Stock Market Margin Money |
मार्जिन मनी के बारे में जानने से पहले हमें सबसे पहले ट्रेडिंग अकाउंट के बारे में जानना होगा क्योंकि जो मार्जिन मनी है वह हमें ट्रेडिंग अकाउंट के अंदर ही मिलती है ।
Margin Money के बारे में पूर्ण जानकारी |
ट्रेडिंग अकाउंट हमारे बैंक के चालू खाते की तरह ही होता है . जिस तरह हम अपने बैंक के चालू खाते में पैसों का लेनदेन करते हैं और पैसों को रखते हैं ठीक उसी तरह ट्रेडिंग अकाउंट पर हम शेयर को खरीदने और बेचने के लिए उसका इस्तेमाल करते हैं .
ट्रेडिंग अकाउंट ही एक ऐसा अकाउंट होता है जिसकी मदद से हम शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं और मार्जिन मनी का भी उपयोग कर सकते हैं .
Margin Money क्या है ?
Margin Money हमें ट्रेडिंग अकाउंट पर मिलने वाली एक सुविधा है . जिसमे हम जितने पैसे अपने ट्रेडिंग अकाउंट के अंदर डालते हैं वह एक परसेंटेज के अनुसार दुगने या तीन गुनी या फिर 5X हो जाते हैं
उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आपने जिस ब्रोकर के पास अपना ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाया है . उसने आपको 5X – Margin Money की सुविधा दी है तो अगर आप अपने अकाउंट में ₹ 10,000 डालते हैं तो Margin Money के हिसाब से आपके अकाउंट में ₹ 50,000 हो जाते हैं ।
हमेशा Stoploss & Target लगाए
अब आप इन ₹ 50,000 की मदद से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते हैं बस इस बात का ध्यान रखिए कि जब आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर रहे होंगे और अगर आपको उसमें घाटा होता है तब आपको Margin Money के पैसे भी अपने ब्रोकर को चुकाने होंगे .
तो जब भी आप ट्रेडिंग करें तो ध्यान रखें कि आप Stop Loss & Target लगाएं ताकि आपको नुकसान ना हो और आपका तय किया गया प्रॉफिट भी आपको मिल जाए ।
मार्जिन मनी का उपयोग बहुत ही ध्यान से करना होता है , क्युकी यह दोनो तरफ चलने वाली तलवार की तरह है , बिना मार्जिन के ट्रेडिंग करना ज्यादा सुरक्षित माना जाता है !