Life insurance corporation of India LIC IPO details
भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड एलआईसी का आईपीओ 4 मई से 9 मई तक खुला रहेगा निवेशक ₹902 से ₹949 के मध्य बोली लगाकर आईपीओ खरीद सकते हैं एलआईसी आईपीओ की एक लॉट में 15 शेयर होंगे ₹949 अधिकतम बोली के साथ 1 लॉट के लिए निवेशकों को ₹14235 देना होगा पिछले कई वर्षों से भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी के आईपीओ का इंतजार निवेशकों द्वारा किया जा रहा है
LIC share target price
LIC के IPO बाद एलआईसी शेयर का प्राइस अगले december 2022 में ₹710 के आसपास पहुंच सकता है मौजूदा समय में शेयर मार्केट में जो दबाव देखने को मिल रहा है उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है की एलआईसी के शेयर पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है यदि मार्केट हरे निशान में अपना रुख करती है तब यह शेयर आसमान छू सकता है निवेशकों को यह सलाह रहेगी की लंबी अवधि के लिए इस शेयर में यदि निवेश किया जाए तो अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड की डिमांड कभी कम नहीं होने वाली है
एलआईसी शेयर टारगेट प्राइस |
एलआईसी आईपीओ में निवेश करने का पहला कारण
भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी एक अर्ध सरकारी और विश्वसनीय कंपनी है हर व्यक्ति एलआईसी पर विश्वास करता है एलआईसी की लोकप्रियता और मुनाफा ब दिन बढ़ता जा रहा है इसलिए निवेशकों को इस कंपनी में आंख बंद करके निवेश करना चाहिए
LIC IPO NEWS 2022 |
एलआईसी आईपीओ खरीदने का दूसरा कारण
मार्केट में कुछ नया ना होने के कारण निवेशकों का ध्यान एलआईसी आईपीओ पर ज्यादा रहेगा जिससे एलआईसी आईपीओ कई गुना तक भरने के चांस रहेंगे और आईपीओ के बाद शेयर के मूल्य में अच्छी खासी बढ़त मिल सकती है
इस समय शेयर मार्केट में एलआईसी आईपीओ के अतिरिक्त और किसी भी बड़ी कंपनी का आईपीओ नहीं है शेयर मार्केट में जो शेयर अपने लाइफटाइम हाई स्कोर के आसपास ट्रेड कर रहे हैं निवेशक अब उन शेयरों को खरीदना नहीं चाहते क्योंकि ग्लोबल स्टॉक मार्केट और भारतीय शेयर बाजार में उतार चढ़ाव चल रहा है इसलिए मौजूदा समय में छोटे बड़े निवेशकों का इस कंपनी में निवेश करना उचित रहेगा
अगले 3 महीनों में एलआईसी के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकती है यदि शेयर मार्केट में बड़ा कोई करेक्शन नहीं आया और परिस्थितियां सामान्य तो एलआईसी के शेयर मूल्य में 50 से 70 परसेंट तक का इजाफा हो सकता है यह अनुमान एलआईसी आईपीओ में निवेशकों की दिलचस्पी को देखते हुए लगाया जा रहा है जिस तरह छोटे और बड़े निवेशक इलायची के आईपीओ में दिलचस्पी दिखा रहे हैं इससे यह लग रहा है कि इसके शेयर मूल्य में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा