शेयर मार्केट में ROA क्या होता है ए आर ओ की जानकारी
आज हम Return on Assets ( ROA ) के बारे में जानेंगे क्या हैं Return on Assets ( ROA ) : - पैसो ( Capital ) के आलावा कंपनी के पास Assets भी है । किसी भी कंपनी का Return on Assets हमें बताता है , की क्या कंपनी अपने Assets का उपयोग कर के अच्छा रिटर्न कमा रही है या नहीं ? जैसे अगर किसी कंपनी के पास 10 मशीने है , तो क्या वह उन सभी का अच्छे से उपयोग कर रही है , या नहीं ।
ROCE हमें यह जानकारी देता है , की क्या कंपनी अपने सभी Capital ( पैसे ) के ऊपर अच्छा रिटर्न कमा रही है या नहीं। जिस से हम समान व्यापार करने वाली कम्पनियों की तुलना कर सकते है । और पता लगा सकते है , की कौन ज्यादा अच्छे तरीके से अपनी capital का उपयोग कर सकता है ।
ROCE फॉर्मूला :
Return on Asset हमें कंपनी की Net Income को Total Assets से विभाजित करने से मिलता है
ROA = Net Income/Total Assets
Total Assets के लिए पिछले दो साल के Total Assets का Average करे जिस से अगर किसी साल कोई खास कारण की वजह से Assets में बदलाव हो तो वह ज्यादा असर न करे ।
ROA का एक उदाहरण : -
उदाहरण के तौर पर दो कंपनियां ABC और DEF एक ही तरह का काम करने वाली कंपनियां है । दोनों कंपनी के पास एक ही तरह के दो Printing Machine है । कंपनी ABC रोज़ के 1000 print निकालती है , जबकि कंपनी DEF रोज़ के सिर्फ 200 print निकालती है । तो दोनों में से कौन अच्छी तरह से Machine का उपयोग कर रहा है ? कंपनी ABC ही अच्छी तरह से कंपनी का उपयोग कर रही है ।
वैसे ही कंपनी XYZ के लिए Net Income है 100 करोड़ और Total Assets है 2022 के लिए 1000 करोड़ और 2023 के लिए 1200 करोड़ के है । तो उसके लिए ROA = 100 / ( 1000 + 1200 ) / 2 = 9.09 %
जबकि कंपनी STU के लिए Net Income है 90 करोड़ और Total Assets है 2022 के लिए 800 करोड़ और 2023 के लिए 700 करोड़ के है । उसके लिए ROA = 90 / ( 800 + 700 ) / 2 = 12 %
What is ARO IN STOCK MARKET |
कंपनी STU की Net Income कम है , लेकिन उसका ROA ज्यादा है इस लिए कंपनी STU ज्यादा अच्छा रिटर्न दे रही है । इस तरह हम ROA की मदद से एक समान व्यापार करने वाली कंपनीओ की तुलना कर सकते है । हा लेकिन सिर्फ ROA की मदद से किसी कंपनी में निवेश न करे । निवेश करने के लिए और भी बहुत सी चीज़े देखनी पड़ती है , जिसमे से कुछ हम देख चुके है , और कुछ हम आगे आने वाले दिनों में जानेंगे । दोस्तों यह थी Return on Assets के बारे में जानकारी!
उम्मीद करता हूं आपके लिए यह जानकारी उपयोगी साबित होगी ।