TATA MOTORS टाटा मोटर्स शेयर न्यूज |
देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने चौकानेवाले मार्च तिमाही के नतीजे घोषित किए रतन टाटा की ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स लगातार घाटे में चल रही है इस कंपनी का घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है और अब यह 13000 करोड रुपए से भी ज्यादा तो हो गया है मार्च तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 7605 करोड़ रहा सालाना आधार पर इस में भारी गिरावट आई है 2020 की मार्च तिमाही में कंपनी को 9894 करोड रुपए का नेक लॉस हुआ था पिछले पूरे वित्त वर्ष के दौरान भी टाटा मोटर्स को भारी नुकसान हुआ है पूरे वर्ष 2020-21 के दौरान हुआ धाटा भी 2019-20 के सालाना घाटे से ज्यादा है
TATA MOTORS NEWS |
टाटा मोटर्स को राहत देने वाली खबर
हालांकि टाटा मोटर्स के लिए यह बात कुछ राहत देने वाली हो सकती है जनवरी-मार्च 2021 के दौरान हुआ धाटा वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के मुकाबले कम रहा है लेकिन देश में कोरोना की दूसरी लहर के चलते एक बार फिर से बिगड़े हालात चिंता की वजह बन सकते हैं हालांकि कि कंपनी के रेवेन्यू में बंपर उछाल आया है मार्च तिमाही में टाटा मोटर्स का रिवेन्यू 88628 करोड रुपए जो मार्च 2020 तिमाही में 62492 करोड रुपए रहा था जिसमें 42% की तेजी दर्ज की गई है यह टाटा मोटर्स के लिए एक राहत वाली खबर हो सकती है इसीलिए निवेशकों ने भी टाटा मोटर्स के साथ जमकर कमाई की जानकारों का मानना है कि बहुत सारे निवेशक अभी भी टाटा मोटर्स में long-term के लिए पोजीशन बनाए हुए हैं
टाटा मोटर्स में जानकारों का मानना है
टाटा मोटर्स के नतीजों ने बाजार के जानकारों को चौंका दिया जानकारों का मानना है कि कंपनी का मुनाफा करीब 2774 को होगा जबकि रिवेन्यू का अनुमान 87517 करोड रुपए लगाया गया था कंपनी इस टारगेट से काफी पीछे शेयर बाजार को जारी सूचना में टाटा मोटर्स ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को बिक्री में गिरावट का अनुमान है इस कारण कमोडिटी प्राइस में तेजी बताया है हालांकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से इसमें तेजी की संभावना है कंजूमर व्हीकल सेगमेंट में कंपनी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही कंपनी को भारी भरकम नुकसान तो हुआ ही है और जून तिमाही में भी कारोबार मंदा रहने का अनुमान जताया गया है
टाटा मोटर्स शेयर कब खरीदे
अगर टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट आती है तो यह निवेशकों के लिए अच्छा मौका है जो निवेशक पहले से पोजीशन बनाए हुए हैं उनके लिए बाजार के जानकारों की सलाह बेहद जरूरी है अगर आप भी टाटा मोटर्स में निवेश करना चाहते हैं एक बार जानकारों की सलाह अवश्य ले
टाटा मोटर शेयर टारगेट प्राइस
रतन टाटा की कंपनी टाटा मोटर्स देश की बड़ी ऑटोमोबाइल्स कंपनियों में शामिल है यह बहुत पुरानी कंपनी है और इसके फंडामेंटल भी काफी अच्छे हैं पुरानी कंपनियों में निवेशक निवेश करने में तनिक भी संकोच नहीं करते अगर कंपनी के शेयर को चार्ट के जरिए टेक्निकल एनालिसिस के लिए देखा जाए तो कंपनी लगातार हायर हाई का रिकॉर्ड बना रही है जल्दी टाटा मोटर्स का शेयर 430 रुपए के उच्चतम के रिकॉर्ड पर ट्रेड करेगा। टाटा मोटर्स शेयर टारगेट प्राइस 430
Stock market subject to risk
शेयर बाजार में ट्रेडिंग या निवेश करने से पहले स्वयं अपने विवेक से निर्णय लें