भारतीय शेयर बाजार अपने ऑल टाइम हाई स्तर को छू रहा है और निवेशको को बंपर कमाई भी हो रही है इस वक्त सेंसेक्स अपने ऐतिहासिक स्तर पर है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सेंसेक्स 200000 के स्तर को छू सकता है मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक अगले 10 साल में सेंसेक्स 200000 अंक के स्तर को छू सकता है यानी आज के आधार पर सेंसेक्स में सालाना 15000 पॉइंट्स की बढ़ोतरी होगी कई ब्रोकरेज हाउस का यह भी कहना है कि इस साल दिसंबर तक सेंसेक्स 61 हजार के स्तर को छू सकता है।
जानिए सेंसेक्स में क्यों हो रही है तेजी?
ऐसा इसलिए क्योंकि और Corporates के फायदे बढ़ रहे हैं और भारत की दशा सुधारने के कगार पर है इससे इकोनॉमी को रफ्तार मिलेगी। मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि तमाम चुनौतियों के बावजूद बाजार में बढ़त रहेगी कोरोना के 1 साल में भी भारतीय बाजार ने नए रिकॉर्ड बनाए है। 1 साल में बाजार दोगुना हो गया है आगे भी ऐसी बढ़त देखी जा सकती है मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक इस वक्त देश के निवेशकों के पास कमाई के भरपूर मौके हैं। और निवेशक इन मौकों का फायदा भी उठा रहे हैं
Corporates की कमाई की सालाना दर से 15% के आधार पर बढ़ेगी ऐसे में निवेशकों को छोटी अवधि में कोरोना का असर जरूर दिखेगा लेकिन लंबी अवधि निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित होगी। कुछ सेक्टर में K सेप रिकवरी जबकि कुछ सेक्टर में तेजी से रिकवरी आएगी। यानी छोटी अवधि में बाजार में जरूर थोड़ी मुनाफावसूली आ जाए लेकिन लंबी अवधि में निवेशकों का मोटा मुनाफा होगा। ऐसे में निवेशक भी बाजार में खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं बाजार में निवेशक हर गिरावट पर खरीदारी कर रहे डीआईआई और एफआईआई का डाटा देखें तो रोजाना बाजार में खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में अगर आप बाजार में रिकवरी के समय निवेश करते हैं तो आप के फायदे के चांस बहुत अधिक बढ़ जाते हैं।
शेयर बाजार के नतीजे क्या है?
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार तेजी के कई रिकॉर्ड बनाए। सेंसेक्स ने 52641 और निफ्टी 15835 all time high के स्तर को छुआ. सेंसेक्स 174 और निफ्टी 61 अंक की बढ़त के साथ बंद हुए. बाजार को अपने ऑल टाइम high स्तर के आसपास चढ़ाने में. IT, मेटल शेयरों और रिलायंस का बड़ा हाथ रहा विदेशी बाजारों में बढ़त का फायदा भी भारतीय बाजार को मिला देखा जाए तो कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार में आईटी और मेटल शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है इसीलिए निवेशक भी इसमें पैसा लगाने से नहीं चूक रहे हैं और बाजार को ऊंचाइयों पर ला रहे हैं ऐसे में निवेशक भी बाजार से मोटा मुनाफा कमा रहे हैं.
हफ्ते के आखिरी दिन कारोबार में प्रदर्शन दिखाने वाले शेयर
बाजार में तेजी वाले शेयर कौन से हैं
सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में
- TATA STEEL
- COAL INDIA
- JSW STEEL
- DR. REDDYS LAB
- HINDALCO
बाजार में गिरावट वाले शेयर कौन से हैं
गिरने वाले शेयरों में
- LARSEN
- HDFC LIFE
- SBI LIFE
- DIVIS LAB
- INDUSIND BANK
बाजार में तेजी के 5 महत्वपूर्ण कारण
भारतीय शेयर बाजार में इस वक्त जो trend देखा जा रहा है उसके मुताबिक हर गिरावट पर निवेशक खरीदारी कर रहे हैं. इसका मतलब हुआ कि लंबी अवधि में बाजार नई ऊंचाइयों पर जा सकता है। बाजार में तेजी की इस वक्त 5 बड़ी वजह है
1 कोरोना के मामलों में तेज गिरावट
2 कोरोना पाबंदियों का धीरे-धीरे हटना
3 छोटे निवेशकों की संख्या में तेज बढ़ोतरी
4 इकॉनमी में तेज रिकवरी की उम्मीद
5 टीकाकरण की रफ्तार का तेज होना
इस वक्त इन 5 कारणों से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है वैसे भी लंबी अवधि के बाजार में कभी भी निवेश किया जा सकता है इसलिए अगर आप बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो लंबी अवधि के लिए धीरे-धीरे पैसा लगाते रहे ऐसा करने से नुकसान नहीं होगा। और लंबी अवधि में पैसा लगाने से आपको शेयर बोनस डिविडेंड स्पिल्ड शेयर जैसे कंपनियों के निर्णय से भी मोटा मुनाफा होगा। THANKYOU