NPS spension scheme change |
नेशनल पेंशन सिस्टम एनपीएस पेंशन कम सह निवेश योजना pension kam nivesh Yojana के अंतर्गत वर्ष 2004 के बाद भर्ती हुए सभी सरकारी कर्मचारियों को इस योजना का लाभ मिलता है रक्षा क्षेत्र को छोड़कर अन्य सभी को इस स्कीम के दायरे में लाया गया है
इस योजना के अंतर्गत कर्मचारी के एनपीएस अकाउंट में जमा रुपया कम से कम तीन अलग-अलग पेंशन स्कीमों में निवेश किया जाता है अधिकतर इन तीन पेंशन स्कीमों में सभी सरकारी कर्मचारियों का पैसा निवेश किया गया है
1एसबीआई पेंशन फंड स्कीम
2 एल आई सी पेंशन फंड स्कीम
3 यूटीआई रिटायरमेंट सलूशन पेंशन फंड स्कीम
इन तीनों पेंशन फंड स्कीमों में सरकारी कर्मचारियों का पैसा निवेश किया जाता है यदि निवेशक चाहे तो उपरोक्त स्कीमों को चेंज करके सुझाई गई दूसरी मनपसंद पेंशन फंड स्कीम में निवेश कर सकता है किंतु pension fund scheme को चेंज करने की कुछ शर्ते होती है कर्मचारी अपने एनपीएस अकाउंट में जाकर लॉगइन करके आसानी से पेंशन फंड स्कीम बदल सकता है कर्मचारी पेंशन फंड स्कीम सिर्फ दो बार ही बदल सकता है यह सभी सुविधाएं ऑनलाइन रहती है इसके लिए आपको किसी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे कर्मचारी पेंशन फंड स्कीम बदलने के लिए आपको आपके एनपीएस अकाउंट में मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट करना होगा क्योंकि ओटीपी के माध्यम से आप पेंशन फंड स्कीम को बदल सकते हैं
एनपीएस अकाउंट में TIER I और TIER II क्या होता है
एनपीएस के अकाउंट में टायर वन अकाउंट शासन की तरफ से कंट्रोल किया जाता है TIER I में जमा पूंजी को निकालने के लिए संबंधित विभाग की सहमति की आवश्यकता होती है
और TIER II अकाउंट में कोई भी निवेशक दूसरी पेंशन फंड स्कीम का लाभ ले सकता है और टायर टू अकाउंट में जमा पैसे निकालने के लिए निवेशक को किसी की अनुमति की जरूरत नहीं होती है
NPS के माध्यम से मिलने वाली पेंशन एनपीएस अकाउंट में जमा रुपए के अनुसार तय की जाती हैं अकाउंट होल्डर की सर्विस यदि लंबी अवधि की है तो पेंशन भी ज्यादा मिलेगी और यदि अकाउंट होल्डर की सर्विस ज्यादा दिन की नहीं है तो यह पेंशन नाम मात्र की हो सकती है जबकि पुरानी पेंशन ऐसा नहीं था
Pension fund scheme कैसे बदलें
एनपीएस में पेंशन फंड स्कीम बदलने के लिए आपको एनपीएस अकाउंट में लॉग इन करना होगा और मेलोबार में जाकर चेंज स्कीम को क्लिक करें टायर 1 सेलेक्ट करें दर्शाई गई दूसरी स्कीमों को सेलेक्ट करें सबमिट कर दें ओटीपी डाल कर एनपीएस में पेंशन फंड स्कीम बदलने की अनुमति दें
दिए गए acknowledge number से आप एनपीएस फंड स्कीम बदलने के संबंधित सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं