Grey Market |
IPO Grey Market को एक ऐसे मार्किट के रूप में समझा सकता है जहां पर ट्रेडर्स इनफॉर्मल रूप से कंपनी के शेयर्स की ट्रेडिंग करते है । कंपनी के शेयर्स जब तक IPO की प्रक्रिया के माध्यम से लांच होते है उससे पहले ही यह प्रक्रिया होती है । चूँकि यह एक Unofficial मार्किट होता है इसलिए यहां पर किसी भी प्रकार के Rules या Regulations नहीं होते ।
इस प्रकार की ट्रेडिंग में सेबी भी किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होती । Grey market में Unofficial मार्किट होने के कारण ही किसी प्रकार के नियम नहीं होते । मार्किट की निगरानी रखने वाले संस्थान जैसे सेबी आदि भी इस प्रकार के Transactions को ट्रैक नहीं करते ।
Grey Market Premium(GMP )
Grey Market Premium वो कीमत है जिसपे कंपनी के शेयर्स की ट्रेडिंग ग्रे मार्किट में होती है । माना कि स्टॉक Z की Issue Price 100 रुपये है । अगर ग्रे मार्किट प्रीमियम 200 रुपये है तो इसका मतलब यह हुआ कि एक रिटेल निवेशक उस कंपनी के शेयर को 300 रुपये ( 200+ 100 ) पर खरीदने के लिए राजी है ।
आइये इसको एक उदाहरण से समझते है -
माना कि Reliance Nippon की Issue Price 200 रुपये है तथा Reliance Nippon का ग्रे मार्किट प्रीमियम 50 रुपये है तो इस दी गई कंडीशन में GMP पॉजिटिव है । चूँकि प्रीमियम पॉजिटिव है इसलिए Reliance Nippon के शेयर्स की ट्रेडिंग 200 + 50 = 250 रुपये पर होती है ।
अब अगर इसी उदाहरण में Reliance Nippon का GMP - 30 रुपये है तथा Issue Price 200 रुपये है । चूँकि ग्रे मार्किट प्रीमियम नेगेटिव है इसलिए Reliance Nippon के शेयर्स को बेचने वाले निवेशकों के शेयर्स की ट्रेडिंग 30 रुपये के डिस्काउंट पर होगी ( 200 30 = 170 ) यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि GMP बहुत ही ज्यादा वोलेटाइल होता है तथा जब तक शेयर्स की ट्रेडिंग स्टॉक एक्सचेंज में शुरू नहीं हो जाती तब तक वोलैटिलिटी बनी रहती है ।
Grey Market Trading क्यों की जाती है ?
काफी लम्बे समय से ग्रे मार्किट का यह कांसेप्ट चलता आ रहा है । इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर रिटेल इन्वेस्टर को यह लगता है कि किसी कंपनी के शेयर्स की कीमत भविष्य में बढ़ने वाली है तो इसके माध्यम से वे कंपनी के शेयर्स को इसके लिस्ट होने से पहले खरीद सकते है डिमांड तथा सप्लाई की अवधारणा पर ही यह ट्रेडिंग होती है । इसके अलावा इसका दूसरा फायदा यह हो जाता है कि आईपीओ स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होने से पहले ही ट्रेडर इस कंपनी से एग्जिट ले सकते है।