SBI car loan scheme
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस फेस्टिव सीजन में आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है क्योंकि अगर आप एक ड्रीम कार के बारे में सोच रहे हैं और आपके पास प्रोसेसिंग फीस के साथ इंटरेस्ट रेट चुकाने के पैसे कम है तो एसबीआई कि इस ऑफर के बारे में जान लीजिए दरअसल स्टेट बैंक कार लोन कम इंटरेस्ट रेट पर दे रहा है इस ऑफर की खास बात यह है कि इस लोन की प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी स्टेट बैंक कल ही एक ऑफर शुरू किया था जिस में आप कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको 10% का डिस्काउंट मिल रहा है तो फिर बिना किसी देरी के बताते हैं आपको कि कैसे आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार लोन ले सकते हैं और इस ऑफर की खासियत क्या है
Sbi car loan scheme |
SBI का ऑफर
अभी फिलहाल एसबीआई कार लोन 7.75% की ब्याज दर पर मिल रहा है लेकिन अगर आप इससे yono ऐप के जरिए लेते हैं तो आपको 0.50% की अतिरिक्त छूट मिलेगी यानी आपको अब इंटरेस्ट रेट 7.25% हो जाएगा।
दूसरे बैंकों की ब्याज दर को देखें तो
पंजाब नेशनल बैंक 7.05%
आईडीबीआई बैंक 7.40%
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7.40%
आईसीआईसीआई बैंक 7.90
एक्सिस बैंक 7.45%
के दर से कार्ड लोन दे रहे हैं इस सफर के जरिए आप कई फायदे उठा सकते हैं मसलन इसमें कम ब्याज दर और EMI है 0 प्रोसेसिंग फीस ऑन रोड कीमत में रजिस्ट्रेशन और बीमा शामिल है साथ ही ऑन रोड कीमत पर 90% तक फाइनेंस उपलब्ध है इसके अलावा No एडवांस आईएमआई भी इसमें सुविधा दी जा रही है यह तो कुछ फायदे जो आपको इस सफर में मिलेंगे अब बताते आपको की कैसे आप एसबीआई कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे करें SBI में Car लोन अप्लाई
आपके पास दो ऑप्शन है अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन और yono एसबीआई एप के जरिए अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए onlineapply.sbi.co.in/personal-banking लिंक पर क्लिक करें इसके बाद अपनी डिटेल दें डिटेल देने के बाद इसे वेरीफाई करें बैंक आपकी पास्ट हिस्ट्री चेक करेगा अगर सब कुछ ठीक रहता है तो आपको लोन की कोटेशन मिल जाएगी यह तो वह ऑनलाइन प्रोसेस।
योनो एप से कैसे करें अप्लाई
आफ जानिए yono.sbi ऐप के जरिए कैसे आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं सबसे पहले अपने योनो अकाउंट में लॉगिन करें इसके बाद होमपेज के मेन्यू पर जाएं वहां पर आपको कार लोन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर सेलेक्ट करें एलिजिबिलिटी देखने डिटेल्स देखकर वेरीफाई करें जिसके बाद बैंक आपको एलिजिबिलिटी अमाउंट बता देगा इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें यह सभी प्रोसेस के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें इसके बाद सभी डिटेल्स वेरीफाई बैंक करेगा और आपको लोन का अमाउंट सैनसन कर दिया जाएगा
तो फिर देर किस बात की इस समय वैसे भी देशभर में फेस्टिव सीजन चल रहा है हर तरफ ऑफर और डिस्काउंट की बारिश हो रही है ऐसे में बैंक भी अपने को पीछे नहीं रखना चाहती तो आप भी मौके का फायदा उठाइए और कार खरीदने के अपने सपने को पूरा कीजिए