High return 2023 |
वर्ष 2023 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों की सूची में हम चर्चा करेंगे प्रमुख 5 शेयरों के बारे में जो अनुमनतः साल 2023 में अच्छा खासा रिटर्न अपने निवेशकों को देने का दमखम रखते हैं 2023 mein sabse jyada return Dene Wale share
वर्ष 2023 में nifty50 और सेंसेक्स अपनी लाइफ टाइम हाई स्कोर की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं जिससे अच्छी कंपनियों के शेयरों में यदि निवेश किया जाए तो इस साल बेहतर कमाई के मौके मिल सकते हैं बस निवेश करने से पहले अच्छे शेयरों का चयन करना जरूरी होगा
वर्ष 2023 में यह 5 शेयर दे सकते हैं सबसे ज्यादा रिटर्न
टाटा कम्युनिकेशन |
1 Tata communication limited
टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों को निवेशकों को चाहिए कि वह अपने पोर्टफोलियो में लंबी अवधि के लिए रखें टाटा कम्युनिकेशन लिमिटेड का मार्केट कैप 376.46 B INR हैं
और मौजूदा समय में इस शेयर का भाव ₹1270 के आसपास है यदि बात करें हम इस शेयर के बैकग्राउंड की 2 जनवरी 2018 में इस शेयर की कीमत ₹384 के आसपास थी और 2 साल बाद फरवरी 2021 में इस शेयर की कीमत ₹1081 हो गई यह अपने अधिकतम मूल्य पर 19 जनवरी 2022 को ₹1523 के आसपास पहुंच गया यहां से इस शेयर में कुछ गिरावट नजर आने लगी और 16 जनवरी 2022 को इस शेयर की कीमत ₹875 हो गई थी गिरावट के बाद इस शेयर ने अच्छा बाउंस बैक किया और 30 दिसंबर 2022 को इस शेयर की कीमत रू1270 रुपए के आसपास हो गई है अब यहां से यह शेयर पॉजिटिव ट्रेंड में ट्रेड करता हुआ रू 1500 से भी ऊपर जाने के लिए तैयार है अनुमान यह लगाया जा रहा है कि अगले वर्ष 2023 में इस शेयर की कीमत 1650 रुपए से भी ऊपर पहुंच सकती है
Adani enterprises Ltd |
यह शेयर वर्ष 2023 में अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिला सकता है पिछले कई सालों में अदानी ग्रुप के सभी शेयरों में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली है
यदि बात करें अदानी एंटरप्राइजेज शेयर के बैकग्राउंड की तो यह शेयर 8 दिसंबर 2017 को ₹151.05 ट्रेड करता था जो 4 फरवरी 2020 को ₹256.15 में पहुंच गया इस शेयर में लगातार ग्रोथ देखने को मिलती रही यह शेयर 4 जनवरी 2021 को ₹1700.95 के आसपास ट्रेड करने लगा जो अब बढ़कर 2 दिसंबर 2022 को 3915 रुपए के टारगेट पर पहुंच गया और आगे यह शेयर की कीमत ₹5000 से भी ऊपर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है
Bajaj finance ltd |
3 Bajaj finance वित्तीय सेवाओं से संबंधित इस कंपनी के कार्य हैं अपने ग्राहकों को यह कंपनी कर्ज loan के साथ-साथ बीमा आदि की भी सुविधा देती हैं बजाज फिनसर्व बजाज आलियाज सहायक कंपनियां है
इस समय बैंकिंग और ऋण कंपनियों का बोलबाला है इसलिए फाइनेंस और बैंकिंग सेक्टर में निवेश करना तर्कसंगत होगा निवेशक फाइनेंस और बैंकिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनियों के शेयरों में निवेश करें जिससे कमाई के अच्छे मौके मिलेंगे फाइनेंस जगत की दिग्गज कंपनियों में से एक बजाज फाइनेंस के शेयर के बैकग्राउंड पर यदि नजर डालें तो 22 दिसम्बर 2017 में इस कंपनी के शेयर ₹1782 के आसपास ट्रेड करता था 4 फरवरी 2020 को किस शेयर की कीमत ₹4881 तक पहुंच गई आगे चलकर इस शेयर में गिरावट देखने को मिली और 22 मई 2020 को इस शेयर की कीमत 1895 तक रह गई जो आगे बढ़कर 17 दिसंबर 2022 को इस शेयर की कीमत ₹7428 के पार पहुंच गई अब यह शेयर 30 दिसंबर 2022 को ₹6577 पर ट्रेड कर रहा है वर्ष 2023 में इस बजाज फाइनेंस के एक शेयर की कीमत 7900 से भी ऊपर पहुंच सकती है
South Indian Bank |
5 South Indian Bank प्राइवेट सेक्टर की दिग्गज बैंकों में से एक साउथ इंडियन बैंक है जिसका मुख्यालय केरला के त्रिशूल में स्थित है इस बैंक की 933 शाखाएं हैं 1200+ से अधिक एटीएम और 120 + डिपॉजिट मशीन के साथ कार्य करती है साउथ इंडियन बैंक का शेयर 8 दिसंबर 2017 को ₹32.40 पैसे के आसपास ट्रेड करता था जो घटकर 1 मार्च 2019 को ₹13.65 के आसपास रह गया यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर ₹4.90 पैसे के आसपास 29 मई 2020 को पहुंच गया और 5 अगस्त 2022 को इस शेयर की कीमत ₹8.10 पैसे हो गई और यहीं से इस कंपनी के शेयर में बाउंस बैक स्टार्ट हो गया मात्र 1 से 2 महीने के अंदर इस शेयर की कीमत दोगुनी हो गई और यह शेयर ₹18 के आसपास यहां से ट्रेड कर रहा है शेयर वर्ष 2023 में दोबारा ₹30 से भी ऊपर पहुंचने का अनुमान है
वर्ष 2023 में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों की सूची
- टाटा कम्युनिकेशन
- अडानी इंटरप्राइजेज
- टाटा स्टील बजाज फाइनेंस
- साउथ इंडियन बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- एलआईसी
Life insurance corporation of India |
5 एलआईसी Life insurance corporation of India
भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है इस पर पूरी तरह भारत सरकार का स्वामित्व इसकी स्थापना 1956 में हुई थी इसका मुख्यालय मुंबई में । लोग आज भी आंख बंद करके इस कंपनी पर विश्वास करते हैं
पिछले कुछ समय पहले एलआईसी का आईपीओ ने शेयर मार्केट में तहलका मचा दिया था एलआईसी के आईपीओ में निवेशकों ने जमकर हिस्सा लिया और यह शेयर 800 से ऊपर शेयर बाजार में लिस्ट हुआ किंतु कुछ ही दिनों में इस शेयर में जबरदस्त दबाव देखने को मिला 24 जनवरी 2022 को इस शेयर की कीमत ₹661 के आसपास रह गई और यहां से भी इस शेयर में गिरावट बढ़ गई जो 14 अक्टूबर 2022 को ₹684 के आसपास यह शेयर ट्रेड करने लगा पिछ्ले 2 महीनों से इस शेयर में बाउंसबैक देखने को मिल रहा है यह शेयर मौजूदा स्तर पर खरीद कर पोर्टफोलियो में जमा करें क्योंकि भारत सरकार की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी और निवेश कंपनी के इस शेयर में आगे जबरदस्त कमाई के मौके हैं वर्ष 2023 में इस कंपनी के शेयरों में चमक देख सकती है यह शेयर दोबारा 900 से ऊपर पहुंच सकता है पिछले कुछ ट्रेडिंग सेक्शन में इस कंपनियां के शेयर में जबरदस्त खरीदारी देखी गई है
उपर्युक्त शेयरों में खरीदारी करने से वर्ष 2023 में अच्छा मुनाफा होने का अनुमान लगाया गया है निवेश करने से पहले अपनी फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।