इस समय शेयर बाजार में NTPC, RVNL और WIPRO के शेयरों में कमाई का अच्छा मौका हैं मौजूदा समय में यदि इन 3 शेयरों में शॉर्ट टर्म लिए निवेश किया जाए तो आगे अच्छी खासी कमाई हो सकती है क्योंकि एनटीपीसी और आरबीएनएल भारत सरकार का एक उपक्रम है दोनों कंपनियों में एक तिहाई हिस्सेदारी सरकार के पास है इसलिए ये भरोसेमंद शेयर है लोग इन शेयरों पर भरोसा करते हैं. इन शेयरों में अचानक से होने वाली गिरावट ना के बराबर होती है. इन 3 शेयरों में निवेश करने का यह सही समय है.
शानदार कमाई वाले शेयर
1 NTPC
2 RVNL
3 WIPRO LTD
शानदार कमाई वाले शेयर
1 NTPC
2 RVNL
3 WIPRO LTD
यदि इन शेयरों में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश किया जाए तो इनकी कैटेगरी के अन्य शेयरों के मुकाबले यह शेयर अच्छी कमाई करा सकते हैं यदि दिसंबर 2020 से मार्च 2021 के लिए इन शेयरों को होल्ड किया जाए तो निवेशकों को अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है उपरोक्त 3 शेयर मौजूदा समय में कमाई कराने वाले बेहतरीन शेयरों में से एक हैं.
शेयर का सही चुनाव ही आपके नफा नुकसान को तय करता है इसलिए जिस कैटेगरी के शेयर आप खरीदने जा रहे हैं उस केटेगरी के बेहतर शेयरों पर नजर रखें और दमदार शेयरों का ही चुनाव करें.
आइए नजर डालते हैं कमाई कराने वाले इन 3 शेयरों की विस्तृत जानकारी पर
1. NTPC विद्युत उत्पादन की इस कंपनी की स्थापना 7 नवंबर 1975 में हुई थी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनियों में से एनटीपीसी का 400 वां स्थान है यह आंकड़े 2016 के इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है एनटीपीसी में भारत सरकार की साझेदारी 51.02% इस कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या 19918 है (अनुमान ) भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी के शेयरों पर लोगों का भरोसा आज भी कायम है एक मजबूत पोर्टफोलियो में ऐसे शेयरों का होना बहुत जरूरी है इसलिए एनटीपीसी के शेयरों में निवेश करने का यह सही समय है यदि निफ्टी और सेंसेक्स में मजबूती बनी रही तो अगले वर्ष 2021 में यह शेयर के आसपास पहुंच सकता है.
2. RVNL केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी का पंजीकरण 24 जनवरी 2003 को हुआ था रेल विकास निगम लिमिटेड इस कंपनी के शेयरों में कमाई के चांस 100 % है
यदि आप मौजूदा दर पर इस शेयर को होल्ड करते हैं तो अगले 6 महीने के अंदर इस शेयर का प्राइस क्या आस-पास हो सकता है क्योंकि इस कंपनी की हिसेदारी 87. 84 % सरकार के पास है और जब-जब सरकारी कंपनियों में मजबूती आई है तब RVNL में मजबूती अवश्य दिखी है यदि इस शेयर निवेशक निवेश करें तो निवेशकों को अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है.
रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी सीधे रेलवे से जुड़ी हुई और रेलवे भारत देश की जीवन रेखा है इसलिए इस कंपनी के शेयरों में आंख बंद करके निवेश किया जा सकता है.
3. WIPRO LTD आईटी कंपनी है भारत में आईटी कंपनी में विप्रो का तीसरा स्थान इस कंपनी की वार्षिक आय 600 अरब रुपए है यदि विप्रो कंपनी के मुनाफे की बात करें तो इस कंपनी का मुनाफा 70 अरब रुपए प्रति वर्ष है
विप्रो लिमिटेड कंपनी सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की एक मजबूत कंपनी है इसका मुख्यालय बेंगलुरु में यदि इस कंपनी के शेयरों में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश किया जाए तो आगे चलकर कमाई के मौके बने रहेंगे मौजूदा समय में अगर इन स्तर से शेयर होल्ड किया जाए तो अगले 6 महीने के अंदर अनुमानित इस शेयर का प्राइस 455 .00 रुपए हो जाएगा.
1 RELIANCE
2 BAJFINANCE
3 BHARTIARTL
4 HDFCBANK
5 ICICI BANK