हेजिंग का अर्थ what is hedging in stock market
अगर आपको लगता है की स्टॉक मार्केट पिछले कुछ दिनो में कुछ ज्यादा बढ़ गया है , और आपको लगता है की अब मार्केट शायद थोड़ा गिरेगा । उसके बेसिस पर आप मार्केट को शॉर्ट कर सकते हो और अगर आपका प्रिडिक्शन सही बैठता है , तो उस पोजिशन में आपको बहुत अच्छा प्रॉफिट हो सकता है ।
हेजिंग का बेसिक अर्थ
हेजिंग का बेसिक मतलब आपके पोर्टफोलियो के अगेंस्ट एक इंश्योरेंस की तरह होता है , कहा पर अगर स्टॉक मार्केट नीचे आता है तो आपकी हेज पोजिशन मे आपको प्रॉफिट होता है । और आपके पोर्टफोलियो के लॉस को रिकवर कर देगा और अगर आपका प्रिडिक्शन गलत साबित होती है , तो आपको आपके हेज पोजिशन पर नुकसान भी उठाना पड़ सकता है ।
हेजिंग कैसे की जाती है ?
अगर आपका पोर्टफोलियो बड़ा है तो आपको हेजिंग जरूर करना चाहिए , हेजिंग की जाती है ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट को इस्तेमाल करके , जहा पर हम ऑप्शन का कॉन्ट्रैक्ट लेकर हेज कर सकते है ऑप्शन दो तरीके के होते है 1 - Call Option 2 - Put Option
बुल्स के पसंदीदा ऑप्शन है CALL
और बीयर्स के पसंदिया ऑप्शन है PUT
हेजिंग कैसे की जाती है ? अगर आप CALL ऑप्शन को खरीद रहे हैं तो इसका मतलब आप ये प्रेडिक्ट कर रहे हो की मार्केट ऊपर जायेगा , और मार्केट ऊपर जाने पर आपको आपके call ऑप्शन पर प्रॉफिट देखने मिलेगा । और अगर आप PUT ऑप्शन खरीद कर रहे हो तो इसका अर्थ है कि आपको लगता है मार्केट नीचे आएगा । और अगर मार्केट नीचे आएगा तो आपको आपके पुट ऑप्शन में आपको प्रॉफिट देखने मिलेगा। ऐसे ही आप दोनों कॉन्ट्रैक्ट को खरीद कर पोजिशन हेज कर सकते है।