Fundamental analysis |
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसका Fundamental analysis जरूर करना चाहिए । इसी का ही एक हिस्सा मार्केट कैप भी होता है जिसे मार्केट कैपेटिलाइजेशन भी कहते है अब बात यह आती है की मार्केट कैप क्या होता है ? फंडा मेंटल क्या होता हैं
मार्केट कैप - कम्पनी की कुल वैल्यू मार्केट कैप कहलाती है अर्थात किसी भी कम्पनी को खरीदने के लिए जो अमाउंट देना पड़ेगा वह उसके मार्केट कैप के बराबर होगा ।
शेयर बाजार में लार्ज, मिड और स्मॉल कैप क्या होता है |
कैलकुलेट करने का फॉर्मूला : -
कुल शेयर की संख्या * एक शेयर की प्राइस मान लो कि कम्पनी ABC के शेयर की प्राइस 100 और कुल शेयर की संख्या 1000 है तो उसका - 100X1000 = 100000 होगा -
Large Cap- वह कंपनी जिसका मार्केट कैप 50 हजार से अधिक होता है उसे लार्ज कैप कम्पनी कहा जाता है । उदाहरण : - रिलायंस , टाटा मोटर्स
Mid cap - वह कम्पनी जिसका मार्केट कैप 50 - हजार करोड़ से कम होता है उसे मिड कैप कम्पनी कहा जाता है । उदा . टाटा कम्युनिकेशन Ltd.
Small cap - वह कम्पनी जिसका मार्केट कैप 5 हजार करोड़ से कम होता है उसे स्मॉल कैप कम्पनी कहा जाता है । उदाहरण . trident
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए 5 टिप्स
1- सब लालची हो जाएं तो डरो , जब सब डरें तो लालची हो जाओ इसका मतलब है जब सब लोग ज्यादा मात्रा में मार्केट में निवेश कर रहे होते है मार्केट बुल रन में होता इस समय निवेश ना करें और जब सब लोग बेच रहे तब आप निवेश करें
2 - भले ही सॉक्स हों या स्टॉक्स , क्वालिटी खरीदें , जब उनके दाम कम हों वॉरेन बफे सिर्फ क्वालिटी स्टॉक्स ही खरीदने में भरोसा करते हैं , क्योंकि उनका मानना है कि क्वालिटी चाहिए तो दाम चुकाना होगा । साथ ही क्वालिटी स्टॉक्स से शानदार रिटर्न मिलता है ।
3 - मौका अचानक ही आता है , तो हमेशा उसे लपकने के लिए तैयार रहें वॉरेन बफे का मानना है कि जब मौका मिले तो उसे छोड़ना नहीं चाहिए । कोरोना काल में जब शेयरों में तगड़ी गिरावट आई तो दरअसल वह उन लोगों के लिए शानदार मौका था , जिन्हें बाजार की अच्छी परख थी । इस दौरान बहुत सारे शेयरों ने अपना ऑल टाइम लो का स्तर छू लिया था , लेकिन जिन्होंने अचानक आए इस मौके को समझा और निवेश किया , उनके पैसे देखते ही देखते कई गुने हो गए |
4- धैर्य रखें , तभी असली मुनाफा कमा सकते हैं ' अगर शेयर बाजार को देखें तो जो लोग सब्र कर के बैठते हैं , उन्हें शेयर बाजार में फायदा होता ही है ।
5 - अगर आप निवेश नहीं कर रहे हैं तो आप गलती कर रहे हैं वॉरेन बफे कहते हैं कि समय के साथ - साथ चीजों की कीमत बढ़ती जाती है । महंगाई भी लगातार बढ़ रही है । ऐसे में आज आप कुछ पैसों में जो चीज खरीद सकते हैं , कुछ साल बाद वही चीज उतने ही पैसों में नहीं खरीद सकते हैं । ऐसे में निवेश करना जरूरी है , ताकि आप कम से कम उस महंगाई को मात दे सकें । कोरोना काल में तो निवेश करने वालों ने खूब पैसा कमाया है । साथ ही निवेश करने वाले जिन लोगों ने सब्र रखा है , उन्हें तगड़ा मुनाफा हुआ है ।