Stock market news |
दोस्तों आज हम चर्चा करेंगे ब्रेकआउट स्तर के पास कारोबार करने वाली TOP 5 कंपनियो की भारतीय शेयर बाजार अपने ऑल टाइम है हाई स्तर पर Trade कर रहा है लेकिन ग्लोबल संकेतों के दबाव की वजह से भारतीय शेयर बाजार में रिजेक्शन देखने को मिल रहा है। ऐसे में हम बात करेंगे उन मजबूत कंपनियों की जो पिछले ट्रेडिंग दिवस में अपने ब्रेकआउट स्तर के आसपास कारोबार कर रही है। अगर इन कंपनियों ने 2 अगस्त को अपने ब्रेकआउट स्तर को पार करके उस स्तर पर प्राइस रुकता है तो यहां से हमें बेहतरीन तेजी देखने को मिलेगी।
बात करते हैं उन शेयरों की जो हमने इस सूची में रखें है यह उन शेयरों की सूची है जो अपनी BRACK OUT LEVEL के आसपास कारोबार कर रहे है प्रमुख स्तर से आगे बढ़ने से अल्पावधि में नई गति मिलने की संभावना है।
Godrej properties SHARE |
1 Godrej properties
गोदरेज प्रॉपर्टी अपने कंपटीशन की कंपनियों में से एक दिग्गज कंपनी है। Godrej properties
गोदरेज प्रॉपर्टीज, गोदरेज प्रोजेक्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड , कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने वागीश्वरी लैंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की 20 % जारी और चुकता शेयर पूंजी का अधिग्रहण किया है । साथ ही बीते साल में कंपनी ने 84% का रिटर्न भी दिया है। इस समय इस कंपनी का शेयर 1602.35 पर Trade कर रहा है
और इसका ब्रेकआउट स्तर 1624 रुपए है अगर इस स्तर को ब्रेक करके प्राइस पर सस्टेंन करती है तो बेहतर मुनाफे के लिए आप इंट्राडे या पोजिशनल ट्रेड इस शेयर में कर सकते हैं।
Marico Ltd share |
2 Marico Ltd
बात करें यदि फूड कंपनियों की तो बहुत सारी कंपनियों के नाम आते हैं जिसमें मारीको, ब्रिटानिया, आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियां हैं यह रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली खाने पीने वाली चीजें बनाती हैं। अगर बात करें मारीको के शेयर प्राइस की तो इस समय इसका करंट प्राइस 546.70 रुपए हैं और इसका ब्रेकआउट स्तर ₹552 है अगर इस स्तर पर प्राइस सस्टेंन करता है तो इसमें फ्रेस खरीदारी देखने को मिलेगी आप इसमें इंट्राडे या पोजीशनल ट्रेडिंग कर सकते हैं।
3 Arti industries
आरती इंडस्टरीज का शेयर अभी ₹938.00 के आसपास कारोबार कर रहा है और इसका ब्रेकआउट स्तर ₹942 रुपए है इस स्तर के ऊपर इसमें फ्रेस खरीदारी देखने को मिल सकती है इसमें भी आप इस स्तर के ऊपर इंट्राडे या पोजीशनल ट्रेडिंग कर सकते हैं।
Deepak Nitrite share |
4 Deepak Nitrite
Deepak निटराइट का शेयर प्राइस इस समय ₹2039 के आसपास कारोबार कर रहा है इसका BRACK OUT LEVEL ₹2050 है यदि इस स्तर पर प्राइस रुकता है तो इसमें फ्रेश बाइंग देखने को मिलेगी इस लिए आप यहां पर इंट्राडे या पोजीशनल ट्रेडिंग कर सकते हैं क्योंकि यह शेयर अपने कई दिनों के प्रमुख स्तर को ब्रेक करने कि कोशिश कर रहा है।
5 Carborundum Universal Limited
Carborundum Universal का शेयर ₹672.95 के आसपास कारोबार कर रहा है इसका ब्रेकआउट स्तर ₹698 अगर इस स्तर को ब्रेक करके प्राइस यहां पर रूकती है तो इस शेयर में नई खरीदारी देखने को मिलेगी जिससे कि आप भी यहां पर इंट्राडे या पोजीशनल ट्रेडिंग कर सकते हैं।
👉 यह एनालिसिस केवल कुछ दिनों के ट्रेडिंग सेशन के लिए ही उपयोगी है।
बाजार में कोई भी सौदा करने से पहले स्वयं अपने विवेक से निर्णय लें stock Market Subject to Risk.