Indian Railway Recruitment 2021 |
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिवीजन में (Indian Railway Recruitment 2021) लिए रेलवे भर्ती सेल, उत्तर रेलवे ने प्रैक्टिशनर के पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (Indian Railway Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए जानकारी निम्नलिखित है।
सूची के अनुसार कर्मचारी कल्याण निधि ( मुरादाबाद मंडल) उ.रे के मुरादाबाद मंडल में संविदा के आधार पर ( संशकालिक मानदेश आधारित ) अनारक्षित आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक व्यवसाई चिकित्सकों को लगाया जाना जिसमें अ.जा. / अ.ज.जा.पिछडा वर्ग के आवेदक भी आवेदन कर सकेगे
जानिए पदों की संख्या किस पद पर निकली भर्ती
पदों की संख्या- 2 एक आयुर्वेदिक एक होम्योपैथिक
( 2 ) मानदेय- 22500/- प्रतिमाह।
चार घंटे प्रतिदिन ( 01:00 बजे से 05:00 बजे तक ) काम
1- चिकित्सक को मंडल कर्मचारी कल्याण निधि समिति द्वारा लगाया जाएगा एवं उन्हें रेल कर्मी नहीं माना जाएगा | उन्हें मात्र एक वर्ष के लिए अस्थायी रूप से ही लगाया जाएगा ।
2- उपरोक्त चिकित्सक को मात्र एक वर्ष के लिए संविदा के आधार पर लगाया जाएगा । कार्य संतोष जनक पाए जाने पर यह अवधि 63 वर्ष की उम्र तक ही बढ़ायी जा सकती है ।
3- कार्य घंटो में वह रेल के अलावा किसी प्राइवेट मरीज को नहीं देख सकेंगे ना ही निकित्सालय परिसर से बाहर अन्न्याय जा सकेंगे बाहर जाने हेतु सक्षम प्राधिकारी की अनुमति लेना नितांत आवश्यक होगा ।
4- सोमवार से शनिवार तक उन्हें उ.रे. चिकित्सालय मुरादाबाद में ही 01:00 बजे से 05:00 बज तक सेवाए अर्पित करनी होगी ।
5- उन्हें यमानुपात आधार पर 08 ( आठ ) दिनों की आकस्मिक छुट्टी की अनुमति होगी और किसी अन्य प्रकार की छुट्टी स्वीकार्य नहीं होगी।
6- उपरोक्त पदों पर भवन मौखिक परीक्षा ( Viva - Voca ) के आधार पर होगा ।
जाने Eligibility criteria:-
बी.एम.एस आयुर्वेद डाक्टर के लिए
1. आवेदक के पास इंडियन medicine सेंट्रल एक्ट 1970 की धारा 48 के तहत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय राज्य विधिक बोर्ड काउंसिन / फैकल्टी का चार वर्षीय डिग्री / डिप्लोमा होना अनिवार्य होगा ।
2- सेंट्रल रजिस्टर आफ इंडियन मेडिसिन एवं स्टेट रजिस्टर आफ इंडियन मेडिसिन में नामांकन होना चाहिए।
बी.एच .एम.एस होम्योपैय डाक्टर के लिए
1- आवेदनकर्ता के पास इंडियन मेडिसिन सेंट्रल एक्ट 1970 की धरा 48 के तहत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय राज्य विधिक बोर्ड काउंसलिंग फैकल्टी BMS .की डिग्री ( होम्योपैथी ) DHM/ DHS/DMS होम्योपैथी / BMBS / 04 वर्षीय MHMS या GSMS की डिग्री होनी चाहिए
2- सेंट्रल रजिस्टर आर इंडियन मेडिसिन एवं स्टेट रजिस्टर आफ इंडियन मेडिसिन में नामांकन होना चाहिए।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन अध्यक्ष / डी.एस.बी.एस.सी. और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय , मुरादाबाद को संलग्न प्रारूप कर जमा करे | अपने आवेदन के साथ किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा विधिवत सत्यापित अपने दावे के समर्थन में प्रमाण पत्रों की फोटो स्टेट कापिया संलग्न करें।
प्राप्ति की अंतिम तिथि 12.10.2021 है
किसी टी.ए / डी.ए . की अनुमति नहीं होगी।
अधिक सूचना का विवरण , आवेदन फॉर्म और आवशयक निर्देश www.nr.indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है ।