शेयर बाजार में आने से पहले हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि वह शेयर बाजार से अच्छी कमाई करें और इच्छा भी क्यों ना करें क्योंकि शेयर बाजार पैसा बनाने का एक आकर्षक तरीका है शेयर बाजार में शुरुआती दौर में लोग 1000 रुपए प्रतिदिन बनाने की सोचते हैं लेकिन बिना शेयर बाजार की समझ और जानकारी के वह इसमें सफल नहीं हो पाते हैं आज हम आपको बताएंगे शेयर बाजार से कमाई के विभिन्न तरीके शेयर बाजार की गति विभिन्न कारकों द्वारा नियंत्रित होती है जो देशीय और अंतरराष्ट्रीय भी है
शेयर बाजार से प्रतिदिन ₹1000 रुपए कैसे कमाए
यदि आप वास्तव में शेयर बाजार से ₹1000 रुपए प्रतिदिन कमाना चाहते हैं तो आपको कुछ रणनीतियों पर ध्यान रखना होगा यदि आप शेयर बाजार से प्रतिदिन पैसा बनाना चाहते हैं तो आपको इंट्राडे ट्रेडिंग करने में रुचि रखनी होगी इंट्राडे ट्रेडिंग में आप एक ही दिन में किसी शेयर या इंडेक्स की खरीदारी और बिकवाली करते हैं उसे इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं इसे निवेश के रूप में नहीं खरीदा जाता इसे बाजार की गतिविधियों के अनुसार शेयर के उतार-चढ़ाव पर खरीदा और बेचा जाता है इससे आप प्रतिदिन अच्छा पैसा बना सकते हैं
इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में जानकारी
एक ही दिन में किये जाने वाले ट्रेड(स्टॉक की खरीदी और बिक्री) को इंट्राडे कहते है. यानी सुबह मार्किट खुलने के बाद ख़रीदे हुए स्टॉक को मार्केट बंद होने से पहले बेचना.
इस तरह से कर सकते हैं पोजीशनल ट्रेडिंग से कमाई
पोजीशनल ट्रेडिंग को इसमें किसी शेयर को खरीद कर कुछ हफ्तों से लेकर कुछ महीनों या 1 साल के अंदर बेच दिया जाता है इसे पोजीशनल ट्रेडिंग कहते हैं इसमें लंबे मूवमेंट का फायदा उठाकर प्रॉफिट कमाया जाता है
उदाहरण के लिए मान लीजिए कि abc शेयर्स जिसका प्राइस ₹100 और अपने कंपनी के फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस की मदद से यह जान लिया है कि abc शेयर आने वाले 8 से 10 महीनों में 140 से ₹150 तक जा सकता है और शेयर खरीदकर 10 महीने बाद बेच देते हैं इसे ही पोजीशनल ट्रेडिंग कहते हैं बाजार की महत्वपूर्ण जानकारी के साथ इस तरह आप आप लाभ उठा सकते हैं पोजीशनल ट्रेडिंग में
शेयर बाजार से कमाई करने के नियम क्या है
शेयर बाजार से कमाई करने का पहला नियम शेयर बाजार में आप तभी आए जब आपको शेयर बाजार की छोटी-बड़ी सभी जानकारियों से परिपूर्ण हो क्योंकि शेयर बाजार जोखिम से भरा होता है
1 शेयर बाजार में उच्च मात्रा पर व्यापार करने वाले शेयरों मतलब लार्ज कैप वाले शेयरों पर नजर रखें
2 शेयर बाजार में हमेशा उन शायरों के लिए समय सुनिश्चित करें जिनमें आप ट्रेडिंग करना चाहते हैं दूसरों के विश्लेषण और राय लेने की भी कोशिश करें
3 शेयर बाजार रूपी महाभारत में आप भय और लालच की वजह से पराजित भी हो सकते हैं इसीलिए अपने आपको हमेशा मनोवैज्ञानिक तौर पर मजबूत रखें
4 इंट्राडे के सबसे महत्वपूर्ण पहलू में से एक है स्टॉप लॉस stop-loss एक वह आदेश है जो निवेशकों के नुकसान को सीमित करता है। आप स्टॉप लॉस का प्रयोग करके एक असीमित नुकसान से बच सकते है आपको इस रणनीति का प्रयोग अवश्य करना चाहिए
बिना ₹1 निवेश के शेयर बाजार से कैसे करें कमाई
सामान्य तौर पर लोग शेयर बाजार में ब्रोकर के जरिए ट्रेडिंग या लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं
ब्रोकर के जरिए भी आप बिना निवेश किए मोटी कमाई कर सकते हैं ब्रोकिंग हाउस खोलना सब के बजट में नहीं होता तो आप ब्रोकर के साथ सब ब्रोकर बनकर यानी ब्रोकर की फ्रेंचाइजी लेकर ब्रोकरेज के जरिए अच्छी कमाई की जा सकती है इसमें ब्रोकर आपको आपके द्वारा खुलवाए गए डीमेट अकाउंट में किए गए ट्रेड के बोक्रेज में से जो कमाई होती है उसका कुछ % परसेंट आपको मिलता है इसमें पहले आपको थोड़ी मेहनत तो जरूर करनी पड़ेगी लेकिन आप लंबे समय तक इसमें अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके जरिए आप हर महीने 40 से ₹50000 की कमाई कर सकते हैं