अब बीसी सखी के माध्यम से बैंक खाते से निकलेगी मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी |
श्रमिकों को मिलेगा मनरेगा का पैसा बीसी सखी के द्वारा। जाने कैसे
मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान बैंकिंग कॉरेस्पॉडेंट बीसी सखी करेंगी
मनरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान बैंकिंग कॉरेस्पॉडेंट ( बी ० सी ० सखी ) के द्वारा कराये जाने के संबंध में आप अवगत हैं मनरेगा योजनान्तर्गत जॉबकार्ड धारक श्रमिकों को उनकी मांग पर वर्ष में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था है और इन श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान भारत सरकार द्वारा सीधे मजदूरों के बैंक खाते में NeFMS के माध्यम से किया जाता है ।
bc sakhi news 2022 |
प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों ( 58,189 ) में एक - एक (बी० सी०) - सखी तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है । इस निर्णय के परिप्रेक्ष्य में में प्रदेश की लगभग 40,000 बी० सी० सखी प्रशिक्षित व सर्टिफाईड की जा चुकी हैं । विभिन्न योजनाओं में धनराशि बैंक खाते में अन्तरित किया जाता है । अन्तरित की जाने वाली धनराशि का आहरण गांव में बी० सी० सखी के माध्यम से कराया जायेगा यह जानकारी प्राप्त हुई है ।
इस कार्य से एक ओर मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान कार्यस्थल / गांव में ही होगा , इससे मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों को बैंक नहीं जाना पड़ेगा । जिससे बैंक जाने आने पर होने वाला खर्च बचेगा और मजदूर को मजदूरी का नुकसान भी नहीं होगा । इस कार्यवाही से पारदर्शिता एवं जवाबदेही भी बढ़ेगी । अत : इस सम्बन्ध में यह निदेश हुआ है प्रदेश की उन ग्राम पंचायतों , जिनमें बी० सी० सखी कार्यशील हो गई हैं अथवा होंगी वो मनरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों की मजदूरी का भुगतान / आहरण ग्राम में ही बी० सी० - सखी करेगी
बीसी सखी न्यूज 2022 |
बीसी सखी लेट्स्ट न्यूज 2022
BC SHAKHI LATEST NEWS 2022