जानिए Buy Now Pay Latter कितना सही है |
Buy Now Pay Latter यानी अभी खरीदो पैसे
बाद में आते रहेंगे यह शब्द आजकल आपको कई शॉपिंग करने वाली जगहों पर देखने को मिल जाता होगा सुनने में काफी दिलचस्प लगता है ना सामान अभी खरीद लो और पैसे बाद में देते रहना लेकिन लुक्रेटिव ऑफर कितना सही है क्या ये लुभावना ऑफर लोगों को खरीदारी करने के लिए उकसा रहा है क्या कहता है Buy Now Pay Latter स्कीम का आंकड़ा
चलिए जानते हैं भारत में Buy Now Pay Latter तेजी से ग्रोथ कर रहा है और इसके अगले आने वाले 4 सालों में 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है रिपोर्ट कहती है कि भारत BNPL बाजार 2026 तक 45 से 50 अरब डॉलर तक हो जाएगा जो अभी मात्र 3 से 3.5 अरब डॉलर पर ही है वही देश में Buy Now Pay Latter यूजर्स की संख्या 2026 तक बढ़कर 80 से 100 मिलियन हो जाएगी जो वर्तमान समय में 10 से 15 मिलियन ही है।
इन आंकड़ों से साबित होता है कि करोड़ों खरीददार कम रुकावट के साथ ब्याज फ्री क्रेडिट से आकर्षित हो रहे हैं हालांकि Buy Now Pay Latter पर मिलने वाला अधिकतम क्रेडिट अभी ₹1 लाख रुपए तक ही सीमित है जो क्रेडिट कार्ड के ऑफर से बहुत कम है उस लिहाज से आप ज्यादा बड़ी खरीदारी नहीं कर पाएंगे लेकिन जिस स्पीड से लोग Buy Now Pay Latter को अपना रहे हैं उस उसे देखते हुए यह लगता है कि भविष्य में यह काफी कारगर साबित होगा।
Fintech Company Mobikwik का बीएनपीएल बिजनेस 2 साल में करीब 2 गुना बढ़ गया है Mobikwik भारत में Buy Now Pay Latter वाली कंपनियों में से टॉप कंपनियों में आती है कंपनी का कहना है इस सेगमेंट में बीते 2 साल में Buy Now Pay Latter ट्रांजैक्शन में 45 गुना की ग्रोथ हुई है 31 मार्च को खत्म होने वाले वित्तवर्ष 3.02 अरब रुपए के रेवेन्यू का 5% हिस्सा रही जबकि फिलहाल भारत में केवल 60 से 70 मिलियन भारतीयों के पास ही क्रेडिट का एक्सेस है इसका मतलब है 93 फ़ीसदी भारतीयों की क्रेडिट तक अभी पहुंच ही नहीं है।
यानी नए यूजर्स का जुड़ना इस सेक्टर में भविष्य का काफी ग्रोथ लाएगा लेकिन लोगों का क्या क्या उनके लिए भी यह उतना सही है जितना कि कंपनियों को फायदा हो रहा है और कैसे लोगों का रुझान इस सेक्टर की तरफ बढ़ रहा है कोरोना वायरस के कारण ज्यादा से ज्यादा लोगों का रुझान ऑनलाइन खरीदारी की तरफ बढ़ा है इसलिए आसान लोन की डिमांड से ज्यादा लोग Buy Now Pay Latter के मार्केट में आए हैं खासकर युवा ग्राहकों का बहुत अधिक रुझान है।
इस स्कीम को बड़ी-बड़ी कंपनियां भी बनाने में लगी है जैसे कि अमेजॉन ने 2020 में बीएनपीएल सेगमेंट को शुरू कर दिया था वहीं घरेलू पेमेंट कंपनी भारतपे ने यह सर्विस पिछले महीने ही शुरू की है
आइए जानते हैं Buy Now Pay Latter आखिर होता क्या है
चलिए थोड़ा विस्तार में समझते चले कि Buy Now Pay Latter आखिर होता क्या है ताकि जब आप इस ऑफर का लाभ ले तो आप कोई गलती ना कर बैठे यह तो आप जानते ही हैं कि यह एक पेमेंट ऑप्शन है जिसमें आप बिना अपनी जेब से भुगतान किए खरीदारी कर सकते हैं आमतौर पर आपको खरीदारी करते समय इस सुविधा को उपलब्ध कराने वाली कंपनी के साथ साइनअप करना होता है हालांकि जब कर्जदाता आपकी ओर से भुगतान कर देता है तो आपको निश्चित समय अवधि के भीतर इसका भुगतान करना होता है आप इसका भुगतान एकमुश्त राशि में भी कर सकते हैं या फिर नो कॉस्ट ईएमआई के जरिए भी कर सकते हैं।
अगर आप दी गई अवधि के अंदर भुगतान नहीं कर पाते हैं तो कर्जदाता आपकी राशि पर ब्याज लगा सकता है लेकिन इसके आगे भी देरी करने पर आप के क्रेडिट स्कोर पर बहुत बुरा असर पड़ता है जो भविष्य में आपके सामने समस्या खड़ी कर सकता इसलिए इस तरह के ऑफर का इस्तेमाल जरूर करें लेकिन सोच समझकर।