निवेश के लिए बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में साउथ इंडियन बैंक के शेयरों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता भले ही यह शेयर पेनी स्टॉक हो किन्तु कम कीमत के शेयर होने के बावजूद भी इन शेयरों में खरीद बिक्री और होल्डिंग अन्य पेनी स्टॉक की अपेक्षा अधिक की जाती है
South Indian Bank एक विश्वसनीय नाम है निवेशक आंख बंद करके इस बैंक के शेयर में निवेश करते हैं पिछले कई दिनों से साउथ इंडियन बैंक के शेयरों में काफी बढ़त देखी जा रही है इस शेर के के बारे में स्टॉक मार्केट से खबरें आ रही हैं इस शेयर के मूल्य में अभी और वृद्धि हो सकती है शेयर बाजार के जानकारों की माने तो साउथ इंडियन बैंक का शेयर ₹25 से ऊपर तक कुछ ही महीनों में पहुंच सकता है
इस समय South Indian Bank के शेयर का मूल्य ₹18.70 के आसपास है अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ ही महीनों में साउथ इंडियन बैंक के शेयर का मूल्य ₹25 के आसपास पहुंच जाएगा जिस हिसाब से इस बैंक के शेयर में रिकवरी देखी जा रही है इससे ऐसा लग रहा है कि इस बैंक के शेयर में जबरदस्त उछाल आने वाला है
South Indian Bank के शेयर पर एक नज़र
पिछले 6 महीनों में इस शेयर में ₹11 की रिकवरी की है 5 jul 2022 को इस शेयर की कीमत रू 7.95 थी जो अब बढ़कर रू 18.90 हो गई है और अभी इस शेयर में बढ़त जारी है यदि बैंक के फंडामेंटल पर नजर डालें तो अन्य बैंकिंग शेयरों की तरह कोविड-19 की वजह से गिरावट देखने को मिली थी जो अब रिकवर होकर मजबूत स्थिति में है और स्टॉक मार्केट से भी साउथ इंडियन बैंक के लिए पॉजिटिव खबरें आ रही है इसलिए अभी भी इस बैंकिग शेयर में निवेश करने का सही समय है ₹25 टारगेट के लिए साउथ इंडियन बैंक के शेयरों में निवेश किया जा सकता है जो अगले कुछ ही महीनों में आसानी से हासिल हो सकता है
South Indian Bank ltd. के बारे में जानकारी
South Indian Bank ( SIB) यह प्राइवेट सेक्टर की प्रमुख बैंकों में से एक है इस बैंक का मुख्यालय केरल में है दक्षिण भारत में यह बैंक काफी लोकप्रिय है इस बैंक की 871 शाखाएं और चार सर्विस शाखाएं हैं साउथ इंडियन बैंक के 53 विस्तार काउंटर और 20 क्षेत्रीय कार्यालय पूरे भारतवर्ष में स्थित हैं इस बैंक ने लगभग 1500 से अधिक एटीएम मशीनें और 91 नगद जमा मशीनें पूरे भारतवर्ष में स्थापित की हैं
South Indian Bank share news
मौजूदा समय में साउथ इंडियन बैंक के बारे में स्टॉक मार्केट में पॉजिटिव खबरें हैं पिछले 1 महीने से इस शेयर में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिल रही है मार्केट में कई बार ऐसा देखा गया है कि बैंकिंग सेक्टर में दबाव के चलते बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिली किंतु साउथ इंडियन बैंक के शेयर मजबूत स्थिति में दिखे
South Indian Bank share price ₹11
52 week high ₹21.70
52 week low ₹7.25
South Indian Bank share price target ₹25