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं पड़ता है बाद में आपको 1 साल का मेंटेनेंस चार्ज देना पड़ता है जो नाममात्र का होता है.
Qक्या डीमेट अकाउंट को ट्रांसफर किया जा सकता है
A नहीं डीमैट अकाउंट को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता
Q क्या एक से अधिक डीमेट अकाउंट ओपन किए जा सकते हैं
A हां आप एक से अधिक डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं
Q क्या मैं डीमैट अकाउंट ओपन कर सकता हूं
A जी हां भारत का वह कोई भी नागरिक जो 18 वर्ष से ऊपर वयस्क है Demat account ओपन कर सकता है
Qक्या डिमैट अकाउंट पर नॉमिनी की सुविधा रहती है
A जी हां डीमेट अकाउंट पर नॉमिनी की सुविधा उपलब्ध रहती है अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाने पर नॉमिनी को डिमैट अकाउंट में जमा शेयरों का मालिक घोषित कर दिया जाता है
Qक्या महिलाएं भी डिमैट अकाउंट ओपन कर सकती हैं
A जी हां महिला और पुरुष दोनों ही डीमेट अकाउंट ओपन कर सकते हैं बशर्ते वह वयस्कों हो
शेयर मार्केट स्टॉक एक्सचेंज ब्रोकर शेयर मार्केट संबंधित सारी प्रक्रिया सेबी की निगरानी में रहती है आपके ब्रोकर जिसके द्वारा डिमैट अकाउंट ओपन किया है ब्रोकर के द्वारा किसी भी धोखाधड़ी की शिकायत आप SEBI को कर सकते हैं
यह लेख आप www.highreturn.in पर पढ़ रहे हैं