बिटकॉइन या गोल्ड बेहतर कमाई के लिए किस में करें निवेश |
क्रिप्टो करेंसी के प्रति निवेशकों का रुझान पिछले कुछ महीनों में तेजी से बढ़ा है क्रिप्टो करेंसी को निवेशक अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रहे हैं आमतौर पर निवेशक क्रिप्टो करेंसी को गोल्ड की तरह एसेट क्लास के तौर पर ले रहे हैं अब सवाल यह है कि क्रिप्टोकरंसी गोल्ड को टक्कर दे सकती है अब तक बिटकॉइन ने रिटर्न के मामले में कई बड़े एसेट क्लास को पछाड़ दिया है क्या इस दिवाली क्रिप्टो निवेशकों की जेब भर सकती है पिछली दिवाली से दिवाली क्रिप्टो करेंसी के रिटर्न पर पर नजर डालें तो
क्रिप्टोकरंसी |
क्रिप्टोकरंसी रिटर्न
Bitcoin 360%
Ethereum 1023%
Polkadot 199%
Litecoin 299%
Ripple 361%
Stellar 384%
Cardano 2005%
Dogecoin. 10412%
यानी रिटर्न के मामले में क्रिप्टो के आगे गोल्ड दूर-दूर तक नहीं दिखता है क्रिप्टो करेंसी में गोल्ड के मुकाबले उतार-चढ़ाव ज्यादा देखने को मिलते हैं बिटकॉइन की कीमतें कभी अर्श पर कभी फर्श पर नजर आती है जबकि सोने में ऐसा नहीं होता गोल्ड कि पिछले 5 वर्षों से रिटर्न पर नजर डालें तो यहां निवेशकों का पैसा 5 वर्षों में करीब-करीब डबल हो गया है।
Gold |
साल कीमत प्रति/10gm
2017 ₹26,600
2018 ₹31,400
2019 ₹35,800
2020 ₹48,800
2021 ₹49,000
गोल्ड निवेश का पारंपरिक साधन है इससे बुरे वक्त का सच्चा साथी माना जाता है गोल्ड एक कंज्यूमर गुड्स भी है इसकी ज्वेलरी भी लोग खरीदते हैं ऐसे में गोल्ड की डिमांड हमेशा बनी रहेगी वहीं दूसरी ओर क्रिप्टोकरंसी निवेश का साधन है भारत में किसी भी क्रिप्टो करेंसी को मान्यता नहीं मिली है भारत के कानून के मुताबिक क्रिप्टोकरंसी ना तो भारत में वैद्य हैं और ना ही अवैध हालाकि इस पर कानून लाने के बात जरूर चल रही है
इस वक़्त कुछ बाजार के जानकार निवेशको को पोर्टफोलियो में cryptocurrency को शामिल करने की सलाह जरूर दे रहें है भारत में पिछले 1 साल में cryptocurrency में तेज ग्रोथ को देखने को मिली है पिछले 1 साल में क्रिप्टो ट्रांजैक्शन में 8× का उछाल आया है इसमें और ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है आगे आपको तय करना है आपको गोल्ड में पैसा लगाना है या High Risk High Return देने वाली क्रिप्टो करेंसी मेंl